herzindagi
rajesh khanna reaction on mumtaz marriage

मुमताज की शादी की खबर पर कुछ ऐसा था राजेश खन्ना का रिएक्शन

मुमताज की शादी की खबर ने फैन्स के साथ-साथ राजेश खन्ना को भी बेहद निराश कर दिया था। 
Editorial
Updated:- 2023-01-06, 15:50 IST

60 और 70 के दशक के सुपरस्टार माने जाने वाला राजेश खन्ना को लोग परदे पर देखने के लिए बेताब रहते थे। राजेश खन्ना चाहे जिस एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन पर रोमांस करते हुए नजर आएं, दर्शक उन्हें देखकर बेहद खुश होते थे। यूं तो राजेश खन्ना ने अपने फिल्मी करियर में कई एक्ट्रेसेस के साथ काम किया, लेकिन मुमताज के साथ उनकी जोड़ी कुछ ज्यादा ही पसंद की जाती थी। किसी फिल्म में इन दोनों का साथ होना सफलता की गारंटी थी।

मुमताज और राजेश खन्ना ने एक साथ सच्चा-झूठा, दो रास्ते, आपकी कसम, अपना देश, प्रेम कहानी, बंधन और रोटी जैसी कई फिल्मों में साथ काम किा। साथ काम करते हुए उन दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती हो गई थी। यहां तक की उन दिनों राजेश और मुमताज के अफेयर की खबरों ने भी काफी जोर पकड़़ लिया था। लेकिन बाद में मुमताज ने अपनी शादी के फैसले से सभी को चौंका दिया। यहां तक कि मुमताज की शादी की खबर पर काका यानी राजेश खन्ना का रिएक्शन भी काफी अलग था। तो चलिए जानते हैं क्या था वह रिएक्शन-

बेहद दुखी हुए थे राजेश खन्ना

View this post on Instagram

A post shared by Rajesh Khanna❤ (@rajeshkhannamtpetition)

मुमताज ने युगांडा के व्यवसायी मयूर माधवानी से शादी करने का फैसला किया, तो यकीनन उनके इस फैसले ने राजेश खन्ना को बेहद दुखी किया। हालांकि, उस समय ऐसी खबरें भी आई थीं कि राजेश खन्ना फूट-फूट कर रोए थे। उस समय मुमताज और राजेश खन्ना दोनों ने ही इन खबरों पर ध्यान नहीं दिया था। लेकिन बाद में एक इंटरव्यू में खुद मुमताज ने इस बारे में बताया। उन्होंने खुलासा किया कि जब उन्होंने शादी की और भारत छोड़ने का फैसला किया तो काका ने कहा था कि उन्होंने अपना दाहिना हाथ खो दिया है। लेकिन वह इस बात से खुश थे कि उन दोनों ने काफी अच्छी फिल्मों में काम किया और इतनी अच्छी जोड़ी बनाई।

इसे भी पढ़ेंःराजेश खन्ना के ‘नौकर’ बने थे उनकी दोनों बेटियों के हीरो, जानें पूरा किस्सा

राजेश खन्ना की शादी की खबर ने चौंकाया

View this post on Instagram

A post shared by Rajesh Khanna❤ (@rajeshkhannamtpetition)

जहां मुमताज की शादी की खबर ने राजेश खन्ना को निराश किया था, क्योंकि वह सिर्फ फिल्मों से ही नहीं, बल्कि भारत से भी दूर जा रही थीं। वहीं, राजेश खन्ना की शादी की खबर ने मुमताज को काफी चौंकाया था। बता दें कि राजेश खन्ना की शादी 1973 में हुई थी, जबकि मुमताज मई 1974 में विवाह के बंधन में बंधी थीं। मुमताज ने खुद बताया था कि जब उन्हें राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी की खबर के बारे में पता चला तो वह हैरान रह गई थीं। दरअसल, उन्होंने हमेशा सोचा था कि राजेश अंजू महेंद्रू के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे, क्योंकि वे दस साल तक एक रिश्ते में थे। यहां तक कि वे कुछ वक्त के लिए अंजू महेंद्रू के साथ लिव इन रिलेशन में भी रहे थे।

यह विडियो भी देखें

राजेश खन्ना की मौत ने पहुंचाया दुख

View this post on Instagram

A post shared by Rajesh Khanna❤ (@rajeshkhannamtpetition)

मुमताज ने शादी के बाद भले ही फिल्म जगत और भारत को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उन्होंने अपने काम व को-स्टार को कभी भी नहीं भूला। यहां तक कि जब उन्हें काका की मौत के बारे में पता चला तो उन्हें गहरा दुख हुआ। मुमताज ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अभी भी काका की याद आती है। जब भी वह उन्हें टीवी पर देखती हैं तो उन्हें हैरानी होती है कि काका इतनी जल्दी क्यों चले गए।

इसे भी पढ़ेंःजब राजेश खन्ना ने कहा, 'मेरे बाद ये होगा बॉलीवुड का दूसरा सुपरस्टार'

यकीनन काका अब हमारे बीच में भी है और मुमताज भी फिल्मों से दूर हैं। लेकिन फैन्स आज भी इनकी फिल्मों को देखकर बेहद खुश होते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।