Khamoshi Shayari: दर्दे दिल का हाल आप भी इन ख़ामोशी भरे शायरी से बयां करें

Khamoshi Shayari In Hindi: अगर आप भी दर्दे दिल का हाल शायरी से जाहिर करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ खूबसूरत और दिल को छू जाने वाले ख़ामोशी शायरी लेकर आए हैं।  

 

khamoshi shayari quotes wishes messages facebook whatsapp

Khamoshi Messages In Hindi: कहते हैं कि किसी व्यक्ति की ख़ामोशी हजार शब्द बयां करती है। जब इंसान का दिल टूटता है तो वो ख़ामोशी भरी दुनिया में पहुंच जाता है और हजारों दर्द को सीने में कैद किए हुए होता है।

ख़ामोशी में अक्सर लोग चुप रहते हैं और अपने दर्द को बोल पाने में असमर्थ रहते हैं। ऐसे में अगर आप ख़ामोशी भरे दिल की बात किसी को शायरी के माध्यम से बोलना चाहते हैं, तो हम दिल को छू जाने वाले कुछ बेहतरीन ख़ामोशी भरी शायरी लेकर आए हैं।

ख़ामोशी शायरी इन हिंदी (Khamoshi Shayari in Hindi)

1. मुस्तक़िल बोलता ही रहता हूं
कितना खामोश हूं मैं अंदर से
यह बता नहीं सकता मैं !

Khamoshi Shayari in Hindi

2. हम लबों से कह न पाए
उनसे हाल-ए-दिल कभी
और वो समझे नहीं
ये ख़ामोशी क्या चीज है !

3. कितनी लम्बी ख़ामोशी से गुज़रा हूं
उन से कितना कुछ कहने की कोशिश की !

ख़ामोशी कोट्स इन हिंदी (Khamoshi Quotes In Hindi)

Khamoshi Quotes In Hindi

4. मेरा चुपचाप रहना
यह मेरी ख़ामोशी है
मुझ पर क्या-क्या बीती
इस बात की निशानी है !

इसे भी पढ़ें:Love Quotes: इन हसीन और रोमांटिक मैसेज के जरिए अपनी मोहब्बत का करें इजहार

5. खामोशियां बहुत कुछ बोलती है
पर इन्हें कोई सुन पाए
ऐसा खास आज तक मिला नहीं..!

Khamoshi Messages In Hindi

6. लोगों की परवाह नहीं
तेरी ख़ामोशी का डर है
तू ही मेरी दुनिया है
तू ही मेरा घर है !

7. उदास रहता है मन मेरा
बदल गया है जीवन मेरा
जब से वो ख़ामोश हुई है
तब से रूठ गया है दिल मेरा !

ख़ामोशी मैसेज इन हिंदी (Khamoshi Messages In Hindi)

Khamoshi Status In Hindi

8. आप ने तस्वीर भेजी
मैंने देखी गौर से
हर अदा अच्छी,
ख़ामोशी की अदा अच्छी नहीं !

इसे भी पढ़ें:Welcome Quotes & Message 2024: मेहमानों का स्वागत इन शानदार वेलकम कोट्स से कीजिए, सामने वाला खुशी से झूम उठेगा

9. प्यार में खामोशी जरूरी होती है
कभी-कभी दोनों में दूरी जरूरी होती है
इससे ही तो विश्वास बढ़ता है
प्यार है तभी तो प्रेमी लड़ता है !

ख़ामोशी स्टेटस इन हिंदी (Khamoshi Status In Hindi)

Khamoshi Shayari Quotes In Hindi

10. चेहरे से मायूस लग रही
जुबां से ख़ामोश लग रही
कहीं इसकी वजह मैं तो नहीं !

11. उसे बेचैन कर जाऊंगा मैं भी
ख़ामोशी से गुजर जाऊंगा मैं भी

12.ख़ामोशी में चाहे जितना बेगाना-पन हो
लेकिन एक आहट जानी-पहचानी होती है !

13.मेरे लफ्जों को खामोश ही रहने दो

ये बोल पड़े तो बात बढ़ जाएगी

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP