सलमान खान को बॉलीवुड का दबंग खान कहा जाता है और कई हीरोइन उनके साथ काम करना चाहती हैं। हालांकि, हर किसी के साथ सलमान की ट्यूनिंग अच्छी नहीं बैठी। इन्हीं में से एक है सुष्मिता सेन। सलमान और सुष्मिता ने एक साथ बीवी नंबर 1, मैंने प्यार क्यूं किया, तुमको ना भूल पाएंगे आदि कई फिल्मों में साथ काम किया है।
आज के समय में सलमान और सुष्मिता काफी अच्छे दोस्त हैं। लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था। इन दोनों की पहली मुलाकात बीवी नंबर 1 के सेट पर हुई थी। उस समय सलमान और सुष्मिता दोनों की ही एक-दूसरे के प्रति अच्छी राय नहीं थी। वे एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे। हालांकि, कुछ वक्त बाद उन दोनों में दोस्ती हो गई।
एक साथ काम करते हुए जब वे एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझने लगे तो उनकी राय भी एक-दूसरे के प्रति बदल गई। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको सलमान और सुष्मिता की पहली मुलाकात के बारे में बता रहे हैं-
साल 1999 में फिल्म बीवी नंबर 1 रिलीज हुई थी और इस फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर, करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन नजर आए थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सलमान और सुष्मिता की पहली मुलाकात हुई थी। हालांकि, उनकी पहली मुलाकात उतनी अच्छी नहीं थी और दोनों ने ही एक-दूसरे को नापसंद किया था।
इसे भी पढ़ें:यौन शोषण का शिकार हो चुकी इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने निडर होकर किया खुलासा
दरअसल, उस समय सलमान खान सेट पर देर से आए थे। चूंकि सलमान ने सुष्मिता को काफी देर तक इंतजार करवाया था और इसलिए सुष्मिता को यह अच्छा नहीं लगा था। दरअसल, सलमान सेट पर दो घंटे देरी से पहुंचे थे और जब वे सुष्मिता से मिले तो सुष्मिता उनसे अच्छे से नहीं मिली थी।
सलमान खान ने सुष्मिता से अपनी मुलाकात का खुलासा एक इंटरव्यू में दिया था। उन्होंने यह बताया कि शूटिंग के पहले दिन वे सेट पर 11 बजे पहुंचे थे, जबकि सुष्मिता 9 बजे से ही सेट पर मेकअप करके उनका इंतजार कर रही थीं। ऐसे में जब वे सुष्मिता से मिले तो सुष्मिता सिर्फ हाथ हिला कर वहां से चली गईं।
यह विडियो भी देखें
सलमान खान को सुष्मिता सेन का व्यवहार काफी अजीब लगा। ऐसे में जब सलमान ने डेविड धवन से पूछा कि सुष्मिता ऐसा बिहेव क्यों कर रही है। तो डेविड ने बताया कि सुष्मिता यहां 9 बजे से मेकअप के साथ तैयार हैं। ऐसे में सलमान ने कहा कि यह उनकी समस्या नहीं है। उन्होंने पहले ही कहा कि वे लेट आएंगे।
इसे भी पढ़ें:जानिए वो किस्सा जब मर्डर को स्टार मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी की हुई अनबन
भले ही सलमान और सुष्मिता की पहली मुलाकात बहुत अच्छी नहीं थी, लेकिन फिर बाद में उन दोनों की दोस्ती हो गई। दरअसल, सुष्मिता का स्वभाव सलमान को काफी अच्छा लगा। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान ही इस बारे में बताया। सलमान ने बताया कि सुष्मिता का दिल बहुत बड़ा है। मियामी में बीवी नंबर 1 की शूटिंग के दौरान सुष्मिता ने खुद एक लिमोजिन किराए पर ली और अपना पूरा स्टाफ लेकर एक नाइट क्लब में चली गईं। जहां उन्होंने बेहतरीन खाना और शैम्पेन मंगवाई। उनके इस बड़े दिल व स्वभाव को देखकर सलमान खान और सुष्मिता सेन का दूसरे के लिए विचार पूरी तरह से बदल गए और उन दोनों में दोस्ती हो गई।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।