बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस काजोल की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस जोड़ियों में से एक है। 'यू मी और हम' के बाद, फैंस काजोल और अजय देवगन को एक साथ ऑनस्क्रीन देखने के लिए उतावले हो रहे हैं। लेकिन अब इंतजार की घड़िया खत्म होने वाली है क्योंकि 11 साल बाद, ये कपल ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’में एक साथ पति-पत्नी के रोल दिखाई देगा। जहां एक ओर फिल्म में अजय ने तानाजी मालुसरे की भूमिका निभाई है, वहीं काजोल तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे की भूमिका निभाएंगी। फिलहाल यह कपल अपनी फिल्म के प्रमोशन में पूरी तरह से बिजी है। टीवी शो से लेकर एयरपोर्ट तक, हर जगह कपल को एक साथ स्पॉट किया जा रहा है। हाल ही में काजोल ने एक दिलकश, लेकिन खूबसूरत पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
इसे जरूर पढ़ें:अजय और काजोल ने एक-दूसरे को नहीं किया था प्रपोज फिर कैसे शुरू हुई यह लव स्टोरी?
पोस्ट में, उनकी और अजय की एक फोटो शेयर करते हुए, काजोल ने अजय के साथ अपनी जिंदगी से जुड़े कई पलों का जिक्र किया है। कैसे उन्हें प्यार और जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातें। उन्होंने कुछ दर्दनाक क्षणों का भी उल्लेख किया है, जो कपल को नागवार गुजरा था। उसकी पोस्ट में लिखा था, "हम 25 साल पहले हलचल के सेट पर मिले थे, मैं शॉट के लिए तैयार थी और मैंने पूछा, 'मेरे हीरो कहां हैं?' तभी किसी ने इनकी तरफ इशारा किया-वह एक कोने में बैठे हुए थे। उनसे मिलने से 10 मिनट पहले, मैंने उनके बारे में थोड़ी बातचीत की। हमने सेट पर ही बातें करनी शुरू कीं और हम अच्छे दोस्त बन गए। उस समय मैं किसी और को डेट कर रही थी और मैंने कई बार अपने उस बॉयफ्रेंड के बारे में अजय से शिकायतें भी की हैं। जल्द ही हमारा ब्रेकअप हो गया।" काजोल ने अपने और अजय देवगन के बारे में बताते हुए आगे कहा, "मेरे दोस्तों ने मुझे अजय को लेकर चेतावनी थी कि उनका काफी नाम है। लेकिन मेरे साथ वह काफी अलग थे।"
View this post on Instagram
काजोल ने आगे बताया, "हम 4 साल से डेटिंग कर रहे थे, जब हमने शादी करने का फैसला किया। उनके माता-पिता बोर्ड पर थे, लेकिन मेरे पिता ने मुझसे 4 दिनों तक बात नहीं की थी। वह चाहते थे कि मैं अपने करियर पर ध्यान दूं। उसके बाद भी कोई प्रपोजल नहीं हुआ और हम जानते थे कि हमें अपनी जिंदगी साथ बितानी है। हमने घर पर ही शादी की और मीडिया वालों को गलत पता दे दिया, क्योंकि हम चाहते थे कि यह केवल हमारा दिन रहे।" पहले हमने पंजाबी और फिर मराठी रीति-रिवाजों से शादी की! मुझे याद है, जब फेरे के दौरान अजय ने पंडित जी को रस्में जल्दी पूरी करवाने के लिए रिश्वत भी देने की कोशिश की थी। मैं लंबा हनीमून चाहती थी। हमने सिडनी, हवाई और लॉस एंजेल्स घूमा, लेकिन 5 हफ्तों में अजय की तबीयत खराब हो गई। उसने मुझे कहा, 'बेबी घर के लिए अगली फ्लाइट बुक कर दो।' हमें मिस्र भी जाना था, लेकिन हमने प्लान छोटा कर दिया था।'
बच्चों और परिवार को लेकर काजोल ने लिखा, 'कुछ समय बाद हमने बच्चों की प्लानिंग की। मैं 'कभी खुशी कभी गम' की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थी, लेकिन मेरा मिसकैरेज हो गया। फिल्म रिलीज होकर सफलता का स्वाद चख रही थी, लेकिन मैं खुश नहीं थी, क्योंकि मैं हॉस्पिटल में थी। इसके बाद मैं K3G के दौरान भी प्रेग्नेंट थी मेरा फिर से मिसकैरेज हुआ। हालांकि, न्यासा और युग ने आकर हमारा परिवार पूरा कर दिया।'
इसे जरूर पढ़ें: काजोल ने 20वीं सालगिरह पर खोले सफल शादी के कई सीक्रेट्स
काजोल ने आगे लिखा, 'हम बहुत चीजों से गुजर चुके हैं। हमने अपनी खुद की कंपनी बनाई है। अजय की 100 वीं फिल्म है और हर दिन हम कुछ नया निर्माण कर रहे हैं। उसके साथ जिंदगी संतुष्टिपूर्ण है। हम बहुत ज्यादा रोमांटिक नहीं हैं लेकिन हम एक-दूसरे की परवाह और ख्याल करते हैं। अगर मैं मूर्खतापूर्ण बातें सोच रही हूं तो ये मेरे मुंह से बिना फिल्टर के निकली हुईं बातें हैं। जैसे अभी मैं सोच रही हूं कि वो मुझे बची हुई मिस्र की ट्रिप पर ले जाएगा।'
दोनों की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' 10 जनवरी को देखने को मिलेगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों