13 साल बाद टीवी पर हो रही है 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की वापसी

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-02-15, 20:11 IST

2000 के दशक का सबसे फेमस टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो की वापसी हो रही है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।

kyunki saas bhi kabhi bahu
kyunki saas bhi kabhi bahu

साल 2000 में स्टार प्लस पर आने वाला शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' उस समय का सबसे हिट और चर्चित शो था। उस समय में इस शो ने पॉपुलैरिटी के कई रिकॉर्ड तोड़े थे। यह शो करीब 8 साल तक चला था। इस शो से स्मृति ईरानी ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी और यह शो ज्वॉइंट फैमिली पर आधारित था। आप सोच रहे होंगे कि आज हम इस शो के बारे में क्यों बात कर रहे हैं तो बता दें कि स्टार प्लस का सबसे चर्चित शो'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की वापसी होने वाली है।

एकता कपूर ने की घोषणा

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो वापस टीवी पर आने वाला है। इस बात की खबर एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। ये खबर सुनकर यकीनन सभी फैंस बेहद खुश होंगे क्योंकि तुलसी विरान अब एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीतने आ रही हैं। बता दें कि एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक प्रोमो वीडियो शेयर करके गुड न्यूज शेयर की है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है इस प्रोमो की एक झलक देखकर ही सारी पुरानी यादें ताजा हो गईं। आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मुझे हर वो पल याद आ जाता है, जिसने इस शो को सबसे ज्यादा प्यार मिलने वाला शो बनाया। उसी प्यार से दोबारा जुड़िए।

कब और कहां देख सकेंगे शो?

kyunki saas bhi kabhi bahu thi show

जी हां, यह शो कल से ही टीवी पर वापस टेलीकास्ट होने वाला है। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को कल यानी 16 फरवरी के दिन स्टार प्लस पर दिखाया जाएगा। इस सीरियल टीवी पर 5 बजे आएगा तो अब समय निकाल कर रखें और वापस से पुरानी यादों को ताजा करें।

इसे भी पढ़ें:टीवी सीरियल की फेमस ‘तुलसी बहू’ और लोकप्रीय नेता स्‍मृति ईरानी से जुड़े रोचक सवाल

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की कास्ट

शो के मुख्य कलाकारों में स्मृति ईरानी तुलसी विरानी के रूप में थीं। हालांकि, अब स्मृति ईरानी भारत की केंद्रीय मंत्रिमंडल में महिला और बाल विकास मंत्री हैं। इस शो के अन्य मुख्य कलाकारों में रोनित रॉय, अमर उपाध्याय, सुभा शिवपुरी, अपरा मेहता, हितेन तेजवानी, सुमीत सचदेव, दिनेश ठाकुर आदि शामिल थे।

शो की वापसी पर एकता ने स्मृति ईरानी से पूछे सवाल

smriti irani show

इस शो की वापसी पर एकता ने अपनी खुशी तो इजहार कर दिया है, वहीं इस पर एकता कपूर ने इस शो की मेन लीड स्मृति ईरानी से उनकी खुशी के बारे में पूछा। एकता कपूर ने स्मृति ईरानी से पूछा कि उन्हें शो का प्रोमो देखने के बाद कैसा फील हुआ।

इसे भी पढ़ें:क्या कर रही हैं ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल की ये बहुएं

फैंस हो रहे बेहद खुश

smriti irani kyunki saas bhi khi bahu thi show

शो की वापसी सुनकर फैंस बेहद खुश हो रहे हैं। दोबारा से इस शो को देखने के लिए लोग काफी एक्साइडेट हो रहे हैं। शो के प्रोमो पर लाखों यूजर्स ने कमेंट करके लिखा वाओ पुरानी यादें ताजा हो गई हैं, वहीं अन्य यूजर्स ने लिखा कि यह एकमात्र ऐसा शो है जिसे सब देखते थे। इसके साथ ही एक यूजर ने लिखा कि इस शो का पार्ट 2 शुरु कर दो।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Google.Com & Instagram.Com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP