भारत के अमीर उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी, हाल ही में हुई उनकी मेडिकल इमेरजेंसी की खबर के बाद चर्चा में आ गईं। खबर में बताया गया है कि गुरुवार रात उन्हें एक मेडिकल इमरजेंसी के चलते मुंबई के एच.एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद ने केवल उनका परिवार चिंता में आया बल्कि पूरा देश उनके लिए सोशल मीडिया पर प्रार्थना करने लगा। हालांकि अभी तक अंबानी परिवार ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है। यहां हम आपको कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी की जिंदगी से जुडीं 10 बातों के बारे में बता रहे हैं। जानते हैं आगे...
कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी के जीवन से जुडीं 10 बातें
- कोकिलाबेन का असल नाम कोकिलाबेन पटेल है, जबकि इनका पूरा नाम कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी है। बचपन में इन्हें कोकिला या माताजी के नाम से बुलाते थे। ये निक नेम्स इन्हें परिवार के सदस्यों द्वारा ही दिए गए थे।
- इनका जन्म 24 फरवरी 1934 में जामनगर, गुजरात में एक गुजराती परिवार में हुआ था। अब इनकी उम्र लगभग 91 साल है।
- इनके पिता एक टेलीग्राफ कार्यालय के कर्मचारी और माता गृहिणी थीं। चूंकि उस वक्त लड़कियों के लिए शिक्षा के अवसर कम थे, ऐसे में ये 10वीं कक्षा तक ही पढ़ पाईं।
- कोकिलाबेन गुजराती परिवार से हैं, इसलिए वे पहले गुजराती भाषा ही बोलती थीं। इसके पीछे एक कारण था, गुजराती स्कूल से शिक्षा प्राप्त करना।
- बता दें कि धीरूभाई अंबानी से उनकी शादी साल 1955 में हुई। ये वो वक्त था, जब धीरूभाई अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की शुरुआत नहीं की थी।
- शादी के बाद कोकिलाबेन की जिंदगी में काफी बदलाव आया, वो गुजरात से मुंबई और फिर यमन तक भी पहुंच गईं। उनके लिए यमन से अदन शहर तक का सफर भी काफी मुश्किल भरा रहा।'अंबानी परिवार' का सौ वर्ष पुराना घर गुजरात के चोरवाड़ गांव में स्थित है, जिसे अब 'धीरूभाईअंबानी मेमोरियल हाउस' के नाम से जानते हैं।
- कोकिलाबेन के बड़े बेटे मुकेश अंबानी यमन में ही पैदा हुए। बता दें, कोकिलाबेन ने वहां बेहद खास और दिलचस्प चीजें देखीं, जो चीज उन्हें समझ नहीं आती थी, धीरूभाई उन्हें अच्छे से समझाते थे।
इसे भी पढ़ें -कोकिलाबेन और धीरूभाई अंबानी की लाइफ स्टोरी, मुंबई आने के बाद ऐसे बदल गई थी जिंदगी
- धीरूभाई अंबानी के साथ कोकिलाबेन के चार बच्चे हुए, मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, नीना कोठारी और दीप्ति सालगांवकर।
- मुंबई में रहते रहते कोकिलाबेन ने अंग्रेजी सीखना शुरू कर दिया। वे उसी टीचर से क्लास लेती थीं, जिससे उनके बच्चे भी इंग्लिश सीखने की क्लास लेते थे।
- धीरूभाई न केवल कोकिलाबेन को 5 स्टार होटल लेकर जाते बल्कि उन्हें चीन, जापान, मेक्सिको, इटली आदि देशों का खाना भी खिलाते। ऐसा वे केवल कोकिलाबेन की नॉलेज बढ़ाने के लिए करते थे।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
Image Credit- Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों