होम क्लीनिंग हम सभी के दैनिक कार्यों का एक हिस्सा है। साफ-सुथरा घर ना केवल देखने में अच्छा लगता है, बल्कि इससे मां लक्ष्मी की भी कृपा बरसती है। तभी तो लोग हर दिन अपने घर व कार्यस्थल की सफाई करते हैं। वहीं, हर पन्द्रह दिन या फिर महीने में एक बार डीप क्लीनिंग भी करते हैं। यह थोड़ा थका देने वाला काम होता है, लेकिन एक हेल्दी लाइफस्टाइल जीने के लिए बेहद आवश्यक है, क्योंकि गंदगी अपने साथ कई बीमारियों को लेकर आती हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि वास्तु शास्त्र में भी घर की क्लीनिंग को लेकर कुछ नियमों के बारे में बताया गया है। अगर होम क्लीनिंग के दौरान इन नियमों का पालन किया जाए तो इससे होम क्लीनिंग का कई गुना फायदा मिलता है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ आनंद भारद्वाज होम क्लीनिंग से जुड़े कुछ वास्तु के नियमों के बारे में आपको बता रहे हैं-
कोनों को ना करें इग्नोर
अमूमन देखने में आता है कि लोग अपने घर की क्लीनिंग करते हुए कॉर्नर्स की सफाई को इग्नोर करते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार कोनों की सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। यह उपदिशाएं होती है और यहां पर दो दिशाओं की एनर्जी एक साथ मिलती है। इसलिए, इनका महत्व कहीं ना कहीं मुख्य दिशा से भी अधिक होता है। ऐसे में इन कोनों पर भी नियमित रूप से साफ-सफाई की जानी चाहिए।
परदों या कपड़ों से ना पोछें हाथ
यह भी देखा जाता है कि कई बार लोग चलते-चलते परदों से हाथ पोंछ देते हैं या फिर महिलाएं काम करते हुए अपने कपड़ों से ही हाथ पोंछती हैं। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं करना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे भी लक्ष्मी जी रूठ जाती है और आप पर उनकी कृपा नहीं बरसती।
इसे जरूर पढ़ें- वास्तु टिप्स: घर की छत पर भूलकर भी न रखें ये 7 चीजें, बन सकती हैं विनाश का कारण
जरूर करें मुख्य द्वार की सफाई
अमूमन घरों में लोग घर के भीतर तो साफ-सफाई करते हैं, लेकिन मुख्य द्वार की क्लीनिंग पर ध्यान नहीं देते। हालांकि, आपको नियमित रूप से घर के मुख्य द्वार की डस्टिंग अवश्य करनी चाहिए, क्योंकि यहीं पर सबसे ज्यादा धूल-मिट्टी जमा होती है। अगर आप इसे गंदा ही रहने देते हैं तो इसका अर्थ है कि आपने अपने घर में खुशहाली व बरकत के आने के रास्ते बंद कर दिए।
एक ही कपड़े से किचन ना करें साफ
कुछ महिलाएं किचन में काम करती हैं, लेकिन किचन में इस्तेमाल होने वाले कपड़े की क्लीनिंग की तरफ उनका ध्यान ही नहीं जाता। लेकिन उस कपड़े में काफी गंदगी जमा हो जाती है। सूखा आटा से लेकर कई बार चींटियां भी उस पर चढ़ जाती है। इस तरह के कपड़े का इस्तेमाल करना अच्छा नहीं माना जाता है। या तो आप उस कपड़े को बदल दें या फिर दिन में दो बार इस्तेमाल के बाद उसे अवश्य क्लीन करें। किचन में इस्तेमाल होने वाला गंदा कपड़ा अपने साथ कई बीमारियां लेकर आता है।
कपड़ों को ना रखें इधर-उधर
कुछ लोग शाम या सुबह में अपने कपड़े उतारने के बाद उसे इधर-उधर रख देते हैं या फिर उसे बेड पर छोड़ देते हैं। वह उसे एक दिन छोड़कर दोबारा पहनना चाहते हैं या फिर बाद में धुलने के लिए उसे रख देते हैं। लेकिन कपड़ों को ऐसे ही इधर-उधर फैलाकर नहीं छोड़ना चाहिए। इससे आपका घर अव्यवस्थित नजर आता है। वास्तु के अनुसार, घर में अव्यवस्था नेगेटिविटी पैदा करती है।
झाड़ू का भी रखें ख्याल
घर की क्लीनिंग करने के बाद झाड़ू (झाड़ू से जुड़े 5 जरूरी वास्तु टिप्स )को कभी भी खड़ा करके ना रखें। इसे हमेशा लिटाकर ही रखें। साथ ही झाड़ू पोंछा आदि को सही दिशा में रखना भी आवश्यक है। आप इसे कभी भी पूर्व व उत्तर दिशा में ना रखें। इसके लिए उत्तर पश्चिम, दक्षिण या पश्चिम दिशा अच्छी मानी गई है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों