गार्डन में मिट्टी की क्वालिटी को बेहतर बनाने और प्लांट की ग्रोथ को बूस्ट करने के लिए मल्च का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा माना जाता है। गार्डन में मल्च की लेयरिंग करने से आपको एक साथ कई लाभ मिलते हैं। मल्च वास्तव में किसी भी प्रकार की मिट्टी के लिए एक कवरिंग की तरह काम करता है, जिसे मिट्टी के ऊपर फैला या बिछाया जाता है।
जब इसका इस्तेमाल गार्डन एरिया में किया जाता है तो यह खरपतवारों को पनपने से रोकता है। साथ ही साथ, मिट्टी में नमी के इवेपोरेशन को कम करके पानी के संरक्षण में मदद करता है। इसका मतलब है कि आपको कम बार पानी देने की आवश्यकता होगी। अगर आप आर्गेनिक मल्च का इसतेमाल करती हैं, तो यह मिट्टी में पोषक तत्व छोडकर उसकी गुणवत्ता को भी बेहतर बनाते हैं। यह जड़ों को अत्यधिक तापमान से बचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यकीनन मल्च से आपके गार्डन को एक साथ कई लाभ मिलते हैं। लेकिन इसके साथ यह भी जरूरी है कि आप सही मल्च का चयन करें। दरअसल, आप अपने गार्डन में कई अलग-अलग तरह की मल्च का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-
इसे जरूर पढ़ें- अपने गार्डन डेकोर में पेबल्स को इन तरीकों से करें इस्तेमाल
छाल और लकड़ी की मल्च
छाल और वुड चिप्स एक बेहद ही पॉपुलर और कॉमन तरीके से इस्तेमाल की जाने वाली मल्च हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि वे सस्ती हैं। साथ ही, यह मॉइश्चर रिटेंशन को इंप्रूव करने और मिट्टी को इन्सुलेट करने में प्रभावी हैं। हार्डवुड चिपिंग जो डिकंपोज (गार्डन की मिट्टी को बेहतर बनने के टिप्स) होना शुरू हो जाती हैं, वे गार्डन बॉर्डर के लिए काफी अच्छी मानी जाती हैं, क्योंकि वे मिट्टी में सुधार करने के लिए अधिक तेज़ी से टूटते हैं। वहीं, लकड़ी की फ्रेश चिपिंग जिन्हें सुखाया या पुराना नहीं किया गया है, वे मिट्टी से नाइट्रोजन का रिसाव कर सकती हैं, इसलिए उनका सबसे अच्छा उपयोग वॉकवे पर किया जाता है जहां पौधे नहीं बढ़ रहे हैं।
घास से बनी मल्च
जब आप ग्रास मल्च को अपने गार्डन एरिया में इस्तेमाल करती हैं तो इसके अपने फायदे और नुकसान दोनों हैं। चूंकि इसके लिए आपको इसके लिए पैसे खर्च करने नहीं पड़ते हैं और उन्हें मल्च के रूप में उपयोग करने से आपके बगीचे के कचरे में कमी आएगी। ऐसे में लोग इसे इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। वहीं, उनमें पानी की मात्रा अधिक होती है जो उन्हें बहुत जल्दी सड़ने में मदद करती है। ऐसे में वे काफी चिपचिपे हो जाते हैं और एक बैड स्मेल छोड़ते हैं। इस कारण से, उनका उपयोग उन एरिया में ना करने की सलाह दी जाती है, जहां पर आप अपना समय बिताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- बालकनी में प्लांटिंग करते हुए भूल से भी ना करें ये मिसटेक्स
पत्तियों से बनाएं मल्च
घास के अलावा पत्तियों की मदद से भी मल्च तैयार की जा सकती है। पतझड़ में हमारे लॉन में बहुत सी पत्तियां ऐसे ही गिर जाती हैं तो अब आप मल्च के रूप में इसे इस्तेमाल करें। आप एक घास काटने की मशीन से उन्हें काटें। केवल पत्तियों को इकट्ठा करना और उन्हें सीधे बगीचे (भारत के ये बगीचे हैं सबसे सुंदर) में रखना आकर्षक लग सकता है। लेकिन यदि आप उन्हें काटते नहीं हैं, तो ऐसे में बड़ी पत्तियों में फफूंदी लगने की संभावना अधिक होती है। इसलिए, पहले उन्हें काटें और फिर उसके बाद ही उसे इस्तेमाल करें।
ये तीनों आर्गेनिक मल्च है, लेकिन अगर आप चाहें तो अपने गार्डन में इनआर्गेनिक मल्च को भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
मिताली जैन
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों