
Khamoshi Messages In Hindi: कहते हैं कि किसी व्यक्ति की ख़ामोशी हजार शब्द बयां करती है। जब इंसान का दिल टूटता है तो वो ख़ामोशी भरी दुनिया में पहुंच जाता है और हजारों दर्द को सीने में कैद किए हुए होता है।
ख़ामोशी में अक्सर लोग चुप रहते हैं और अपने दर्द को बोल पाने में असमर्थ रहते हैं। ऐसे में अगर आप ख़ामोशी भरे दिल की बात किसी को शायरी के माध्यम से बोलना चाहते हैं, तो हम दिल को छू जाने वाले कुछ बेहतरीन ख़ामोशी भरी शायरी लेकर आए हैं।
1. मुस्तक़िल बोलता ही रहता हूं
कितना खामोश हूं मैं अंदर से
यह बता नहीं सकता मैं !

2. हम लबों से कह न पाए
उनसे हाल-ए-दिल कभी
और वो समझे नहीं
ये ख़ामोशी क्या चीज है !
3. कितनी लम्बी ख़ामोशी से गुज़रा हूं
उन से कितना कुछ कहने की कोशिश की !
4. मेरा चुपचाप रहना
यह मेरी ख़ामोशी है
मुझ पर क्या-क्या बीती
इस बात की निशानी है !
इसे भी पढ़ें: Love Quotes: इन हसीन और रोमांटिक मैसेज के जरिए अपनी मोहब्बत का करें इजहार
5. खामोशियां बहुत कुछ बोलती है
पर इन्हें कोई सुन पाए
ऐसा खास आज तक मिला नहीं..!
6. लोगों की परवाह नहीं
तेरी ख़ामोशी का डर है
तू ही मेरी दुनिया है
तू ही मेरा घर है !
7. उदास रहता है मन मेरा
बदल गया है जीवन मेरा
जब से वो ख़ामोश हुई है
तब से रूठ गया है दिल मेरा !

8. आप ने तस्वीर भेजी
मैंने देखी गौर से
हर अदा अच्छी,
ख़ामोशी की अदा अच्छी नहीं !
इसे भी पढ़ें: Welcome Quotes & Message 2024: मेहमानों का स्वागत इन शानदार वेलकम कोट्स से कीजिए, सामने वाला खुशी से झूम उठेगा
9. प्यार में खामोशी जरूरी होती है
कभी-कभी दोनों में दूरी जरूरी होती है
इससे ही तो विश्वास बढ़ता है
प्यार है तभी तो प्रेमी लड़ता है !

10. चेहरे से मायूस लग रही
जुबां से ख़ामोश लग रही
कहीं इसकी वजह मैं तो नहीं !
11. उसे बेचैन कर जाऊंगा मैं भी
ख़ामोशी से गुजर जाऊंगा मैं भी
12.ख़ामोशी में चाहे जितना बेगाना-पन हो
लेकिन एक आहट जानी-पहचानी होती है !
13.मेरे लफ्जों को खामोश ही रहने दो
ये बोल पड़े तो बात बढ़ जाएगी
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।