लैपटॉप और कंप्यूटर का इस्तेमाल हम सभी रोजाना करते हैं। कई कंपनियां वर्क फ्रॉम होम करा रही हैं ऐसे में लैपटॉप और कंप्यूटर का इस्तेमाल काफी ज्यादा हो गया है। हालांकि, बहुत देर तक लगातार काम करने पर कई लोगों का लैपटॉप हीट होने लगता है। ऐसी शिकायत पहली बार नहीं बल्कि कई बार आ चुका है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर क्यों लैपटॉप हीट होता है।
हर लैपटॉप में वेंटिलेशन सिस्टम होता है। वेंटिलेशन सिस्टम में मौजूद सीपीयू लैपटॉप की हीट को बाहर ट्रांसफर करने में मदद करता है। वहीं कई बार धूल- मिट्टी के कारण लैपटॉप का वेंटिलेशन सिस्टम अच्छे से काम नहीं करता है। जिसके कारण लैपटॉप गर्म होने लगता है।
आपको सबसे पहले वेंटिलेशन सिस्टम को साफ करना होगा। लैपटॉप इंजीनियर की सहायता लेकर आप वेंटिलेशन सिस्टम की सफाई करवा सकती हैं। आप चाहे तो खुद से भी मुलायम ब्रश के जरिए लैपटॉप के पार्ट्स को साफ कर सकते हैं।
कई लोग लैपटॉप को चार्ज करने के लिए ओरिजनल चार्जर का इस्तेमाल नहीं करते हैं। अगर आप भी यह गलती अपने लैपटॉप के साथ कर रही हैं तो अभी से सावधान हो जाएं। लोकल चार्जर यूज करने से न सिर्फ लैपटॉप की बैटरी पर असर पड़ता है बल्कि इससे आपका लैपटॉप हीट भी होने लगता है। (स्मार्टफोन की चार्जिंग करते हुए जरूर अपनाएं यह टिप्स)
इसे भी पढ़ें:बच्चों के लिए खरीदने जा रही हैं लैपटॉप तो रखें इन 3 बातों का ध्यान
कई बार हम लैपटॉप को ओवर चार्ज कर देते हैं ऐसा भूलकर भी नहीं करना चाहिए। ओवर चार्ज होने से लैपटॉप अक्सर हीट हो जाता है। लैपटॉप को चार्ज करते हुए चार्जिंग के समय पर विशेष ध्यान दें और बैटरी फुल होने के बाद चार्जर को तुरंत हटा दें।
इसे भी पढ़ें:लैपटॉप खरीदने का कर रही हैं प्लॉन तो पहले देखें यह चार चीजें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Image Credit- instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।