बारिश का मौसम आते ही हम अपने रेनकोट और छाते को बाहर निकाल लेते हैं। कई सालों तक एक ही रेनकोट इस्तेमाल करने से वह फट जाता है या उसकी वाटरप्रूफ लेयर खराब हो जाती है। ऐसे में ज्यादातर लोग उसे कूड़ेदान में फेंक देते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके पुराने और फटे हुए रेनकोट भी बहुत काम आ सकते हैं? अगर आप थोड़ी-सी समझदारी दिखाएं, तो पुराने रेनकोट को आसान तरीकों से दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से हम पर्यावरण को बचाने में मदद कर सकते हैं, क्योंकि संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) की रिपोर्ट के मुताबिक, हर साल क़रीब 11 मिलियन टन प्लास्टिक समुद्रों में चला जाता है। रेनकोट भी PVC जैसे सिंथेटिक पदार्थों से बनते हैं, जिन्हें सड़ने में सैकड़ों साल लगते हैं।
1. पुराने रेनकोट से बनाएं DIY लैपटॉप या टैबलेट कवर
अगर आपके पास कोई पुराना और फटा हुआ रेनकोट पड़ा है, तो उसे फेंकने के बजाय आप उसके कपड़े से लैपटॉप या टैबलेट के लिए एक आसान और पानी से बचाने वाला कवर बना सकते हैं, जो बारिश के दौरान आपके डिवाइस को पानी से बचाएगा।
कैसे बनाएं?
- सबसे पहले रेनकोट का कपड़ा लें और अपने लैपटॉप के साइज के हिसाब से उसे काट लें। सिलाई के बाद डिवाइस आसानी से फिट हो सके, इसलिए चारों तरफ थोड़ी ज़्यादा जगह (1–2 इंच) छोड़ें।
- आप चाहें तो इसमें एक नरम पैडिंग भी जोड़ सकते हैं, जिसे आप पुरानी टी-शर्ट या पतले फोम से बना सकते हैं।
- अब दोनों कटे हुए टुकड़ों को जोड़ें और किनारों को सिल लें या ग्लू से चिपका लें।
- आखिर में जिप या वेल्क्रो स्ट्रिप लगाएं ताकि कवर को खोल और बंद कर सकें।
2. पुराने रेनकोट से बनाएं स्कूटर या साइकिल की सीट का कवर
अक्सर बारिश के मौसम में स्कूटी या बाइक की सीट भीग जाती है और फिर उस पर बैठने में काफी दिक्कत होती है। ऐसे में आप पुराने-फटे रेनकोट को पानी से बचाने वाले सीट कवर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे बनाएं?
- सबसे पहले स्कूटी या बाइक की सीट की लंबाई और चौड़ाई मापें।
- फिर पुराने रेनकोट का कपड़ा लें और उसे सीट के साइज के हिसाब से काट लें।
- अब उस कपड़े के किनारों पर इलास्टिक या डोरी सिल दें ताकि वह सीट पर अच्छे से टाइट फिट हो जाए।
- अब उसे स्कूटी या बाइक की सीट पर चढ़ा दें।
3. पुराने रेनकोट से बनाएं पालतू जानवरों के लिए इमरजेंसी रेनकोट
अगर आपके घर में कुत्ता या बिल्ली पले हुए हैं, तो आप बारिश के मौसम में उन्हें बाहर ले जाते समय रेनकोट पहना सकते हैं। इससे उनके गीले होकर लौटने का झंझट खत्म हो जाता है और घर भी साफ-सुथरा बना रहता है। आप पुराने और फटे हुए रेनकोट से उनके लिए चटाई भी बना सकते हैं।
पालतू जानवर का रेनकोट कैसे बनाएं?
- सबसे पहले अपने पालतू जानवर की लंबाई और चौड़ाई को मापें।
- फिर उसकी नाप के हिसाब से पुराने रेनकोट को काट लें।
- किनारों पर वेल्क्रो या स्ट्रिंग जोड़ दें ताकि पहनाते समय आसानी हो और वह शरीर से चिपककर रहे।
रेनकोट से चटाई कैसे बनाएं?
पुराने रेनकोट के कुछ हिस्सों को एक-दूसरे के ऊपर रखकर सिल दें, ताकि वह थोड़े मोटे और टिकाऊ बन जाएं।इसे आप मानसून के दौरान दरवाजे के पास या पालतू जानवर के सोने की जगह पर बिछा सकते हैं। इससे घर गीला नहीं होगा।
4. पुराने रेनकोट से बनाएं गार्डनिंग टूल्स और AC यूनिट्स के लिए कवर
मानसून के मौसम में घर के बाहर रखे गार्डनिंग टूल्स या AC आउटडोर यूनिट भीगने की वजह से खराब हो सकते हैं और उनकी उम्र भी कम हो सकती है। ऐसे में पुराने-फटे रेनकोट आपके बहुत काम आ सकते हैं।
- सबसे पहले रेनकोट के बड़े हिस्से को काट लें।
- फिर इस कपड़े का इस्तेमाल करके अपने गार्डनिंग टूल्स या AC आउटडोर यूनिट को ढक सकते हैं।
- इसे उड़ने या गिरने से बचाने के लिए किनारों पर रस्सी, फीता या क्लिप लगाकर कस सकते हैं।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों