herzindagi
karwa chauth romantic song ideas for instagram reels and story

करवा चौथ की फोटो को और भी ज्यादा रोमांटिक बना देंगे ये गाने, तस्वीरें पोस्ट करते समय यूज कर सकती हैं आप

कुछ लोगों को अपनी पोस्ट पर क्लासिक पुराने गाने लगाना पसंद होता है। वह चांद छुपा बादल में यां तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा नहीं, जैसे गाने लगाती हैं, तो वहीं कई लोग मॉर्डन रोमांटिक गाने लगाना पसंद करते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-03, 18:21 IST

करवा चौथ का दिन कपल्स के लिए सबसे खास होता है। पति-पत्नी के बीच प्यार और रिश्ते को सेलिब्रेट करने का यह अच्छा दिन माना जाता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है और पूरे दिन भूखे रहकर रात में चांद देखकर व्रत खोलती हैं। रात का समय कपल्स के लिए इमोशनल और रोमांटिक पल होता है। यही वजह है कि आजकल कपल्स इस खास दिन को सोशल मीडिया पर भी बड़े प्यार से सेलिब्रेट करते हैं। इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप स्टेटस पर वह अपनी फोटो को पोस्ट करने के दौरान प्यार भरे गाने भी लगाते हैं। आजकल हर कोई अपनी फोटो या वीडियो के साथ बैकग्राउंड में कोई प्यारा सा रोमांटिक गाना लगाता है। अगर आप करवा चौथ पर अपने पार्टनर के साथ फोटो अपलोड के दौरान रोमांटिक गाना लगाना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए रोमांटिक ट्रेंडिंग गानों की लिस्ट लेकर आए हैं।

रोमांटिक गाने

  • चांद छुपा बादल में (Chand Chupa Badal Mein)
  • फिल्म- Hum Dil De Chuke Sanam (1999)
  • एक्टर- सलमान खान और ऐश्वर्या राय
  • यह गाना आपकी फोटो पर क्यों अच्छा लगेगा- करवा चौथ और चांद दोनों का ही कनेक्शन होता है। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर के साथ चांद का इंतजार कर रही हैं, तो इंतजार की फोटो के साथ चांद देखने के पल को गाने के साथ और भी रोमांटिक बना देंगी।

इसे भी पढ़ेंः आखिर क्या है वायरल ट्रेंडिंग साउंड Moye-Moye का मतलब? Instagram Reel और वीडियो में सुना होगा ये गाना

karwa chauth romantic song ideas for instagram reels and story11

जन्म-जन्म (Janam Janam)

  • फिल्म- Dilwale (2015)
  • एक्टर- शाहरुख खान, काजोल
  • क्यों अच्छा लगेगा- शादीशुदा कपल्स चाहते हैं कि हर जन्म में उन्हें पत्ती का साथ मिले। हमेशा साथ रहने वाले पल के लिए परफेक्ट बैकग्राउंड सॉन्ग यह हो सकता है। करवा चौथ की फोटो के लिए यह बेस्ट है।

karwa chauth romantic song ideas for instagram reels and story1

तुम ही हो (Tum Hi Ho)

  • श्रद्धा कपूर की फिल्म- Aashiqui 2 (2013)
  • एक्टर- आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर
  • फोटो के साथ क्यों अच्छा लगेगा- अगर आप फोटो को इमोशनल टच देना चाहती हैं, तो यह गाना एड कर सकती हैं। रोमांटिक कपल्स को इस तरह के गाने पसंद आते हैं।

इसे भी पढ़ें: इन बॉलीवुड गानों पर बनाएं इंस्टा रील्स, खूब मिलेगी तारीफ

karwa chauth romantic song ideas for instagram reels and storyss

मैं तेरा बन जाउंगा (Tera Ban Jaunga)

  • फिल्म- Kabir Singh (2019)
  • एक्टर- शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी
  • Shahid Kapoor, Kiara Advani
  • क्यों अच्छा लगेगा- इस गाने से आपकी फोटो को और भी ज्यादा रोमांटिक टच मिलता है। आप अपने पार्टनर से कितना प्यार करते हैं और हमेशा उसके साथ रहना चाहते हैं, उसके लिए यह खास है।

Tera Ban Jaungasss

कौन तुझे- (Kaun Tujhe)

  • फिल्म- M.S. Dhoni (2016)
  • एक्टर- सुशांत सिंह राजपूत और दिशा पाटनी
  • क्यों अच्छा लगेगा- अपनी फोटो को इनोसेंट लव मोमेंट्स देने के लिए यह गाना बेस्ट है। वाली फोटो/वीडियो के लिए बहुत अच्छा है।

karwa chauth romantic song ideas for instagram reels and storysss

कुछ तो है तुझसे राबता (Raabta)

  • फिल्म- Agent Vinod (2012)
  • एक्टर- सैफ अली खान और करीना कपूर
  • क्यों अच्छा लगेगा- कपल्स अपने रिश्ते को मजबूत कनेक्शन देने और दिखाने के लिए यह गाना लगा सकते हैं। रील्स और फोटो दोनों के लिए यह बेस्ट है।
  • वाली फोटो या रील्स के लिए सुपर फिट।

Raabtasd

इन गानों के अलावा आप जीने लगा हूं, सुन साथिया, हंसी बन गए, एना सोना, पहली नजर में, बोल ना हल्के हल्के, सोच ना सके, दिल दियां गल्लां, खुदा जाने, तेरा होने लगा हूं, मैं रंग शर्बतों का और ओ साथी जैसे गाने आप अपने स्टेटस में फोटो के साथ लगा सकती हैं।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।