herzindagi
kotak bank fd interest

इस तरह से बैंक की एफडी में मिल सकता है 7 प्रतिशत ब्याज

आज हम आपको बताएंगे कि आप एफडी में निवेश करके कैसे अच्छा इंटरेस्ट प्राप्त कर सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-12-13, 16:20 IST

Kotak Bank FD Rates: हम सभी चाहते हैं कि हम कम से कम समय में अपने पैसों को ज्यादा कर सकें। पैसों को बढ़ाने का सही तरीका यही है कि आप सही जगह पर निवेश करें लेकिन निवेश करते वक्त भी लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल आते हैं।

इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं कोटक बैंक की एफडी ने जुड़ी जानकारी। दरअसल कोटक बैंक द्वारा एफडी पर 7 प्रतिशत तक का ब्याज मिल रहा है। चलिए जानते हैं कि आप कैसे इस स्कीम के तहत अप्लाई करके ज्यादा ब्याज प्राप्त कर सकते हैं।

कैसे मिलेगा 7 प्रतिशत ब्याज

how to apply for fd

कोटक बैंक की एफडी में निवेश करके आप 7 प्रतिशत का ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। बैंक की तरफ से हाल ही में एफडी पर मिलने वाली ब्याज की नई दर निकाली है जो 9 दिसंबर को लागू हो चुकी हैं। 2.75 प्रतिशत कर 6.50 फीसदी तक का ब्याज बैंक द्वारा दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़ेंःSaving Tips: सैलरी हाथ में आए उससे पहले ही अपनाएं ये टिप्स, कभी नहीं होगी पैसों की किल्लत

सीनियर सिटीजन को मिलेगा ज्यादा ब्याज

आम लोगों के लिए एफडी पर मिलने वाला ब्याज 6 फीसदी तक है। वहीं सिनियर सीटीजन की बात करें तो उन्हें लंबे समय तक ज्यादा रकम जमा करने पर 7 प्रतिशत तक का ब्याज मिल रहा है।

कम से कम कितने की होगी एफडी

कोटक बैंक में एफडी कराने के लिए आपको कम से कम 5 हजार रुपये जमा कराने होंगे। एफडी करवाने के लिए 5 हजार रुपये से कम पैसे जमा करने का विकल्प नहीं है।

कैसे खुलवाएं एफडी

fd intrest rates

कोटक बैंक में एफडी खुलवाने के लिए आपके पास 3 विकल्प मौजूद हैं। पहला यह कि आप बैंक जाकर एफडी खुलवा लें। इस दौरान आपको पासबुक के साथ-साथ एड्रेस प्रूफ जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।

वहीं मोबाइल में बैंकिंग करने के लिए आपको फिक्स्ड डिपॉजिट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको ओपन फिक्स्ड डिपॉजिट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप ओपन फिक्स डिपॉट पर क्लिक करके आसानी से एफडी खुलवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःसेविंग अकाउंट को बंद करने से पहले जानिए ये 3 जरूरी बातें

तो ये थी कोटक बैंक की एफडी खुलवाने से जुड़ी सारी जानकारी। अगर आप इसके अलावा कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के मकेंट सकेश्म में में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।