herzindagi
vine plants care tips

Gardening hacks: बेल वाले पौधों को लगाते समय ध्यान रखें ये बातें

Vine Plants Care Tips: अगर आप अपने घर में लगे बेल वाले पौधे को&nbsp; सुंदर और आकर्षक बनाना चाहती हैं तो इस तरह से करें केयर। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-21, 15:24 IST

How to grow vine Plants: आज के समय लोग अपने घर की छत, बालकनी में प्लांट लगाना पसंद करते हैं ताकि उनके घर को नेचुरल लुक मिले। पेड़-पौधे न सिर्फ हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं बल्कि हवा को भी शुद्ध रखते हैं। लोग अपने गार्डन में अलग-अलग तरह के पेड़-पौधे, फूल लगाना पसंद करते हैं तो वहीं कुछ लोग अपने घरों में बेल वाले प्लांट को लगाना पसंद करते हैं। ये प्लांट न सिर्फ देखने में सुंदर लगाते हैं बल्कि घर को भी डेकोरेट करते हैं। अगर आप भी अपने घर में बेल वाले पौधे लगाने का विचार कर रहीं हैं तो नोट करें ये बातें।

लताओं वाले पौधे की ऐसे करें केयर

vine plant growth tips

बेल वाले पौधों को हम अपने हिसाब में मॉडिफाई कर सकते हैं। इन्हें हम मनचाहा आकार दे सकते हैं। वहीं बेल या लताओं पर लगने वाले फूल घर को मनमोहक लुक देता है। इन प्लांट से आप अपने घर को नेचुरल तरीके से सजा सकती हैं। चलिए जानते हैं उन्हें उगाने का सही तरीका

इसे भी पढ़ें- गुड़हल के पत्ते अचानक पीले होने लगे हैं तो जान लें कारण

मिट्टी का सही चुनाव

लता वाले पौधों को लगाने के लिए मिट्टी का सही चुनाव करें। मिट्टी में पर्याप्त मात्रा में खाद, कोकोपिट और रेत मिलाएं। इसके साथ ही मिट्टी को गमले में भरते समय गमले की तली में कंकड़ का छोटा सा टुकड़ा डाल दें। ऐसा करने से पानी पौधों को खराब नहीं करेंगा। (गार्डनिंग हैक)

दीवार के सहारे न चढ़ाए पौधे की लताएं

how to grow vines on wall

अक्सर हम सभी बेल वाले पौधे को दीवार के सहारे लगा देते हैं ताकि उसे फैलने में आसानी हो। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करने से प्लांट तेजी से ग्रोथ नहीं कर पाता है। (करी पत्ता प्लांट की ग्रोथ के लिए क्या करें)

रस्सी की मदद पौधे को दे सपोर्ट

बेल वाले पौधों को लगाते समय रस्सी का सपोर्ट दें। ऐसा करने प्लांट को बढ़ने में आसानी होती है और वह तेजी से ग्रोथ करता है।

समय से करें छटाई

यह विडियो भी देखें

अगर बेल वाले पौधों को अच्छे से बड़ा करना चाहते हैं तो उनके लताओं की समय से छटाई करें। ऐसा करने से लताएं और बेहतर तरीके से विकसित होती है। पौधा घना रहता है।

इसे भी पढ़ें-तुलसी के पौधे को हरा-भरा रखने के सरल उपाय

फल को तोड़े

बेल वाले पौधों में जब फूल खिलकर सूखने लगे तो इन्हें तोड़ दें। ऐसा करने से वह फूल के रूप में विकसित होने लगता है और कुछ समय के बाद पूरे पौधे में फल विकसित हो जाएंगे। ऐसा होने से पौधे की ग्रोथ रुक जाएगी।

दवाओं का करें छिड़काव

vine plants care hacks

हर एक प्रकार के पौधों की केयर करना बेहद जरूरी है। ऐसे में इन्हें समय से खाद, गुड़ाई, कीटनाशक दवाओं का स्प्रे करना जरूरी होता है। इसलिए पौधों में समय-समय पर गुड़ाई और कोशिश करें कि घर पर बने हुए कम्पोस्ट का इस्तेमाल करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

 Image credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।