नाजायज़ मोहब्बत का अंजाम अक्सर तबाही ही होता है....पढ़िए कंलक के 7 दमदार डायलॉग

कलंक फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद इसकी चर्चा हर जगह हो रही है। 

kalank famous dialogues
kalank famous dialogues

कलंक फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद इसकी चर्चा हर जगह हो रही है। कलंक फिल्म के बारे में करण जौहर ने कहा था, “ यह फिल्म मेरे पापा का सपना है। उन्होंने 15 साल पहले ये फिल्म लिखी थी जोकि उनकी आखिरी फिल्म थी। वो चाहते थे कि उनका ये सपना पूरा हो। इतने सालों बाद मैं अपने पापा का ये सपना पूरा करने जा रहा हूं। ये प्रोजेक्ट मेरे दिल के बेहद करीब है। उम्मीद करता हूं कि मेरे इस सफर में आप सब मेरा साथ देंगे।“ कलंक का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है। फिल्म 'कलंक' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की कहानी अंग्रेजों के दौर की कहानी है, जब लाहौर की हीरा मंडी के लोहारों ने बगावत कर दी थी। इसे 17 अप्रैल 2019को रिलीज किया जाएगा। ये इस साल रिलीज हो रही वरुण धवन की पहली और गली बॉय के बाद आलिया भट्ट की दूसरी फिल्म है। कलंक’ में अभी तक आलिया भट्ट के अलावा माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त नजर आ रहे थे लेकिन अब एक नया चेहरा इस कहानी से जुड़ गया है। कलंक के ट्रेलर में एक्टर कुणाल खेमू भी नजर आ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कलंक फिल्म के दमदार डायलॉग के बारे में।

kalank famous dialogues

कलंक फिल्म का ट्रेलर लॉंन्च किया जाए या फिर टीजर एक टैग लाइन आपको हमेशा सुनाई देगी। “कलंक नहीं इश्क है काजल पिया”, इस टैग लाइन को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

“नाजायज़ मोहब्बत का अंजाम अक्सर तबाही ही होता है”, कलंक फिल्म में इस डायलॉग को माधुरी दीक्षित बोलती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Kalank के बारे में आप ये 5 चीजें नहीं जानते होंगे

कलंक फिल्म में आलिया भट्ट और वरुण धवन का रोमांस दिखाया गया है। “मैं शादीशुदा हूं तो मुझे कौन सा निगाह पढ़ना था आपसे”, इस डायलॉग को बहुत पसंद किया जा रहा है।

kalank famous dialogues

“मेरे गुस्से में लिए गए एक फैसले ने हम सब की जिंदगी बर्बाद कर दी”, कलंक फिल्म में इस डायलॉग को आलिया बोलती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Kalank का ट्रेलर लॉन्च, जानिए कौन है ‘कलंक’ का नया हिस्सा

कलंक फिल्म में आलिया भट्ट का एक और डायलॉग पॉपुलर हुआ है, “जब किसी और की बर्बादी अपनी जीत जैसी लगे तो हमसे ज्यादा बर्बाद कोई और नहीं है इस दुनिया में।“

kalank famous dialogues

“कुछ रिश्ते कर्ज की तरह होते हैं उन्हें निभाना नहीं चुकाना पड़ता है”, इस डायलॉग को फिल्म में वरुण धवन बोलते हैं।

आलिया और वरुण का एक और डायलॉग सुपरहिट हुआ है, “हिम्मत है मेरी दुनिया में कदम रखने की, मेरे पास खोने को कुछ है ही नहीं।“


Recommended Video


HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP