गर्मियों में पानी देने के बाद भी सूखने लगा है पौधा? जानिए इस मौसम में मल्चिंग क्यों है जरूरी

गर्मी में अक्सर हम पौधों की केयर करने के लिए वाटर इनटेक पर फोकस करते हैं। लेकिन इसके साथ-साथ आपको मल्चिंग भी जरूर करनी चाहिए। इससे पौधों को काफी फायदा मिलेगा।
Soil moisture retention

गर्मी के मौसम में आपके पौधे अतिरिक्त केयर मांगते हैं। तेज धूप व गर्मी के दिनों में अगर थोड़ी सी भी अनदेखी की जाए, तो पौधा सूखकर मर जाता है। चूंकि इस मौसम में पौधों की पानी से जुड़ी जरूरतें बढ़ जाती हैं, इसलिए अधिकतर लोग पौधों को अधिक पानी देते हैं। लेकिन अगर इसके बाद भी आपका पौधा सूख रहा है तो ऐसे में मल्चिंग करना काफी अच्छा माना जाता है।

मल्चिंग के दौरान मिट्टी के ऊपर सूखे पत्ते, घास, कंपोस्ट या पुराने अखबार की एक लेयर बिछा दी जाती है। यह लेयर पौधों के लिए एक ढाल की तरह काम करती है। मल्चिंग के कारण मिट्टी बहुत ज़्यादा गर्म नहीं होती। साथ ही साथ, इससे मिट्टी की नमी भी बनी रहती है और बार-बार पानी देने की ज़रूरत भी कम पड़ती है। यही वजह है कि अगर गर्मी के दिनों में आप अपने पौधों का बेहतर तरीके से ख्याल रखना चाहती हैं तो ऐसे में मल्चिंग करना अच्छा विचार है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि गर्मी के मौसम में मल्चिंग करना क्यों जरूरी है।

मिट्टी की नमी बनाए रखे

गर्मी के मौसम में तेज़ धूप की वजह से मिट्टी काफी गरम हो जाती है। ऐसे में अगर हम पौधों को पानी देते हैं, तब भी उसका वाष्पीकरण हो जाता है। जिससे सारा पानी ऊपर से ही उड़ जाता है। मल्चिंग इस समस्या को दूर करके मिट्टी की नमी बनाए रखती है। सूखे पत्ते, घास या अखबार जैसी चीज़ों से मल्चिंग करने पर एक लेयर बन जाती है, जो मिट्टी को सीधी धूप से बचा लेती है। इससे पानी जल्दी नहीं उड़ता और मिट्टी भी ठंडी रहती है। साथ ही साथ, पौधों को बार-बार पानी देने का झंझट भी कम हो जाता है।

Benefits of mulching

मिट्टी की सेहत में होता है सुधार

मल्चिंग मिट्टी की सेहत का बेहतर तरीके से ख्याल रखने में मददगार है। खासतौर से, अगर आप मिट्टी की लेयरिंग के लिए आर्गेनिक मल्च का इस्तेमाल करते हों, जिसमें सूखे पत्ते, किचन कम्पोस्ट या नारियल की भूसी का इस्तेमाल किया गया हो, तो यह धीरे-धीरे मिट्टी में मिलकर उसे नरम और उपजाऊ बनाते हैं। इसका एक सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपके पौधों को बिना किसी झंझट के नेचुरल खाद मिलती रहती है।

ये भी पढ़ें: प्लास्टिक मल्च का इस्तेमाल करने से पहले जान लें इसके फायदे व नुकसान

पौधों की जड़ों को गर्मी से बचाए

बहुत अधिक गर्मी का बुरा असर सिर्फ पौधों की मिट्टी ही नहीं, बल्कि जड़ों पर भी पड़ता है। जड़ पौधों की नींव होती है। अगर आपने अपने पौधे को किसी कंक्रीट के बर्तन में रखा है और मिट्टी बहुत ज़्यादा गरम हो जाए जो इससे पौधे की जड़ों पर भी तनाव आ जाता है। इससे पौधे की ग्रोथ पर उल्टा असर पड़ता है। हो सकता है कि आपका पौधा बढ़ना बंद हो जाए। इस स्थिति में मल्चिंग करना अच्छा रहता है। मल्चिंग मिट्टी के तापमान को कण्ट्रोल में रखता है।

ये भी पढ़ें: इन घरेलू चीजों से पौधे की मिट्टी में लगने वाले कीड़ों को सिर्फ 5 मिनट में करें दूर

पौधों को करे प्रोटेक्ट

tips to mulching summer

बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि मल्चिंग से पौधों को प्रोटेक्शन भी मिलता है। जी हां, जब आप मल्चिंग करती हैं तो गीली घास की परत अच्छे कीड़े जैसे केंचुए को आकर्षित करती है, जिससे मिट्टी को फायदा मिलता है। साथ ही, यह नुकसानदायक कीटों को पौधे व मिट्टी से दूर रखते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP