हम सभी को पसंद होता है कि कोई हमें खूबसूरत सा सरप्राइज दें और तोहफे उपहार में लाकर दें। वहीं पत्नियां यह ज्यादातर अपने पति से एक्स्पेक्ट करती हैं। ऐसे में करवा चौथ आने वाला है। बाहर तो हम काफी तरह के तोहफे देते ही रहते हैं, लेकिन घर में मौजूद अपने करीबी जनों को भी खुश रखना बेहद जरूरी होता है।
आइये देखते हैं कुछ ऐसे बेहतरीन ऑप्शन जिन्हें आप करवा चौथ के खास मौके पर अपनी पत्नियों को खुश करने के लिए दे सकते हैं। साथ ही, बताएंगे इन गिफ्ट्स से जुड़ी जानकारी, कीमत और बाकी अन्य चीजें भी-
तोहफे में करें फुटवियर शॉपिंग
आमतौर पर फुटवियर को तोहफे में नहीं दिया जाता हैं, लेकिन बात अगर अपनी पत्नी की करें तो इनके लिए आप खूबसूरत से डिजाइन की फुटवियर को पैरों में पहन सकती हैं। बाटा ब्रांड में आपको काफी सारे डिजाइंस की सिंपल और फैंसी आइटम्स देखने को मिल जाएंगी।
ब्यूटी और मेकअप प्रोडक्ट्स आ सकते हैं आपके काम
ब्यूटी आइटम में आप द आयुर्वेद को. कंपनी की स्किन केयर रेंज की कस्टमाइज की हुई कुम्कुमादी रेंज को तोहफे के रूप में दे सकती हैं। इसके अलावा आप ब्यूटी में कोड ब्रांड का सीरम भी तोहफे के रूप में दे सकती हैं। इसके अलावा मेकअप की बात करें तो कलरबार ब्रांड की हाल जी में लॉन्च हुई आई शैडो पैलेट आपके काम में आ सकती हैं।
स्किन केयर प्रोडक्ट्स में आपFiore Radiance की ट्रेवल किट भी खरीद सकती हैं। यह आसानी से आप अपने बैग में डालकर कहीं भी बाहर लेकर जा सकती हैं। इसमें आपको अन्य कई और भी प्रोडक्ट्स देखने को मिल्क जाएंगे, जिन्हें आप खरीदकर तोहफे में दे सकती हैं।
मेकअप और स्किन केयर के अलावा आप हेयर केयर रेंज भी तोहफे में दे सकती हैं। इसके लिए आप मामा अर्थ केरला थाली रेंज को ट्राई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: करवा चौथ पर सासू मां हो जाएंगी खुश, अगर आप तोहफे में देंगी ये चीजें
कस्टमाइज गिफ्ट ऑप्शन
अगर आप सोच नहीं पा रहे हैं या एक से ज्यादा उपहार देने का विचार कर रहे हैं तो इसके लिए आप कस्टमाइज की हुई बास्केट या गिफ्ट बॉक्स को चुन सकती हैं। इसमें आप ब्यूटी, मेकअप, ज्वेलरी, एक्सेसरीज के साथ-साथ चॉकलेट और अन्य खाने-पीने की चीजों से अपनी पत्नी को खुश कर सकते हैं। क्रिमसन पेटल्स एन चॉकलेट डुओ ब्रांड इस तरह के कस्टमाइज गिफ्ट्स तैयार करके आपको दे सकती हैं।
थाली की जा सकती है गिफ्ट
अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि क्या तोहफे में दिया जाये तो ऐसे समय पर आप खूबसूरत सी सजी हुई थाली और करवा के सेट को भी उपहार के रूप में दे सकती हैं। थाली सेट में आपको करवा के साथ थाली मिल जाएंगे। इसके लिए आप पर्ल ड्रीम्स थाली सेट और हर स्पेशल ट्रीट बॉक्स ब्रांड में काफी खूबसूरत हैण्ड मेड थाली सेट देखने को मिल जाएंगे। यह दोनों ही आपको 1,000 रुपये से कम में मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें:Karwa Chauth Surprise 2024: करवा चौथ पर पत्नी को सरप्राइज देने के लिए बेस्ट रहेंगे ये कस्टमाइज गिफ्ट्स
अगर आपको करवा चौथ के मौके पर ये गिफ्टिंग आइडियाज पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों