herzindagi
image

फिल्म 'अभिमान' के डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी को यहां से आया था फिल्म का आइडिया, अमिताभ-जया नहीं इस कपल की जिंदगी से जुड़ी थी कहानी

क्लासिक म्यूजिकल फिल्म अभिमान की रिलीज को 50 साल से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है। इस फिल्म में अमिताभ और जया बच्चन नजर आए थे। फिल्म पति-पत्नी के रिश्तों के उतार-चढ़ाव पर बेस्ड थीं। कई लोगों को आज भी लगता है कि ये उनकी निजी जिंदगी की कहानी थी, लेकिन आपको बता दें कि ऐसा नहीं है। फिल्म का कनेक्शन किसी और कपल से था।
Editorial
Updated:- 2025-12-18, 20:28 IST

इंडियन सिनेमा की कई ऐसी फिल्में हैं, जो एवरग्रीन है और जिनका चार्म वक्त के साथ बिल्कुल फीका नहीं हुआ है। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की फिल्म अभिमान इन्हीं में से एक है। यूं तो इस फिल्म को रिलीज हुए 50 साल से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन इसकी कहानी आज भी आइकॉनिक है। पति-पत्नी के  रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती कहानी, इमोशन्स और सधा हुआ म्यूजिक इस फिल्म को खास बनाते हैं। उस वक्त कई फैंस को लगा कि इस फिल्म की कहानी असल में भी अमिताभ और जया के रिश्ते से जुड़ी है, लेकिन असल में ऐसा नहीं है। इस फिल्म की कहानी म्यूजिक इंडस्ट्री के एक नामचीन कपल की जिंदगी से जुड़ी बताई जाती है। 'अभिमान' फिल्म के डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी को इस फिल्म को बनाने का आइडिया कहां से आया था और इसकी कहानी किस कपल की निजी जिंदगी से प्रेरित कही जाती है, चलिए आपको बताते हैं।

'अभिमान' फिल्म की कहानी असल में इनकी जिंदगी से थी जुड़ी

amitabh and jaya story film amitabh
अभिमान फिल्म की कहानी को कई लोगों ने उस समय अमिताभ और जया की निजी जिंदगी से जोड़ा, लेकिन ऐसा नहीं था। इसकी कहानी दो जगह से प्रेरित मानी जाती है। सबसे पहले तो भारत रत्न सितार वादक रविशंकर और उनकी पहली पत्नी अन्नपूर्णा देवी से इसे जोड़ा जाता है। दरअसल, रविशंकर की पहली पत्नी अन्नपूर्णा बहुत अधिक सितारवादक थीं और वो रविशंकर से भी अच्छा सितार बजाती थीं। ये बात उन्हें पसंद नहीं आई और इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी को सितार बजाने से मना कर दिया। अन्नपूर्णा ने अपनी शादीशुदा जिंदगी बचाने के लिए पति की बात मान ली। इसका जिक्र उन्होंने एक इंटरव्यू में भी किया था। फिल्म की कहानी सिंगर किशोर कुमार और उनकी पहली पत्नी रूमा देवी के रिश्ते से प्रेरित भी मानी जाती है। यहां भी कुछ ऐसा ही हाल था। रूमा जहां बंगाली फिल्मों की सफल एक्ट्रेस और सिंगर थीं, वहीं किशोर कुमार शुरुआत में अपने करियर में स्ट्रगल कर रहे थे और इसे लेकर वो रूमा से कटे हुए रहते थे और उनके जलन भी रखते थे। वो चाहते थे कि रूमा अपना करियर छोड़ दें और घर पर ध्यान दें। इसी बात को लेकर दोनों में लड़ाई-झगड़े शुरू हुए और आखिर में दोनों अलग हो गए।

यह भी पढ़ें- जया बच्चन का शादी को लेकर दिया बयान हुआ वायरल; मैरिज को बताया आउटडेटेड, बोलीं मैं नहीं चाहती नातिन नव्या करे शादी

पत्नी के हुनर और पति के ईगो के बीच झूलती है फिल्म 'अभिमान' की कहानी

amitabh and jaya film abhimaan story
अमिताभ और जया की फिल्म अभिमान साल 1973 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ और जया पति-पत्नी थे। जया, अमिताभ से बेहतर गाती थीं, लेकिन वो अपनी पत्नी को खुद से आगे बढ़ता नहीं देख पा रहे थे और इसलिए दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी। उस वक्त ऐसा भी माना गया कि ये कहानी अमिताभ और जया की निजी जिंदगी से जुड़ी है, क्योंकि शुरुआत में जया अमिताभ से कहीं ज्यादा सक्सेसफुल थीं।

 

यह भी पढ़ें- जब अमिताभ संग अपने रिश्ते को लेकर जया बच्चन ने किया था चौंकाने वाला खुलासा, बिग बी की 'गर्लफ्रेंड' का भी किया था जिक्र


फिल्म 'अभिमान' की गिनती हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में की जाती है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।