श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने पिछले साल फिल्म 'धड़क' से बॉलिवुड में एंट्री की थी और फिल्म में उनके काम को लेकर उन्हें तारीफ भी मिली थी। जाह्नवी के फिल्मों में आने के बाद माना जा रहा है कि उनकी छोटी बहन खुशी कपूर भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में सुनने को मिला था कि खुशी कपूर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ऑपोजिट करण जौहर की फिल्म से अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत कर सकती हैं, हालांकि इस बारे में उन्होंने अब तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है।
कुछ वक्त पहले जाह्नवी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि खुशी भी फिल्मों में काम करने की ख्वाहिश रखती हैं। एक चैट शो में जाह्नवी ने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी में खुशी के कोर्स करने पर कहा था कि उनकी छोटी बहन हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने से पहले न्यूयॉर्क फिल्म अकेडमी में एक्टिंग कोर्स करेंगी और इस कोर्स को करने के बाद खुशी फैसला लेंगी कि उन्हें आगे क्या करना है। सिल्वर स्क्रीन पर काम करने को लेकर क्या सोचती हैं जाह्नवी कपूर, आइए जानते हैं-
खुशी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कहा था, 'मुझे करण जौहर पर भरोसा है। वह कई एक्ट्रेसेस को बॉलीवुड में पहचान दिला चुके हैं, लेकिन बॉलीवुड में किस फिल्म से डेब्यू होगा, इस बारे में मैं पापा का फैसला मानूंगी।' दिलचस्प बात ये है कि खुशी ने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी में अपने ऑडिशन्स से ज्यूरी को खुश कर दिया था और इसी के आधार पर उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी की स्कॉलरशिप जीत ली।
इसे जरूर पढ़ें: क्या खुशी कपूर सोनम के फैशन को फोलो कर जाह्नवी की तरह बॉलीवुड में आने की तैयारी कर रही हैं?
यह विडियो भी देखें
कुछ वक्त पहले जाह्नवी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि खुशी भी फिल्मों में काम करने की ख्वाहिश रखती हैं। एक चैट शो में जाह्नवी ने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी में खुशी के कोर्स करने पर कहा था कि उनकी छोटी बहन हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने से पहले न्यूयॉर्क फिल्म अकेडमी में एक्टिंग कोर्स करेंगी और इस कोर्स को करने के बाद खुशी फैसला लेंगी कि उन्हें आगे क्या करना है।
खुशी कपूर और उनकी बहन जहानवी कपूर दोनों फैशन की दुनिया में चर्चित नाम हैं। खुशी कपूर अपनी बहन की तरह मॉडलिंग कर चुकी हैं और अब बड़ी बहन के नक्शेकदम पर चलते हुए बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं। मजेदार बात ये है कि ये इन सेलेब्रिटी बहनें आपस में झगड़ा नहीं करती हैं। छोटी बहन के साथ खुशी को लेकर जहानवी कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'हमारे बीच में किसी तरह की दुश्मनी नहीं है, हम कपड़ों को लेकर झगड़ा नहीं करते हैं। हां, जब खुशी बिना मुझसे पूछे मेरी ड्रेस पहन लेती है, तो मुझे गुस्सा आता है।
फिलहाल जाह्नवी कपूर कारगिल गर्ल पर आधारित फिल्म के लिए शूट कर रही हैं। यह फिल्म आईएफ पायलट गुंजन सक्सेना की जिंदगी पर आधारित है। 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान गुंजन ने घायल जवानों को विमान से बाहर निकालने में मदद की थी। धर्मा प्रोडक्शन्स की इस फिल्म में गुंजन के बड़े भाई का किरदार अंगद बेदी निभा रहे हैं और इसे डायरेक्ट कर रहे हैं शरन शर्मा। शरन शर्मा की यह डेब्यू फिल्म है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।