
महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करना कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को भारी पड़ने वाला है। किसी भी उम्र की महिला पर इस तरह का बयान किसी कथावाचक द्वारा देना, वाकई निराशाजनक है। ऐसे में एक महिला ने उनके बयान के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। दरअसल, अनिरुद्धाचार्य ने सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में यह बयान दिया है, जिसके बाद यह वीडियो आग की तरह फैल गई और मामला एक बड़े विवाद में बदल गया। इस मामले को लेकर अब केस दर्ज कर लिया गया है। एक महिला ने वृंदावन पुलिस स्टेशन में केस फाइल करवाया है, ऐसे में लोग उनके बारे में सर्च कर रहे हैं। मीरा राठौर ने केस फाइल करने को लेकर शपथ भी ली थी, उन्होंने कहा था कि जब तक केस दर्ज नहीं होगा, तब तक वह अपने बालों को बांधेगी नहीं। आज के इस आर्टिकल में हम मीरा राठौर के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
मीरा राठौर आगरा की रहने वाली हैं। वह अखिल भारत हिंदू महासभा आगरा की जिलाध्यक्ष हैं। मथुरा कोर्ट ने बुधवार को आखिर उनका केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि जब तक कथावाचक पर कानूनी कार्रवाई नहीं होती, तब तक मैं चोटी नहीं बांधूंगी। अब केस दर्ज कर लिया गया है, तो मैं खुश हूं। यह महिलाओं के सम्मान की बड़ी जीत है। अगर केस दर्ज नहीं होता, तो मैं इसके लिए लड़ाई लड़ती। अनिरुद्धाचार्य ने पूरे महिला समाज का अपमान किया था। इस तरह का विवादित बयान हमारे साधु संतों को शोभा नहीं देता। बता दें कि इस मामले पर 1 जनवरी 2026 को सुनवाई होगी, जिसमें कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को पेश होना होगा।
कथावाचक ने अपने सोशल मीडिया प्रसारण में कहा था कि आजकल 25 साल की उम्र में लड़कियों की शादी होती है और तब तक लड़कियां चार जगह मुंह मार चुकी हैं। इस तरह का बयान पूरी महिला समाज पर सवाल खड़े करने वाला है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तरह की बात कहना, वाकई हैरान करने वाला है। बता दें कि लोगों को कथावाचक की वीडियो बहुत पसंद आती है, वह उनकी कथा सुनने भी जाते हैं, लेकिन इस बयान के बाद उनका विरोध होने लगा है।
View this post on Instagram
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- aniruddhacharya official instagram
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें