क्या आपने कभी सोचा है आखिर क्यों होता है प्लास्टिक स्टूल के बीच में छेद?

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर प्लास्टिक स्टूल के बीच में क्यों छेद होता है तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए।

 

know why there a hole in plastic stool

आज के समय लगभग हर घर में प्लास्टिक के छोटे-छोटे स्टूल होते हैं। जब भी किसी को कोने में बैठने का मन किया स्टूल को लिया और बैठ गए। एक तरह से प्लास्टिक स्टूल को उठाना और रखना आसान भी होता है।

कुर्सी-टेबल या फिर स्टूल की बनावट में कुछ न कुछ एक सामान ज़रूर होता है। अगर आपने ध्यान दिया होगा तो यह ज़रूर देखा होगा कि स्टूल के बीच में एक छेद होता है। ऐसे में अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि प्लास्टिक स्टूल के बीच में मौजूद यह छेद क्यों होते हैं तो फिर आपका जवाब क्या हो सकता है?

इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं आखिर प्लास्टिक के स्टूल के बीच में क्यों छेद होते हैं। आइए जानते हैं।

क्या सच में छेद की वजह से मजबूती मिलती है?

know about why there a hole in plastic stool

प्लास्टिक के स्टूल के बीच में छेद होने का पहला तर्क दिया जाता है इससे स्टूल को मजबूती मिलती है। जी हां, ऐसा कहा जाता है कि किसी भी स्टूल में बहुत कम ही अन्य प्रकार के छेद होते हैं।

अमूमन गोल आकार में भी छेद होते हैं, क्योंकि छेद बड़ा और चौकोर आकार के होते हैं तो बैठने वक्त स्टूल पर अधिक प्रेशर पड़ता है जिसके कारण स्टूल चिटक सकता है। ऐसे में ज्यादतर छोटे स्टूल में गोल आकार के ही छेद होते हैं।

इसे भी पढ़ें:सीढ़ियों के नीचे क्यों नहीं होना चाहिए टॉयलेट, हो सकते हैं कुछ बड़े नुकसान

एक साथ कई स्टूल रख सकते हैं

why there a hole in plastic stool

जिस तरह एक के ऊपर एक कुर्सी रखते हैं ठीक उसी तरह स्टूल को भी रखना आसान होता है अगर उसमें छेद है तो। जी हां, जैसे ही एक के ऊपर स्टूल रखते हैं हवा का प्रेशर अधिक हो जाता है और रखने में आसान नहीं होता है । अगर सभी स्टूल में छेद है तो प्रेशर और वैक्यूम के चलते स्टूल आसपास में चिपक जाते हैं।

एक तरह से आप यह बोल सकते हैं कि स्टूल के बीच में छेद इसलिए होते हैं कि जब इन्हें साथ में रखें तो अधिक जगह न लें और न ही जल्दी से टूट जाए।

उठान और रखने में आसानी होता है

plastic stool facts

प्लास्टिक का स्टूल घरों में इसलिए भी किया जाता है कि वो बहुत कम जगह लेते हैं और एक साथ पांच से छः स्टूल साथ में रख सकते हैं। स्टूल में छेद इसलिए भी होते हैं कि उसे आसानी से उंगली उठाकर किसी अन्य स्थान पर रख सकें। शायद आपने भी स्टूल के बीच में मौजूद छेद में उंगली को लगाकर एक स्थान से दूसरे स्थान ज़रूर रखते होंगे।

इसे भी पढ़ें:आखिर क्या है रेड लाइट एरिया का लाल रंग से संबंध


क्या बड़े स्टूल में भी छेद होते हैं?

अगर आप भी इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं तो आपको बता दें कि बड़े-बड़े स्टूल में भी बीच में छेद होते हैं। जिस तरह छोटे स्टूल में छेद महत्वपूर्ण होते हैं ठीक उसी तरह बड़े स्टूल में भी छेद महत्वपूर्ण होते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP