karwa chauth celebration: करवा चौथ के दिन हर कोई अपने पार्टनर को खुश रखना चाहता है। यह दिन भारत में किसी त्यौहार की तरह मनाया जाता है। हालांकि, आजकल की मंहगाई इतनी है कि किसी भी सेलिब्रेशन के लिए हमें हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं। इस आर्टिकल में जानें कि आप कैसे कम से कम खर्च में अपने पार्टनर को करवा चौथ के दिन खुश कर सकते हैं।
करवा चौथ पर वाइफ को सरप्राइज कैसे दें?
- करवा चौथ के त्यौहार के दिन अपनी वाइफ को खुश करने के लिए सबसे जरूरी है कि आप उन्हें समय दें। बहुत से कपल एक दूसरे से दूर रहते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप कम से कम इस दिन उनके पास जाएं।
- आपकी वाइफ को क्या पसंद है सरप्राइज प्लान करते वक्त इस बात को ध्यान में जरूर रखें। अगर आपकी वाइफ करवा चौथ के दिन ऑफिस जा रही है, तो आप घर पर भी उनके लिए कुछ स्पेशल कर सकते हैं।
करवा चौथ पर अपने पार्टनर के लिए बनाएं गिफ्ट
करवा चौथ के व्रत पर अपने पार्टनर को खुश करने के लिए हैंडमेड गिफ्ट, फोटोफ्रेम या कार्ड तैयार कर सकते हैं। आजकल हर कोई डीआईवाई चीजें पसंद करता है। साथ ही मार्केट में भी हैंड मेड क्राफ्ट ज्यादा देखने को मिलता है। ऐसे में आप घर पर मौजूद चीजों से बिना किसी खर्च के गिफ्ट बना सकते हैं।
करवा चौथ पर घर को सजाएं
करवा चौथ से पहले ही लोग होटल की बुकिंग कराना शुरू कर देते हैं। ऐसे में उस दिन आपको डीनर के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। सही है कि आप घर को ही डेकोरेट करें और अपने पार्टन के लिए खाना पकाएं।
इसे भी पढ़ेंःKarwa Chauth Gifts 2023: करवा चौथ के लिए घर पर बनाएं खूबसूरत गिफ्ट, नहीं होगा खर्च
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों