herzindagi
kajol nya bollywood actress main

17 साल की हुईं नीसा, अजय देवगन और काजोल ने बेटी को यूं दी जन्मदिन की बधाई

बॉलीवुड के एक्‍टर अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा आज 17 साल की हो गई हैं। इस मौके पर अजय देवगन, काजोल और मौसी तनीषा मुखर्जी ने स्‍पेशल तरीके से दी बधाईं। 
Editorial
Updated:- 2020-04-20, 15:47 IST

बॉलीवुड के 'सिंघम' यानि एक्‍टर अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा आज 17 साल की हो गई हैं। 20 अप्रैल 2013 को मुंबई भी हुआ था। अजय और काजोल ने अपनी बड़ी बेटी नीसा देवगन को जन्मदिन की बधाई दी है। जी हां इस मौके पर पिता अजय ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर नीसा के साथ एक सेल्‍फी शेयर करके प्‍यारे से मैसेज के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। जी हां उन्‍होंने कैप्शन में लिखा है, "जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्यारी बेटी। ईश्वर तुम्हें सारी खुशियां दें। घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए।"

यह तस्‍वीर फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं और इस तस्वीर को अब तक 2 लाख से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं एक्‍टर के फैंस ने भी नीसा को जन्मदिन की बधाई दी है। अगर आपने अभी तक इस पोस्‍ट को नहीं देखा है तो यहां अजय देवगन की पोस्ट पर एक नजर डालिए 

इसे जरूर पढ़ें: काजोल को मिलती है सबसे बड़ी खुशी, जब नीसा और युग कहते है, 'मुझे अपनी मां पर गर्व है'

 

 

 

View this post on Instagram

Happy Birthday dear daughter🎂Wishing you every happiness today and forever. Stay home, stay safe. @nysadevgan @kajol

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) onApr 19, 2020 at 9:52pm PDT

दूसरी तरफ मां काजोल ने भी नीसा को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए अपने इंस्‍टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्‍शन में काजोल ने लिखा है, ''मेरी बेटी 17 साल की हो गई हैं, जो लगभग वयस्क होने ही वाली हैं। वह मेरे दिल का हिस्सा हैं। दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की को जन्मदिन की शुभकामनाएं!'' 

 

 

 

View this post on Instagram

Almost an adult. All of 17 and part of my heart always. Happy birthday to the most beautiful girl in the world! #allgrownup #lovemybabygurl

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) onApr 20, 2020 at 12:52am PDT

यह विडियो भी देखें

काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने भी नीसा देवगन के जन्मदिन को खास बनाया। बथेडे गर्ल के साथ अपनी एक मनमोहक तस्वीर को शेयर करते हुए हुए, तनीषा ने कैप्‍शन में लिखा: "जन्मदिन मुबारक हो, मेरी puppykins! मैंने तुम्‍हारी यहां ग्रो अप तस्‍वीर ली हैं! आपको इतना प्यार करती हूं कि मेरा दिल भी इसके लिए बहुत छोटा लगता है।'' 

 

 

 

View this post on Instagram

Happy happy birthday my puppykins !!! Here am using ur all grown up pic! Love u soooo much my heart feels too small to contain it! Have a quarantine brithday and I promise to make it up to u when we are free again!!!! @nysadevgan ❤️💝💗🎂🌈🥳🎉 #mybabygirl

A post shared by Tanishaa Mukerji (@tanishaamukerji) onApr 19, 2020 at 11:21pm PDT

कुछ दिनों पहले ऐसी अफवाह उड़ी थी कि नीसा कोरोनावायरस की चपेट में हैं और लक्षण दिखते ही काजोल ने तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। हालांकि, अजय ने ट्विटर पर इन खबरों को गलत करार दिया था। उन्होंने कैप्‍शन में लिखा था, "चिंता करने के लिए आप सबका धन्यवाद। काजोल और नीसा पूरी तरह ठीक हैं। उनकी हेल्‍थ को लेकर उड़ रहीं अफवाहें पूरी तरह से आधारहीन और गलत हैं।"

 

अजय देवगन की बेटी सिंगापुर के एक अंतरराष्ट्रीय स्कूल मे पढ़ रही है। कुछ दिनों पहले, काजोल महामारी के बीच अपनी बेटी को दक्षिण पूर्व एशियाई देश से वापस लाईं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ दिनों पहले काजोल और उनकी बेटी नीसा सिंगापुर से वापस लौटी हैं। एयरपोर्ट पर दोनों को स्पॉट किया गया था जिसकी फोटोज भी काफी वायरल हुई थी।। वापस लौटने के बाद दोनों सेल्फ क्वारंटाइन में रहीं। कुछ दिनों पहले काजोल ने क्वारंटाइन के दौरान की एक तस्वीर भी अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की थी जिसमें वह काफी खुश नजर आ रही थीं। 

 

इसे जरूर पढ़ें: Covid-19: अजय देवगन ने काजोल और न्यासा की हेल्थ को लेकर कही यह बात

 

 

 

View this post on Instagram

This is us! Wishing everyone a prosperous new year.

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) onOct 27, 2019 at 9:26pm PDT

नीसा उन स्टार किड्स में हैं, जिनकी अपनी काफी फैंन फॉलोइंग है। नीसा इंस्टाग्राम पर भी मौजूद हैं। उनके कई फैन क्लब वाले अकाउंट भी हैं, जिनकी अच्छी ख़ासी फैन फॉलोइंग है। नीसा और अजय की आपसी बॉन्‍ड काफी अच्‍छा है। दोनों समय-समय पर एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते रहते हैं। इतना ही नहीं बल्कि नीसा और काजोल का बॉन्‍ड भी ऐसा ही है। काजोल अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से नीसा के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।