herzindagi
image

कमरे में लगवा रही हैं एसी? जान लें इसके आउटडोर-इनडोर यूनिट में कितना गैप है जरूरी

एसी लगवाते समय उसकी इनडोर और आउटडोर यूनिट के बीच की दूरी बहुत महत्वपूर्ण होती है। सही गैप एसी की कार्यक्षमता, बिजली की खपत और उसकी उम्र पर सीधा असर डालता है। गलत दूरी से कूलिंग कम हो सकती है और बिजली बिल बढ़ सकता है। तो आइए हम आपको बताते हैं कि एसी की इनडोर व आउटडोर में कितनी दूरी जरूरी है।
Editorial
Updated:- 2025-07-02, 20:01 IST

गर्मियों में एसी घर को ठंडा रखने के लिए बेहद जरूरी होता है, पर सिर्फ एसी खरीदना ही काफी नहीं होता है। इसे सही जगह पर और सही तरीके से इंस्टॉल करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। एसी लगवाते समय अक्सर एक सवाल आता है कि इसकी इनडोर और आउटडोर यूनिट के बीच कितनी दूरी होनी चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि यह दूरी सिर्फ इंस्टॉलेशन की सुविधा के लिए नहीं, बल्कि एसी की कार्यक्षमता, बिजली की खपत और उसकी उम्र पर भी सीधा असर डालती है। अगर इन दोनों यूनिट्स के बीच सही गैप न हो, तो एसी ठीक से कूलिंग नहीं करेगा। इतना ही नहीं, इससे बिजली का बिल भी ज्यादा आएगा और उसकी लाइफ भी कम हो सकती है। इसलिए, एसी लगवाते समय इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए। यहां, हम आपको बताएंगे कि एसी के आउटडोर और इनडोर यूनिट के बीच कितनी दूरी होनी चाहिए और यह क्यों जरूरी है।

एसी के आउटडोर और इनडोर यूनिट के बीच कितनी दूरी होनी चाहिए?

विशेषज्ञों और एसी निर्माताओं के अनुसार, इनडोर और आउटडोर यूनिट के बीच की आदर्श दूरी आमतौर पर 10 से 15 फीट यानी लगभग 3 से 4.5 मीटर होनी चाहिए। इसके अलावा, न्यूनतम दूरी की बात करें तो कम से कम 3 फीट (लगभग 1 मीटर) का गैप तो होना ही चाहिए। इससे कम दूरी पर कंप्रेसर पर अनावश्यक दबाव पड़ सकता है। जबकि, अधिकतम दूरी 50 फीट (लगभग 15 मीटर) तक हो सकती है, लेकिन इससे अधिक होने पर प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है।

How to fix AC in room

सही गैप क्यों है जरूरी?

इनडोर और आउटडोर यूनिट के बीच सही गैप रखने के कई फायदे हैं।

बेहतर कूलिंग प्रदर्शन- रेफ्रिजरेंट (गैस) को इनडोर से आउटडोर यूनिट तक और वापस आने के लिए एक निश्चित पाइपलाइन की जरूरत होती है। अगर पाइप की लंबाई सही हो, तो रेफ्रिजरेंट कुशलता से काम करता है, जिससे एसी बेहतर कूलिंग देता है। बहुत लंबी या बहुत छोटी पाइपलाइन दोनों ही कूलिंग क्षमता को प्रभावित कर सकती हैं।

कम बिजली की खपत- जब रेफ्रिजरेंट को सही दूरी पर कम दबाव के साथ घूमना पड़ता है, तो कंप्रेसर पर कम लोड पड़ता है। इससे बिजली की खपत कम होती है और आपका बिजली का बिल कम आता है। यदि दूरी बहुत अधिक है, तो कंप्रेसर को अधिक मेहनत करनी पड़ती है, जिससे बिजली ज्यादा खर्च होती है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- किराये के घर में कौन-सा AC लगवाना चाहिए? Split AC या Window AC...क्या आप भी हैं इस उलझन का शिकार

एसी की लंबी उम्र- सही इंस्टॉलेशन से कंप्रेसर और अन्य पुर्जों पर अनावश्यक तनाव नहीं पड़ता। इससे एसी की लाइफ बढ़ती है और बार-बार मरम्मत की जरूरत नहीं पड़ती।

कम शोर- आउटडोर यूनिट से अक्सर थोड़ी आवाज आती है। अगर यह इनडोर यूनिट से पर्याप्त दूरी पर हो, तो यह शोर घर के अंदर कम सुनाई देता है।

आसान इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस- एक उचित दूरी इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया को आसान बनाती है और भविष्य में किसी भी मरम्मत या रखरखाव के काम को सुविधाजनक बनाती है।

इसे भी पढ़ें- घर पर 1.5 टन का एसी चलाने के लिए कितने पावर का सोलर पैनल लगवाना होगा? जानें कितना आ सकता है खर्च

अगर गैप सही न हो तो क्या होगा?

AC temperature

बहुत कम गैप कंप्रेसर पर दबाव बढ़ा सकता है, जिससे उसकी लाइफ कम हो सकती है। आवाज भी ज्यादा आ सकती है। बहुत ज्यादा गैप से रेफ्रिजरेंट को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे कूलिंग क्षमता घट जाती है। कंप्रेसर को अधिक काम करना पड़ता है, जिससे बिजली की खपत बढ़ती है और कंप्रेसर जल्दी खराब हो सकता है। पाइप में रेफ्रिजरेंट के दबाव और तापमान को नियंत्रित करना भी मुश्किल हो जाता है। आउटडोर यूनिट को ऐसी जगह लगाएं जहां हवा का उचित वेंटिलेशन हो और वह सीधी धूप से बची रहे। इनडोर यूनिट कमरे में ऐसी जगह हो जहां से ठंडी हवा पूरे कमरे में फैल सके।

इसे भी पढ़ें- क्या आपके एसी में भी दिख रही है बर्फ? फटाफट करें ये काम...वरना टेक्निशियन को देना पड़ जाएगा मोटा खर्चा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।