Kalank फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। करण जौहर की अगली फिल्म 'कलंक’ के कैरेक्टर पोस्टर और टीजर के बाद अब मेकर्स आज इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर चुके कलंक फिल्म के टीजर के बाद से ही फैंस को इस फिल्म के ट्रेलर का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार था। कलंक फिल्म की कहानी से जुड़ा एक और किरदार दुनिया के सामने आ गया है। इस फिल्म के बारे में यह भी कहा जा रहा था कि जब कलंक फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा तो साथ इस फिल्म के एक और किरदार को दुनिया के सामने लाया जाएगा। इस वजह से कई फैंस कलंक फिल्म के ट्रेलर के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे। अब लोगों का इंतजार पूरा हुआ। जहां कलंक फिल्म में पहले से ही इतनी बड़े स्टार्स शामिल हैं, वहां इस नए किरदार को लेकर फैन्स में काफी उत्साह है। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं, ‘कलंक’ में अभी तक आलिया भट्ट के अलावा माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त नजर आ रहे थे लेकिन अब एक नया चेहरा इस कहानी से जुड़ गया है। कलंक के ट्रेलर में एक्टर कुणाल खेमू भी नजर आ रहे हैं।
कलंक फिल्म को बॉलीवुड की तमाम पीरियड ड्रामा फिल्म का कॉपी बताया जा रहा है। फैंस का कहना है कि कलंक का ट्रेलर देखने के बाद ये कुछ ‘देवदास’ तो कुछ-कुछ ‘पद्मावत’ जैसी लगती है।
#KalankTrailer reminds me of Devdas, Saawariya, Hum dil de chuke sanam, Bajirao Mastani and Ram Leela. Did i miss any?
— Anu Shrivastava (@doodledchori) 3 अप्रैल 2019
फिल्म 'कलंक' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की कहानी अंग्रेजों के दौर की कहानी है, जब लाहौर की हीरा मंडी के लोहारों ने बगावत कर दी थी। यहां आपको बता दें कि यह फिल्म करण जौहर का ड्रीम प्रोजक्ट है।
कलंक फिल्म के बारे में करण जौहर ने कहा था, “ यह फिल्म मेरे पापा का सपना है। उन्होंने 15 साल पहले ये फिल्म लिखी थी जोकि उनकी आखिरी फिल्म थी। वो चाहते थे कि उनका ये सपना पूरा हो। इतने सालों बाद मैं अपने पापा का ये सपना पूरा करने जा रहा हूं। ये प्रोजेक्ट मेरे दिल के बेहद करीब है। उम्मीद करता हूं कि मेरे इस सफर में आप सब मेरा साथ देंगे।“
इसे जरूर पढ़ें: Kalank का ट्रेलर लॉन्च, जानिए कौन है ‘कलंक’ का नया हिस्सा
कलंक का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है। इसे 17 अप्रैल 2019को रिलीज किया जाएगा। ये इस साल रिलीज हो रही वरुण धवन की पहली और गली बॉय के बाद आलिया भट्ट की दूसरी फिल्म है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।