herzindagi
image

फर्स्ट करवा चौथ व्रत पर इन मेकअप आइडियाज से दिखेंगी बेहद खूबसूरत

करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके तैयार होती हैं। ऐसे में अलग-अलग तरह के मेकअप लुक को क्रिएट करती हैं। आपका यह पहला करवा चौथ है, तो ऐसे में आप मेकअप के अलग-अलग लुक को क्रिएट कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-03, 19:56 IST

करवा चौथ का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं, और पूजा के समय तैयार होती हैं। इससे उनका करवा चौथ स्पेशल बन जाता है। आप भी अपने पहले करवा चौथ पर व्रत रख रही हैं, तो ऐसे में आप अलग-अलग तरह के मेकअप लुक को क्रिएट कर सकती हैं। इससे आपके चेहरे का निखार बढ़ जाएगा। साथ ही आपको अलग तरह के मेकअप आइडिया मिल जाएंगे। ऐसे में आपका लुक और भी अच्छा लगेगा।

नेचुरल बेस मेकअप लुक पहले करवा चौथ पर करें क्रिएट

  • सबसे पहले चेहरे को अच्छे से क्लींज करें और मॉइश्चराइजर लगाएं।
  • हल्का फाउंडेशन या बीबी क्रीम लगाकर स्किन को नैचुरल फिनिश दें।
  • कॉन्सीलर का इस्तेमाल डार्क सर्कल्स और स्पॉट्स को कवर करने के लिए करें।
  • इससे आपका चेहरा दिनभर फ्रेश और ग्लोइंग दिखेगा। साथ ही आपके चेहरे का निखार दोगुना हो जाएगा। इसे आपको इस करवा चौथ पर ट्राई करना चाहिए।

1 - 2025-10-03T194120.667

ब्राइट आई मेकअप पहले करवा चौथ पर करें क्रिएट

  • आप ब्राइड आई मेकअप लुक को अपने पहले करवा चौथ पर क्रिएट कर सकती हैं।
  • इसके लिए आपको आंखों पर गोल्डन या कॉपर शेड का आईशैडो लगाना है।
  • फिर आपको वॉटरप्रूफ आईलाइनर और मस्कारा का इस्तेमाल करें ताकि लुक पूरे दिन स्मज न हो।
  • अगर आप चाहें तो आंखों के किनारों पर हल्का ग्लिटर भी अप्लाई कर सकती हैं।
  • ब्राइट आई मेकअप आपके चेहरे की खूबसूरती को और उभार देगा। साथ ही आपका लुक अच्छा नजर आएगा।

3 - 2025-10-03T194122.096

 

इसे भी पढ़ें: गोल्डन कलर लहंगे के साथ क्रिएट करें ये अलग तरह के मेकअप लुक, दिखेंगी खूबसूरत

मेकअप करते समय किन बातों का रखें ध्यान

  • हर किसी की स्किन टाइप अलग होता है, ऐसे में किसी और मेकअप को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें।
  • अपनी स्किन कलर के हिसाब से कंसीलर और फाउंडेशन को चूज करें।
  • अगर आपको ज्यादा ब्राइट मेकअप नहीं करना है, तो ऐसे में लाइट कलर को चूज करें।
  • मेकअप करने से पहले अपनी स्किन को प्रेप करें। इससे मेकअप लुक अच्छा लगता है।
  • स्किन पर किसी तरह की प्रॉब्लम है, तो ऐसे में आपको मेकअप का इस्तेमाल कम करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Makeup Look: रेड आउटफिट के साथ ट्राई करें आई मेकअप लुक, दिखेंगी खूबसूरत

इस बार करवा चौथ मेकअप लुक को क्रिएट करने से पहले इन बातों को जरूर जान लें। साथ ही किसी तरह की स्किन प्रॉब्लम है, तो एक्सपर्ट की राय लेकर ही मेकअप का इस्तेमाल करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।