राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी रचाई थी। दोनों की दो बेटियां है रिंकी खन्ना और ट्विंकल खन्ना बता दें एक्टर की दोनों बेटियों ने बॉलीवुड को कब का अलविदा कह दिया है। ऐसे में बॉलीवुड में एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने राजेश खन्ना के परिवार में हर किसी के साथ काम किया है।
फिल्म स्वर्ग में राजेश खन्ना संग आए थे नजर
बता दें कि राजेश खन्ना के साथ गोविंदा फिल्म स्वर्ग में नजर आए थे। यह सुपरहिट फिल्म साल 1990 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में राजेश खन्ना, गोविंदा और जूही चावला लीड रोल में थे। राजेश खन्ना की पत्नी का रोल निभाया था एक्ट्रेस माधवी ने। ये फिल्म उस दौर में जबरदस्त हिट रही थी। ये राजेश खन्ना के करियर की भी आखिरी हिट फिल्म मानी जाती है।
राजेश खन्ना के नौकर बने थे गोविंदा
डेविड धवन कि इस फिल्म में गोविंदा राजेश खन्ना के नौकर का किरदार निभाया था। इस फिल्म के बाद गोविंदा ने राजेश खन्ना के परिवार के कई सदस्य के साथ फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
इसे भी पढ़ें:टीना मुनीम से अफेयर के कारण डिंपल ने छोड़ा था राजेश खन्ना का साथ, जानें उनकी जिंदगी में कौन था पहला प्यार
डिंपल कपाड़िया संग कर चुके हैं काम
गोविंदा ने एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के संग भी काम किया है। राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कपाड़िया के साथ काली गंगा, हम तुमपे मरते हैं और अग्निचक्र जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं एक्टर।
रिंकी खन्ना संग फिल्म गंगा में आए थे नजर
रिंकी खन्ना ने गोविंदा के साथ 'जिस देश में गंगा रहता है' में काम करने का मौका मिला, लेकिन इस फिल्म के बाद भी रिंकी का सिक्का बॉलीवुड में नहीं चला। इस फिल्म में एक्ट्रेस को काफी ज्यादा पसंद किया गया था।
इसे भी पढ़ें:शर्मिला टैगोर ने क्यों बंद कर दिया था राजेश खन्ना के साथ काम करना?
ट्विंकल खन्ना संग फिल्म जोरू में आए थे नजक
ट्विंकल खन्ना के साथ गोविंदा ने फिल्म जोरू का गुलाम में काम किया था। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। बड़े पर्दे पर दोनों का रोमांस खूब हिट हुआ था।
राजेश खन्ना के दामाद के साथ भी किया है काम
गोविंदा ने राजेश खन्ना का दामाद और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार के साथ गोविंदा ने भागमभाग और हॉलीडे जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। दोनों की फिल्में बॉक्स ऑफिस में हिट साबित हुई थी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों