Son Of Sardaar 2 Review: अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' बड़े परदे पर उतर चुकी है। यह 13 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है। फिल्म हंसी, मस्ती, इमोशन्स, हंगामों और ड्रामे से भरपूर एक फैमिली एंटरटेनर है। 'सैयारा' की दमदार सफलता के बाद इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था और आज 'धड़क 2' के साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। ऐसे में अगर आप कंफ्यूज हैं कि यह फिल्म कैसी है, 'धड़क 2' और'सन ऑफ सरदार 2'में कौन-सी फिल्म ज्यादा अच्छी है, तो चलिए आपको बताते हैं कि नेटिजन्स इस फिल्म को देखकर क्या रिएक्शन्स दे रहे हैं और क्या यह फिल्म ऑडियन्स की उम्मीदों पर खरी उतर रही है या नहीं।
बड़े परदे पर रिलीज हुई 'सन ऑफ सरदार 2'
View this post on Instagram
'सन ऑफ सरदार 2' में अजय देवगन, जस्सी पाजी बनकर ऑडियन्स को हंसाने के लिए तैयार हैं। फिल्म आज बड़े परदे पर रिलीज हुई थी और इसमें अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन और नीरू बाजवा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
'सन ऑफ सरदार 2' को सोशल मीडिया पर मिल रह हैं ऐसे रिएक्शन्स
⭐️⭐️ ⭐️⭐️ #SonOfSardaar2 Review:#AjayDevgn is back with his desi swag, comedy timing, and powerful screen presence. The film blends family drama, action, and emotional moments while keeping the light-hearted Punjabi flavor alive.
— Ravi Chaudhary (@BURN4DESIRE1) July 31, 2025
🔥 #MrunalThakur adds charm and delivers a… pic.twitter.com/TlBRepYbh7
सोशल मीडिया पर फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'अजय देवगन ने अपने देसी स्वैग के साथ वापिसी की है...उनका स्क्रीन प्रेजेंस कमाल का है और फिल्म फैमिली ड्रामा, एक्शन और इमोशनल मूमेंट्स का अच्छा मिक्स है और फिल्म ने अपने पंजाबी फ्लेवर को बनाए रखा है।'
फैमिली एंटरटेनर है फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2'
#SonOfSardaar2 - ⭐⭐⭐⭐⭐
— Kuldeep k 🌠 (@SANDEEPMH07) August 1, 2025
It's a wonderful movie, lots of comedy, lots of laughing moment, it's a completely family entertainers.
A must watch 🔥 @ajaydevgn #SonOfSardaar2review #AjayDevgn #MrunalThakur pic.twitter.com/5MtLGZBkxo
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि फिल्म फैमिली एंटरटेनर फिल्म है, इसमें जबरदस्त कॉमेडी है और यह एक मस्ट वॉच फिल्म है, जो सभी को देखनी चाहिए।
सन ऑफ सरदार 2 की टिकट बुक करने से पहले पढ़ लें ये ट्वीट्स
#SonOfSardaar2 - Review
It's a light-hearted entertainer that blends emotion, drama, and comedy in the right proportions. Set against a vibrant Punjabi backdrop and shot extensively in the scenic landscapes of Scotland, the film offers a breezy watch that doesn't demand much… pic.twitter.com/LSdPmfQUnC
— Ravi Gupta (@FilmiHindustani) August 1, 2025
Movie: Son Of Sardaar 2
Rating: ⭐⭐⭐
Review: JOYRIDE#AjayDevgn, #RaviKishan, #MrunalThakur shine in a roller-coaster joyride ✨#SonOfSardaar2 #SonOfSardaar2Review #SOS2 @ajaydevgn @mrunal0801 @jiostudios @ADFFilms @ravikishann @tseries
Director #VijayKumarArora delivers a… pic.twitter.com/kKrJ6KA6ee
— Praneet Samaiya (@praneetsamaiya) August 1, 2025
#SonofSardaar2 aims for comedy, emotion, and patriotism, but ends up a chaotic mess. Only the supporting cast and a few laughs save it from total derailment.
— THE SUN ☀️ (@vizz_O_vizz) August 1, 2025
Rating: 2.5/ 5 Starshttps://t.co/LdD7eowFF6#SonOfSardaar2 #SonOfSardaar2Review #AjayDevgn #MrunalThaur #RaviKishan
'धड़क 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' में कौन-सी फिल्म है बेहतर?
अगर आप सोच रही हैं कि'धड़क 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' में आपको कौन-सी फिल्म देखनी चाहिए, तो बता दें कि दोनों फिल्मों का जॉनर और स्टोरी लाइन एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है। एक इंटेस रोमाटिंक फिल्म है और दूसरी कॉमेडी फिल्म है। दोनों फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में यह आपकी च्वॉइस पर निर्भर है कि आप कौन-सी फिल्म देखना चाहेंगे।
क्या आपने 'सन ऑफ सरदार 2' देखी? अगर देखी, तो अपना रिएक्शन कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों