Karwa Chauth Gift Idea: इस करवाचौथ वाइफ को ये गिफ्ट्स देकर करें खुश

Karwa Chauth Gifts for Wife: करवाचौथ के दिन वाइफ को खुश करने के लिए हसबैंड तरह-तरह के टिप्स अपनाते हैं। इस आर्टिकल में जानें आप वाइफ को करवाचौथ पर क्या-क्या गिफ्ट कर सकते हैं। 

 
karwa chauth gifts

Karwa Chauth Gifts for Wife: करवा चौथ का दिर हर कपल के लिए बहुत खास होता है। ऐसे में हर कोई अपने पार्टनर के लिए बेस्ट करना चाहता है। अगर आप भी अपनी वाइफ को करवाचौथ के दिन खुश करना चाहते हैं, तो उन्हें कोई खास तोहफा दें। आइए जानते हैं आप किस-किस तरह के गिफ्ट करवा चौथ पर वाइफ को दे सकते हैं।

करवा चौथ का गिफ्ट कैसे चुने?

karwa chauth gifts for wife

करवा चौथ पर वाइफ को गिफ्ट देने से पहले जरूरी है कि आप उनकी पसंद-नापसंद, बजट और ट्रेंड क्या चल रहा है, ऐसी बातों का जरूर रखें ध्यान। इससे आप अपनी वाइफ के लिए बेस्ट गिफ्ट चुन पाएंगे।

करवा चौथ पर वाइफ को दें यूजफुल गिफ्ट

करवा चौथ पर वाइफ को कुछ ऐसा दें जो उनके काम आएं। जैसे अगर आपकी वाइफ को कैंडल्स पसंद हो या उन्हें किताबें पढ़ना अच्छा लगता हो तो वो देकर खुश करें।

करवा चौथ पर दें फोटो फ्रेम

archies photo frame for karwa chauth

करवा चौथ पर वाइफ को खुश करने के लिए आपArchies से बढ़िया-बढ़िया प्रोडक्ट्स मंगवाकर दे सकते हैं। फोटो फ्रेम जैसे कई सारे प्रोडक्ट्स आपकोArchies वेबसाइट पर मिल जाएंगे, जिन्हें आप सही दाम पर खरीद सकते हैं। इसके साथ-साथ आप इस वेबसाइट से खूबसूरतइयररिंग्स भी खरीद सकते हैं।

करवा चौथ पर वाइफ को दें मेकअप प्रोडक्ट्स

makeup options for karwa chauth gift

आमतौर पर हर महिला कोई ना कोई मेकअप प्रोडक्ट जरूर इस्तेमाल करती है। ऐसे में आप अगर उन्हें करवा चौथ पर मेकअप का कोई सामान देंगे, तो वो खुश हो जाएंगी। लिपस्टिक, आईशैडो और कंसीलर जैसे कई प्रोडक्ट मार्किट में अच्छे दाम पर आसानी से मिल सकते हैं।

आप ऑप्शन के रूप में Modicare Urban Color London के मेकअप प्रोडक्ट्स का गिफ्ट हैंपर दे सकते हैं जिसमें 3 इन 1 पैलेट कंसीलर किट से लेकर लिपस्टिक और आईशैडो तक मौजूद हैं। प्रोडक्ट्स को चुनते वक्त शेड का ख्याल जरूर रखें। खास बात यह है कि ऐसे गिफ्ट आप कम से कम खर्च पर किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

करवा चौथ पर वाइफ को गिफ्ट करें हैंडबैग

करवा चौथ पर वाइफ को खुश करने के लिए आप हैंडबैग खरीद सकते हैं। हैंडबैग कुछ ऐसा है, जो आपकी वाइफ को जरूर पसंद आएगा। ऑनलाइन और ऑफलाइन हैंडबैग पर आपको कई अच्छे ऑफर भी मिल जाएंगे। (हैंडबैग साफ कैसे करें)

करवा चौथ पर वाइफ को दें स्मार्ट वॉच

karwa chauth gifts for wife

अगर आपकी वाइफ को घड़ी पहनना पसंद है, तो आप उन्हें करवा चौथ पर इस बार स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं। यह आजकल काफी ज्यादा पसंद की जाती है और बाजार में इसके बहुत ही अच्छे ऑप्शन हैं।

ऐसी ही एक स्मार्ट वॉच Boult Crown Smartwatch है जिसमें कई फीचर्स मौजूद हैं और आप अगर आपकी वाइफ वर्किंग हैं, तो उनके लिए यह गिफ्ट बेस्ट रहेगा। ये आपको Flipkart जैसी किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर किफायती दामों में आसानी से मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ेंःKarwa Chauth 2023: करवा चौथ के दिन को ऐसे बनाए स्पेशल, खुश हो जाएगा आपका पार्टनर

करवा चौथ पर वाइफ के लिए मंगाए ऑनलाइन गिफ्ट्स

anko product

अगर आपकी वाइफ कैंडल्स,एसेंशियल ऑयल औरक्रॉकरी जैसी आइट्स पसंद करती हैं, तो आप उनके लिएanko वेबसाइड से भी सामान मंगवा सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको बेस्ट क्वालिटी में यूनिक प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे।

igp and anko

इसके अलावा आप आईजीपी.कॉम से हैम्पर भी खरीद सकते हैं। ज्वेलरी और साड़ी जैसे अलग-अलग प्रोडक्ट्स से बने यह हैंपर आपकी वाइफ को खुश करने के लिए काफी हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP