कुछ समय पहले तक अमीर लोग अपने बेड में सिर्फ कैनोपी स्टाइल बेड को ही जगह देते थे। यह ना सिर्फ उनके बेडरूम को एक रॉयल लुक देता था, बल्कि यह एक स्टेटस सिंबल था। आज के समय में भी अधिकतर बॉलीवुड स्टार्स के बेडरूम में कैनोपी स्टाइल बेड ही देखने को मिलते हैं। हालांकि अब इस तरह के बेडरूम को मध्यमवर्गीय परिवार भी काफी पसंद करते हैं। अगर आप अपने बेडरूम को बेहद मिनिमम तरीके से एक स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में कैनोपी स्टाइल बेड का इस्तेमाल करना अच्छा आईडिया हो सकता है। आजकल मार्केट में कई डिफरेंट स्टाइल कैनोपी बेड लुक मिलते हैं जो आपके घर को एक ट्रेडिशनल क्लासी लुक से लेकर मॉडर्न व कंटेपरेरी स्टाइल दे सकते हैं। बस आपको अपने घर के स्टाइल व इंटीरियर के अनुसार इसका चयन करना आना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको कुछ बेहतरीन कैनोपी स्टाइल बेड के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप स्पेस व पसंद के अनुसार अपने घर का हिस्सा बना सकती हैं-
कंटेपरेरी लुक बेड
अगर आप अपने घर के लुक को सिंपल रखना चाहती हैं तो ऐसे में होम डेकोर को कॉम्पलीमेंट करने का आसान तरीका है माडर्न स्टाइल कैनोपी बेड को जगह देना। बेड ऐसा हो, जिसमें ओपन स्पेस भी हो। ताकि कमरे में लाइट आसानी से आ सके और आपका कमरा बेहद ब्यूटीफुल नजर आए। खासतौर से, इस तरह का लॉफ़्टी कैनोपी बेड छोटे अपार्टमेंट के लिए एकदम परफेक्ट है।
इसे भी पढ़ें: अपने बेडरूम को नया लुक देने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ब्राउन वुडन कैनोपी बेड
किसी भी घर में कलर्स का एक अहम रोल होता है। अमूमन वॉल पर तो लाइट कलर अप्लाई करने की ही सलाह दी जाती है, लेकिन अगर आप चाहें तो अपने फर्नीचर में कलर्स के साथ प्ले करके घर को यूनिक लुक दे सकती हैं। अगर आपका बेडरूम बड़ा है तो आप वुडन ब्राउन कैनोपी बेड को यूज कर सकती हैं। यह आपके कमरे को रिफ्रेश करेगा और कमरे का सेंटरपीस बनेगा। इसके बाद आपको अलग से अपने कमरे को एसरसाइज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Recommended Video
मेटल फ्रेम कैनोपी बेड
मेटल फ्रेम कैनोपी बेड आपके घर को एक मॉडर्न लुक देता है। अगर आपके घर में उतना अधिक स्पेस नहीं है तो ऐसे में Thinner frame look बेड का इस्तेमाल करना अच्छा आईडिया है। छोटे स्पेस के लिए मेटल फ्रेम कैनोपी बेड का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ब्लैनफोर्ड क्वीन कैनोपी बेड का फ्रेम छोटा है, जिसके कारण इसे कई वर्सिटैलिटी के साथ यूज किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: पति के साथ रोमांस रखना है बरकरार तो बेडरूम के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स
हाफ कैनोपी स्टाइल बेड
अगर आप अपने बेडरूम में कैनोपी स्टाइल बेड को कुछ इस तरह यूज करना चाहती हैं कि वह देखने में एक क्लासी लुक भी दे और अधिक स्पेस भी ना घेरे। तो ऐसे में आप हाफ कैनोपी स्टाइल बेड को अपने बेडरूम में जगह दें। इस तरह के कैनोपी स्टाइल बेड का लुक काफी यूनिक है और आप बिग हाउस से लेकर छोटे घरों में इसे यूज कर सकती हैं। (बेडरूम को आर्गेनाइज करने में यह हैक्स आएंगे आपके काम)
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो हो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।