What was the first animal in space: 1940 से 1950 के दशक में अमेरिकी अंतरिक्ष कार्यक्रमों ने जानवरों की कई प्रजातियों को अंतरिक्ष में भेजने की प्लानिंग की। इस लिस्ट में बंदर, चूहे और डॉग्स शामिल थे। पृथ्वी के चारों ओर उड़ान भरने वाला पहला जानवर एक डॉगी था, जिसका नाम लाइका था। आइए जानते हैं लाइका डॉग (Laika Dog) के बारे में विस्तार सें।
अंतरिक्ष में जाने वाला पहला जानवर
- सालों पहले 1957 में रूस ने स्पूतनिक-2 नाम के अंतरिक्षयान में लाइका डॉग को अंतरिक्ष में भेजा गया था। लाइका को परीक्षण के मकसद से अंतरीक्ष में भेजा गया था।
- दरअसल इंसानों को अंतरिक्ष में भेजने से पहले परीक्षण करने की जरूरत होती है। लाइका ने इस स्पेस मिशन में अहम भूमिका निभाई लेकिन वो धरती पर जीवित वापस नहीं आ पाई थी।
- लाइका डॉग का 5 किलो वजन था। वहीं, उसका रंग सफेद और भूरे रंग का मिश्रण था। अंतरिक्ष पर जाने से पहले सोवियत अधिकारियों ने लाइका को प्रेस से मिलवाया था। इस दौरान लाइका ने भोंकने शुरू किया, जिसके बाद उनका नाम लाइका रखा गया। रूसी भाषा में लाइका शब्द का अर्थ है भोंकने वाला।
लाइका की मृत्यु कैसे हुई?
दरअसल वैज्ञानिकों को इस परीक्षण के वक्त पहले से ही अंदाजा था कि लाइका धरती पर जिंदा वापस नहीं आ पाएगी। तकनीकी रूप से भी रॉकेट में बहुतसी खामियां थीं, जिस वजह से लाइका डॉग अंतरिक्ष पर सरवाइव नहीं पाया। अंतरीक्ष में लाइका के दिल की धड़कन 240 बीट प्रति मिनट हो गई थी, दो 4 गुना ज्यादा थी।
अंतरिक्ष में जा चुके हैं ये जानवर
लाइका डॉग पहला जानवर था जिसे अंतरिक्ष कक्ष में भेजा गया था। लेकिन इसके अलावा बंदर, चिंपांजी, बिल्ली, मछली और मकड़ी को भी अलग-अलग परीक्षण के तहत अंतरिक्ष में भेजा जा चुका है। (आखिर कौन हैं सऊदी अरब की पहली महिला एस्ट्रोनॉट)
इसे भी पढ़ेंःअपने डॉग को रखना है हेल्दी तो इन छोटे-छोटे टिप्स पर दें ध्यान
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों