shaligram puja in kartik month

कार्तिक माह में कैसे करें शालिग्राम की पूजा? जानें सरल विधि और उपाय

कार्तिक माह में शालिग्राम पूजा सभी पापों का नाश करती है, घर में सुख-समृद्धि लाती है और ऐसा माना जाता है कि उस घर को सभी तीर्थों से भी श्रेष्ठ बना देती है। इस महीने तुलसी और शालिग्राम का विवाह कराना भी बहुत पुण्यकारी माना जाता है। 
Editorial
Updated:- 2025-10-07, 12:19 IST

कार्तिक का महीना भगवान विष्णु को समर्पित होता है और शालिग्राम स्वयं श्री हरि विष्णु का ही साक्षात और स्वयंभू स्वरूप माने जाते हैं, इसलिए इस पूरे माह शालिग्राम जी की पूजा का विशेष महत्व है। जो भी भक्त इस महीने शालिग्राम शिला पर तुलसी दल और जल चढ़ाकर श्रद्धा से उनकी पूजा करता है उसे धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष चारों पुरुषार्थों की प्राप्ति होती है।

यह पूजा सभी पापों का नाश करती है, घर में सुख-समृद्धि लाती है और ऐसा माना जाता है कि उस घर को सभी तीर्थों से भी श्रेष्ठ बना देती है। इस महीने तुलसी और शालिग्राम का विवाह कराना भी बहुत पुण्यकारी माना जाता है। ऐसे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि कार्तिक माह में कैसे करें शालिग्राम की सरल पूजा और क्या हैं उनसे जुड़े अचूक एवं लाभकारी उपाय?

कार्तिक माह में सालिग्राम की पूजा विधि

कार्तिक मास में शालिग्राम जी की पूजा करने के लिए सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें। इसके बाद, पूजा स्थान पर शालिग्राम जी को एक साफ पात्र में रखें। भगवान को गंगाजल या शुद्ध जल से स्नान कराएं।

shaligram puja significance in kartik month

स्नान के बाद, उन्हें चंदन का तिलक लगाएं और तुलसी के पत्ते अवश्य चढ़ाएं क्योंकि तुलसी भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है और शालिग्राम पूजा तुलसी के बिना अधूरी मानी जाती है। इसके साथ ही, आप उन्हें फूल, फल और मिठाई भी अर्पित कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आप कितना पूजा-पाठ करते हैं, इस बारे में क्यों कभी किसी को नहीं बताना चाहिए?

शालिग्राम भगवान के आगे दीपक जलाएं। सबसे शुद्ध तो घी का दीपक ही माना जा है लेकिन अगर घी उपलब्ध न हो तो तुलसी की सूखी लकड़ी का दीपक जलाना बहुत शुभ और लाभकारी माना जाता है। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है।

कार्तिक माह में सालिग्राम के अचूक उपाय

कार्तिक मास में शालिग्राम जी को रोजाना स्नान कराकर, उन्हें तुलसी के ग्यारह पत्ते अवश्य अर्पित करें और साथ ही उन्हें जल या दूध का भोग लगाएं। पूजा के बाद शालिग्राम जी के स्नान का जल पूरे परिवार को श्रद्धापूर्वक ग्रहण करना चाहिए। यह उपाय न केवल स्वास्थ्य और शांति देता है, बल्कि माना जाता है कि इससे शरीर और मन के सभी दोष दूर होते हैं और धन संबंधी परेशानियां भी कम होती हैं।

shaligram upay in kartik month

अगर आपके घर में शालिग्राम जी स्थापित हैं तो कार्तिक मास में उन्हें एक छोटे, साफ पात्र में जल या गंगाजल भरकर उसके अंदर स्थापित करें। जल के ऊपर तुलसी दल भी रखें। यह अचूक उपाय इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दर्शाता है कि आपके घर में साक्षात गंडकी नदी प्रवाहित हो रही है। इससे घर में तीर्थ जैसा पवित्र वातावरण बनता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होकर लक्ष्मी जी का वास होता है।

यह भी पढ़ें: क्या आप भी पूजा करने के बाद मंदिर में खाली छोड़ देती हैं जल का लोटा? हो सकते हैं ये नुकसान

कार्तिक माह की देव उठनी एकादशी के दिन या उसके आसपास शालिग्राम जी और तुलसी माता का विवाह पूरे विधि-विधान से करें। ज्योतिष शास्त्र में, तुलसी को देवी लक्ष्मी का और शालिग्राम को भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है। इस विवाह का आयोजन करने से कन्यादान के समान पुण्य प्राप्त होता है। यह उपाय आपके वैवाहिक जीवन के सभी कष्टों, कलह और अभावों को दूर करता है और घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi, shutetrstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
शालिग्राम जी को घर में कहां स्थापित करना चाहिए? 
शालिग्राम जी को घर के मंदिर या फिर तुलसी के पौधे के पास स्थापित करना चाहिए। 
शालिग्राम जी को कौन सा भोग प्रिय है? 
शालिग्राम जी को भोग में पंचामृत अत्यंत प्रिय है। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;