Karwa Chauth Surprise: करवा चौथ को पत्नी के लिए कैसे बनाएं खास

हर साल करवा चौथ के दिन पत्नी अपने पति के लिए उपवास रखती है। ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी के लिए कुछ ख़ास करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे।

 

Karva Chauth

करवा चौथ का त्यौहार हर साल पत्नीअपने पति के लिए करती हैं। यहनिर्जला व्रत वह चांद और अपने पति का चेहरा देखने के बाद ही खोलती हैं। ऐसे में इस करवा चौथ आप अपनी पत्नी के लिए कुछ ख़ास और यादगार लम्हें जुटा सकते हैं। आज के साथ ही काल में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपनी पत्नी के लिए यह त्यौहार और भी ख़ास बना सकते हैं।

साथ में फास्ट रखें

Which gift is best for Karva Chauth

करवा चौथ को आप चाहे तो और भी खास बना सकती हैं। इस दिन पति भी अपनी पत्नी के साथ फ़ास्ट रख सकते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपकी पत्नी को काफी ज़्यादा अच्छा लगने वाला है। इन छोटी चीज़ों से ही पता चलता है कि आप अपनी पत्नी से कितना ज्यादा प्यार करते हैं।

कुछ ख़ास गिफ्ट करें

how to make karwa chauth special for wife

आप अपनी पत्नी को करवा चौथ वाले दिन कुछ ख़ास तोहफ़ा देकर उनका दिल खुश कर सकते हैं। महिलाओं को सोने की चीज़ें काफ़ी ज़्यादा पसंद होती है। इस त्यौहार आप उन्हें सोने का नेकलेस या अपने बजट के अनुसार सोने की अंगूठी भी गिफ़्ट करते हैं तो वह ख़ुश हो जाएंगे। इन छोटी छोटी चीज़ों से कपल के बीच प्यार बना रहता है।

इसे भी पढ़ें : Karwa Chauth 2023: करवा चौथ के दिन को ऐसे बनाए स्पेशल, खुश हो जाएगा आपका पार्टनर

पत्नी के लिए डिनर बनाए

आप चाहें तो अपनी पत्नी के लिए नाइट का डिनर भी तैयार कर सकते है। दिन भर व्रत रखने के बाद रात में न ही आपकी पत्नी कुछ खा सकती है ऐसे में आप उनका फेवरेट खाना बनाकर उनका दिल जीत सकते हैं। कोशिश करें कि आपको वहीं बनाए जो आपकी पत्नी को काफी ज़्यादा पसंद है। इतना ही नहीं आप चाहें तो उस दिन की छुट्टी लेकर आप अपनी पत्नी के साथ पूरा दिन एक्सपेंड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :करवा चौथ से पहले महिलाओं को कर लेने चाहिए घर से जुड़े ये काम

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP