कॉमेडी से अपनी एक अलग बनाने वाले और द कपिल शर्मा शो के होस्ट कपिल शर्मा जल्द ही पिता बनाने वाले है और वो इन दिनों बेबीमून पीरियड को एन्जॉय कर रहे है। अभी कुछ दिनों पहले वो अपनी पत्नि गिन्नी चतरथ के साथ विदेश दौरे से लौटे है। कपिल पत्नि गिन्नी के साथ बेबीमून पर कनाडा गए हुए थे। वहीं, कपिल एक बार फिर प्रेग्नेंट पत्नी गिन्नी और टीकेएसएस टीम के साथ बेबी शॉवर पार्टी में मस्ती करते नजर आए।
इसे जरूर पढ़ें: बीच कॉन्सर्ट में कुछ ऐसे किया निक ने प्रियंका चोपड़ा से प्यार का इजहार
कपिल ने इन मस्ती भरे पलों की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है और ये मौका था 'द कपिल शर्मा शो' के लेखक वंकुश अरोरा की पत्नी रिद्धि भट्ट के बेबी शॉवर का। हाल ही में रिद्धि शर्मा का बेबी शॉवर बनाया गया। बेबी शॉवर के इस पार्टी में 'द कपिल शर्मा शो' से जुड़े सभी कलाकारों पहुंचे थे।
इस बेबी शॉवर पार्टी की खास बात यह रही की इसमें कपिल अपनी पत्नि गिन्नी को भी लेकर आए थे जो खुद भी प्रेग्नेंट हैं। बेबी शॉवर पार्टी में पहुंची गिन्नी का बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। इस पार्टी में गिन्नी ने ब्लू कलर का लॉन्ग कुर्ता पहना हआ था। इस मौके पर रिद्धि ने पीले रंग का गाउन पहन रखा था और इस मौके पर इस कपल ने केक भी काटा। वंकुश और रिद्धि अपने बच्चे के बेबी शॉवर में सभी के आने से गदगद नजर आए।
इस बेबी शॉवर में कई कलाकार नजर आए जिनमें सुमोना चक्रवर्ती, रोशेल, कृष्णा अभिषेक, किकु शारदा शामिल है। इस पार्टी में शो के ज्यादातर लोग अपने पार्टनर के साथ पहुंचे थे। जहां एक्ट्रेस रोशेल राव अपने पति कीथ सिकेरा के साथ मौजूद रहीं तो वहीं कृष्णा भी कश्मीरा शाह के साथ नजर आए। सभी इस मौके पर बहुत खूबसूरत लग रहे थे। सभी ने इस मौके पर जमकर मस्ती की। गुत्थी से लेकर तितली यादव तक ‘द कपिल शर्मा शो’ के ये हैं फेमस ‘वुमन कैरेक्टर्स’।
इसे जरूर पढ़ें: विद्या बालन जल्द ही वेब सीरीज में आएंगी नजर, इंदिरा गांधी का निभाएंगी किरदार
बीच में द कपिल शर्मा शो के नहीं चलने पर कपिल काफी परेशान रहे थे लेकिन 'द कपिल शर्मा शो' एक बार फिर पटरी पर लौट आया हैं। कपिल शर्मा की रौनक उस समय समाप्त हो गई थी, जब कपिल शर्मा और हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद यह शो अपनी चमक खो चुका था और इसे बीच में ही बंद करना पड़ा था, लेकिन एक बार फिर इस शो को एक नए अंदाज में लाया गया हैं और कपिल एक बार फिर कॉमेडी की दुनिया में शानदार वापसी कर चुके हैं। क्या थी कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह की पहली कमाई? जानकर होगी हैरानी।
Recommended Video
Photo courtesy- instagram.com(@kapil_.sharma)