herzindagi
barish quotes wishes shayari facebook and whatsapp status

Barish Shayari In Hindi: रिमझिम बारिश में चढ़ेगा प्यार का बुखार, अपनों को भेजें ये दिलकश शायरी

Barish Quotes In Hindi: जब शहर में हो रही हो बारिश और दिलरुबा हो मिलो दूर, तो इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपने प्यार का करें इजहार।  
Editorial
Updated:- 2024-07-23, 18:20 IST

Barish Status And Wishes In Hindi: मई-जून की भीषण गर्मी के बाद जब जुलाई में मानसून का मौसम आता है, तो हर तरफ प्यार का खुमार दिखाई देता है।

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसी जगहों पर झमाझम बारिश होती है, तो कई लोग मानसून का लुत्फ उठाने घरों से बाहर निकल जाते हैं। मानसून में कई लोग कुछ अधिक ही रोमांटिक हो जाते हैं।

बारिश का मौसम प्यार भरा मौसम भी होता है। बारिश में कई कपल्स रोमांटिक-रोमांटिक मैसेज भेजकर अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ रोमांटिक मानसून शायरी लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनों को भेज सकते हैं।

बारिश शायरी इन हिंदी (Barish Shayari In Hindi)

1.आज मेरी पूरी हुई ख़्वाहिश
दिल खुश करने वाली हुई बारिश !

Barish Shayari In Hindi 

2. अब भी बरसात की रातों में बदन टूटता है
जाग उठती हैं अजब ख़्वाहिशें अंगड़ाई की !

 

3.दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया न था
इस तरह बरसात का मौसम कभी आया न था !

Barish Quotes In Hindi 

4. बारिश और मोहब्बत दोनों ही यादगार होते हैं
बारिश में जिस्म भीगता है और मोहब्बत में आंखें !

 

5.मैं चुप कराता हूं हर शब उमड़ती बारिश को
मगर ये रोज गई बात छेड़ देती है ! (मूड ऑफ मैसेज और कोट्स)

बारिश कोट्स इन हिंदी (Barish Quotes In Hindi)

Barish Status In Hindi

6. बारिश तो होती है
मगर वो बचपन वाली बारिश
अब लौटकर नहीं आती है !

इसे भी पढ़ें: Emotional Shayari In Hindi: इन इमोशनल शायरी के जरिए अपने दर्दे दिल का हाल अपनों से जाहिर करें

7. उन्हें हम किस तरह ग़ुलाब का फूल दें,
जिसके आने से पहले मानसून ही गुलाबी हो जाए !

Barish Status And Wishes In Hindi 

8. तेरी बिन अब सोचा भी नहीं जाता
ये बारिश मुझे तेरे बिन परेशान किए जा रही !

 

9. तेरा जुनून भी क्या गजब का है
हर बार आती है और
बारिश की तरह मुझे बहा जाती है ! (रोमांटिक मैसेज)

बारिश स्टेटस इन हिंदी (Barish Status In Hindi)

Barish facebook and whatsapp status

10. सुनी निगाहों में जब तुम समाए हो तो
मौसम का हसीन होना लाजमी है !

 

11. भीगा रही है बारिशें इश्क में मुझे
ये मौसम दुआओं सा कहीं बदल न जाए !

 

इसे भी पढ़ें: Miss You Quotes in Hindi: अपनों को याद कर अगर बेचैन हो जाते हैं आप, तो इन मैसेज से करें प्यार का इजहार

12. बारिश की बूंदों में झलकती है उसकी तस्वीर
आज फिर भीग बैठे है उसे पाने की चाहत में !

 

13. तेरे प्रेम की बारिश हो, मैं जलमग्न हो जाऊं
तुम घटा बन चली आओ, मैं बादल बन जाऊं !

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image@freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।