herzindagi
image

Mughal-E-Azam: दिल्ली में 'मुगल-ए-आजम' के आखिरी सीजन का हो गया आगाज... इस लेजेंडरी प्ले को आप भी देखें, जानें टाइमिंग और टिकट से जुड़ी डिटेल्स

'जब प्यार किया तो डरना क्या...' यह लाइन एक लोकप्रिय गाने की हैं। ऐसा गाना...जो 1960 से लेकर अब तक लोगों की मन में रच-बस चुका है। मशहूर डायरेक्टर के. आसिफ की सबसे बड़ी फिल्म थी 'मुगल-ए-आजम' जो एक कल्ट क्लासिक बनी। इस फिल्म के स्टेज अडैप्टेशन को एक म्यूजिकल रूप दिया गया जिसे दुनिया भर में दिखाया गया।
Editorial
Updated:- 2025-02-14, 13:56 IST

अब दिल्ली के प्रतिष्ठित थिएटर मंच पर इतिहास एक बार फिर जीवंत हो उठा है, जहां नाटक नहीं, बल्कि एक भव्य एहसास से लोगों को रूबरू करवाया जाएगा-Mughal-E-Azam: The Musical। इसका आखिरी सीजन राजधानी में शुरू हो चुका है। पहले दिन पर इसने दर्शकों पर अपना जादू बिखेरा। पहले ही दिन मंच की भव्यता, संवादों की गूंज और क्लासिक धुनों ने हर किसी को मोह लिया।

थिएटर प्रेमियों की उमड़ी भारी भीड़ इस बात का प्रमाण थी कि यह नाटक सिर्फ एक प्रस्तुति नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक अनुभव है। खास बात यह रही कि देश की प्रतिष्ठित हस्ती सुधा मूर्ति भी इस शानदार शो का हिस्सा बनीं, जिससे इसकी भव्यता और भी बढ़ गई। अगर आप भी इस प्ले को देखना चाहते हैं, तो इससे जुड़े सभी डिटेल्स इस लेख में जानें।

एक शानदार शुरुआत

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Mughal E Azam: The Musical (@mughaleazamplay)

दिल्ली के प्रतिष्ठित थिएटर में Mughal-E-Azam: The Musical के ग्रैंड फिनाले सीजन की शुरुआत बेहद उत्साहजनक रही। पहले दिन ही हजारों दर्शकों ने इस भव्य प्ले को देखने के लिए टिकट बुक किए। मंच पर जब अनारकली और सलीम की प्रेम कहानी जीवंत हुई, तो दर्शक भावविभोर हो गए। नाटक के सेट, लाइव म्यूजिक, क्लासिकल डांस और कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस ने सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

इसे भी पढ़ें: 16 साल में पूरी हुई मुगल-ए-आजम की शूटिंग, फिल्म से जुड़े कुछ ऐसे ही अन्य रोचक तथ्य जानें

मुगल-ए-आजम: द म्यूजिकल के बारे में

mugha-e-azam show in delhi

Mughal-E-Azam: The Musical के. आसिफ की कालजयी फिल्म मुगल-ए-आजम (1960) का स्टेज अडैप्टेशन है। 2016 में इसके प्रीमियर के बाद से यह म्यूजिकल 8 देशों में 275 से अधिक प्रस्तुतियों के साथ सफलता की नई ऊंचाइयों को छू चुका है।

इस भव्य नाटक में 150 से अधिक कलाकार और क्रू मेंबर्स शामिल हैं। मंच को 250 से अधिक लाइट्स से सजाया गया है और 550 से अधिक शानदार कॉस्ट्यूम्स का इस्तेमाल किया गया है। नाटक का निर्देशन फिरोज अब्बास खान ने किया है, जबकि इसे शापूरजी पालोनजी एंड कंपनी प्रा. लि. ने बनाया।

आपको बता दें कि यह भारत का पहला ब्रॉडवे-स्टाइल म्यूजिकल प्ले है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। मंच पर कलाकारों द्वारा गाए गए लाइव गाने इस शो को और भी खास बनाते हैं।

बड़े पुरस्कारों से किया जा चुका है सम्मानित-

2017 में इसे 'बेस्ट प्ले', 'बेस्ट डायरेक्टर', 'बेस्ट ओरिजिनल कोरियोग्राफी', 'बेस्ट ओरिजिनल कॉस्टयूम डिजाइन' सहित सात अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।

टिकट और शो टाइमिंग्स-

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Mughal E Azam: The Musical (@mughaleazamplay)

अगर आप इस ग्रैंड म्यूजिकल का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो जल्दी से अपनी टिकट बुक कर लें।

वेन्यू: जवाहर लाल नेहरू इंडोर वेटलिफ्टिंग ऑडिटोरियम, प्रगति विहार, नई दिल्ली

तारीख और समय: 13 फरवरी से 23 फरवरी 2025 तक, दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक

कीमत: 1000 रुपये से शुरू

टिकट बुकिंग: टिकट बुक करने के लिए आप मुगल-ए-आजम की ऑफिशियल वेबसाइट या प्रमुख ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म पर जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: 'मुगल-ए-आजम' फिल्म के एक सीन के लिए मधुबाला को ऐसे बनाया गया था पत्थर की मूर्ति

क्यों देखें यह म्यूजिकल?

what to expect from mughal-e-azam-musical

अगर आप भारतीय इतिहास, संस्कृति, संगीत और थिएटर प्रेमी हैं, तो Mughal-E-Azam: The Musical आपके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा। इसके भव्य सेट, क्लासिकल डांस, लाइव म्यूजिक और कालजयी कहानी आपको उस गोल्डन एरा की याद दिलाएगी।

तो देर किस बात की? दिल्ली में इस शानदार प्ले का आखिरी सीजन चल रहा है। अपनी टिकट अभी बुक करें और इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनें! हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आएगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Mughal-e-azam

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।