अब दिल्ली के प्रतिष्ठित थिएटर मंच पर इतिहास एक बार फिर जीवंत हो उठा है, जहां नाटक नहीं, बल्कि एक भव्य एहसास से लोगों को रूबरू करवाया जाएगा-Mughal-E-Azam: The Musical। इसका आखिरी सीजन राजधानी में शुरू हो चुका है। पहले दिन पर इसने दर्शकों पर अपना जादू बिखेरा। पहले ही दिन मंच की भव्यता, संवादों की गूंज और क्लासिक धुनों ने हर किसी को मोह लिया।
थिएटर प्रेमियों की उमड़ी भारी भीड़ इस बात का प्रमाण थी कि यह नाटक सिर्फ एक प्रस्तुति नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक अनुभव है। खास बात यह रही कि देश की प्रतिष्ठित हस्ती सुधा मूर्ति भी इस शानदार शो का हिस्सा बनीं, जिससे इसकी भव्यता और भी बढ़ गई। अगर आप भी इस प्ले को देखना चाहते हैं, तो इससे जुड़े सभी डिटेल्स इस लेख में जानें।
एक शानदार शुरुआत
View this post on Instagram
दिल्ली के प्रतिष्ठित थिएटर में Mughal-E-Azam: The Musical के ग्रैंड फिनाले सीजन की शुरुआत बेहद उत्साहजनक रही। पहले दिन ही हजारों दर्शकों ने इस भव्य प्ले को देखने के लिए टिकट बुक किए। मंच पर जब अनारकली और सलीम की प्रेम कहानी जीवंत हुई, तो दर्शक भावविभोर हो गए। नाटक के सेट, लाइव म्यूजिक, क्लासिकल डांस और कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस ने सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
इसे भी पढ़ें: 16 साल में पूरी हुई मुगल-ए-आजम की शूटिंग, फिल्म से जुड़े कुछ ऐसे ही अन्य रोचक तथ्य जानें
मुगल-ए-आजम: द म्यूजिकल के बारे में
Mughal-E-Azam: The Musical के. आसिफ की कालजयी फिल्म मुगल-ए-आजम (1960) का स्टेज अडैप्टेशन है। 2016 में इसके प्रीमियर के बाद से यह म्यूजिकल 8 देशों में 275 से अधिक प्रस्तुतियों के साथ सफलता की नई ऊंचाइयों को छू चुका है।
इस भव्य नाटक में 150 से अधिक कलाकार और क्रू मेंबर्स शामिल हैं। मंच को 250 से अधिक लाइट्स से सजाया गया है और 550 से अधिक शानदार कॉस्ट्यूम्स का इस्तेमाल किया गया है। नाटक का निर्देशन फिरोज अब्बास खान ने किया है, जबकि इसे शापूरजी पालोनजी एंड कंपनी प्रा. लि. ने बनाया।
आपको बता दें कि यह भारत का पहला ब्रॉडवे-स्टाइल म्यूजिकल प्ले है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। मंच पर कलाकारों द्वारा गाए गए लाइव गाने इस शो को और भी खास बनाते हैं।
बड़े पुरस्कारों से किया जा चुका है सम्मानित-
2017 में इसे 'बेस्ट प्ले', 'बेस्ट डायरेक्टर', 'बेस्ट ओरिजिनल कोरियोग्राफी', 'बेस्ट ओरिजिनल कॉस्टयूम डिजाइन' सहित सात अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।
टिकट और शो टाइमिंग्स-
View this post on Instagram
अगर आप इस ग्रैंड म्यूजिकल का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो जल्दी से अपनी टिकट बुक कर लें।
वेन्यू: जवाहर लाल नेहरू इंडोर वेटलिफ्टिंग ऑडिटोरियम, प्रगति विहार, नई दिल्ली
तारीख और समय: 13 फरवरी से 23 फरवरी 2025 तक, दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक
कीमत: 1000 रुपये से शुरू
टिकट बुकिंग: टिकट बुक करने के लिए आप मुगल-ए-आजम की ऑफिशियल वेबसाइट या प्रमुख ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म पर जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: 'मुगल-ए-आजम' फिल्म के एक सीन के लिए मधुबाला को ऐसे बनाया गया था पत्थर की मूर्ति
क्यों देखें यह म्यूजिकल?
अगर आप भारतीय इतिहास, संस्कृति, संगीत और थिएटर प्रेमी हैं, तो Mughal-E-Azam: The Musical आपके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा। इसके भव्य सेट, क्लासिकल डांस, लाइव म्यूजिक और कालजयी कहानी आपको उस गोल्डन एरा की याद दिलाएगी।
तो देर किस बात की? दिल्ली में इस शानदार प्ले का आखिरी सीजन चल रहा है। अपनी टिकट अभी बुक करें और इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनें! हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आएगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Mughal-e-azam
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों