मार्केट में कई तरह के चश्मे मिलते हैं। जिसका इस्तेमाल हम अपनी आंखों के बचाव के लिए करते हैं। आंखों की रोशनी कम होने से लेकर, धूप में बचाव हो या फिर स्विमिंग और ड्राइविंग के दौरान अलग-अलग तरह के चश्मों का यूज किया जाता है। आजकल कुछ लोग फैशन और लैपटॉप और मोबाइल की स्क्रीन से बचाव करने के लिए चश्मे लगा रहे हैं। यदि आप भी किसी भी तरह के चश्मे का इस्तेमाल करती हैं फिर तो अपने कभी न कभी गॉगल्स या सनग्लासेस का नाम तो जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आप इन दोनों चश्मों के बीच का अंतर जानते हैं? साथ ही, इनमें से किसका यूज कहां और कब किया जाता है इसके बारे में आपको जानकारी है। अगर नहीं तो आज हम आपको इस लेख में इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
आखिर सनग्लासेस और गॉगल्स के बीच क्या फर्क होता है। साथ ही इन दोनों के यूज करने का तरीका भी अलग होता है। इन दोनों चश्मों की बनावट और आकार भी अलग होते हैं। आइए जान लेते हैं इन दोनों चश्मों के बीच का अंतर और उपयोग करने का तरीका। इसको जानने के बाद आपको किसी तरह की कोई असमंजस नहीं होगी।
सनग्लासेस जैसा की नाम से ही पता लग रहा है कि इसको धूप की किरणों से आंखों का बचाव करने के लिए प्रयोग किया जाता है। यह हमारी आंखों को धूप से आने वाली हानिकारक अल्ट्रावायलेट (यूवी) किरणों से प्रोटेक्ट करके बेहतर विजन प्रदान करते हैं। इनको लोग अक्सर ड्राइविंग करते हुए या कहीं दिन में बाहर घूमने जाते वक्त लगाते हैं। इसमें कई अलग-अलग तरीकों और रंगों के लेंस आते हैं। इसके अलावा आपको सनग्लासेस में काफी स्टाइलिश फ्रेम भी मिल जाते हैं। कुछ लोग स्मार्ट और कूल दिखने के लिए भी इन्हें पहनते हैं। सनग्लासेस वजन में काफी लाइट वेट होते हैं।
ये भी पढ़ें: 5, 10, 100 ही नहीं, लाखों के भी होते हैं स्टांप पेपर, जानें क्यों होती है अलग-अलग वैल्यू और इनके काम
गॉगल्स का इस्तेमाल हम कई तरीकों से करते हैं। जिन लोगों की आई साइड कमजोर होती है वो लोग गॉगल्स पहनते हैं। यानि उन चश्मों को गॉगल्स कहा जाता है। इन चश्मों के लेंस काफी महंगे आते हैं। यह चश्मे धूल, मिट्टी और हानिकारक किरणों से हमारी रक्षा करते हैं। इनमें लगने वाले लेंस काफी प्रोटेक्टिव और अच्छी क्वालिटी के होते हैं। गॉगल्स थोड़े भारी होते हैं। गॉगल्स का इस्तेमाल अधिकतर स्विमिंग, औद्योगिक कामकाज, स्पोर्ट्स या साइकिलिंग करते हुए किया जाता है। गॉगल्स की बनावट सनग्लासेस की तुलना में ज्यादा अच्छी होती है। ऐसे में यह बाहरी तत्वों से आंखों का बचाव करने में ज्यादा मददगार होते हैं।
ये भी पढ़ें: सफेद ही नहीं, काली-नीली और हरी भी होती हैं गाड़ी की नंबर प्लेट... जानें इन रंगों का मतलब
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।