
माधुरी दीक्षित की वेब सीरीज 'मिसेज देशपांडे' को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ था। इस सीरीज के जरिए माधुरी ने ओटीटी पर वापसी की है। इसकी सबसे खास बात ये है कि इसमें एक्ट्रेस एकदम हटके रोल प्ले कर रही हैं और इसी वजह से इसे लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट हैं। इसके ट्रेलर को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और बिग बॉस 19 में जब इसकी पहली झलक दिखाई गई थी, तो वो भी फैंस को बहुत पसंद आई थी। यह सीरीज आप कौन-से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं और माधुरी ने क्यों इस क्राइम थ्रिलर सीरीज का हिस्सा बनने के लिए हां की, चलिए आपको बताते हैं।
View this post on Instagram
ओटीटी पर ये वीकेंड महाएंटरटेंमेंट से भरपूर होने वाला है। आज जियो हॉटस्टार पर माधुरी दीक्षित की वेब सीरीज 'मिसेज देशपांडे' रिलीज हो गई है। यह एक 6 एपिसोड्स की सीरीज है और कल आधी रात यानी 12 बजे से ये ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। इस सीरीज में माधुरी का कैरेक्टर काफी इंट्रेस्टिंग और डार्क है। इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में एक्ट्रेस एक हाउसवाइफ के रोल में हैं, जो एक सीरियल किलर है। इस सीरीज को नागेश कुकुनूर ने डायरेक्ट किया है।
View this post on Instagram
माधुरी दीक्षित साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर में लीड रोल में नजर आ रही हैं। ये पहली बार है जब एक्ट्रेस इस तरह का किरदार निभा रही हैं। इससे पहले माधुरी कभी भी ऐसा रोल प्ले करती नजर नहीं आई हैं। ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल भी उठता है कि आखिर उन्होंने इस रोल के लिए हामी क्यों भरी और यह रोल निभाना उनके लिए कितना चैलेंजिंग रहा? एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान इन सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा, "मैं इस रोल के लिए काफी एक्साइटेड हूं...मिसेज देशपांडे एक अलग कैरेक्टर है और इसकी कई लेयर हैं...ये असल में प्याज की तरह है, जब ऑडियंस एक एपिसोड से दूसरे एपिसोड में पहुंचेगी तो कैरेक्टर को और अच्छे से जानकर उनके करीब आ पाएगी।" उन्होंने ये भी कहा कि इसकी कहानी और किरदार की अपनी खासियत है और इसमें ढलने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी।
मिसेज देशपांडे की कहानी एक सीरियल किलर की है। वो जेल में सजा काट रही हैं और इधर एक किलर उनके क्राइम को कॉपी करने लगता है। अब माधुरी उस कॉपी कैट सीरियल किलर को पकड़ने के लिए पुलिस की मदद करती हैं, लेकिन इसके लिए एक शर्त रखती है। कहानी किन ट्विस्ट से गुजरती है, ये देखने लायक होगा।
माधुरी दीक्षित की वेब सीरीज को फैंस से कितना प्यार मिलता है और क्या यह वेब सीरीज ओटीटी पर धमाल मचा पाती है, ये जानने के लिए फिलहाल थोड़ा इंतजार करना होगा। आप इस सीरीज को जियो हॉटस्टार पर देख सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।