जया बच्चन का पैपराजी पर भड़कना तो कोई नई बात नहीं है। लेकिन, इन दिनों जया बच्चन संसद में भड़कती हुई नजर आ रही हैं। जी हां, पिछले कुछ दिनों में ऐसा कई बार हो चुका है। जया बच्चन ने राज्यसभा सचिवालय में अपना नाम जया अमिताभ बच्चन लिखकर दिया है। लेकिन, हाल-फिलहाल में जब भी सदन में उन्हें, 'जया अमिताभ बच्चन' कहकर पुकारा जा रहा है, तो उन्हें इससे ऐतराज है। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ। लेकिन, आज जया बच्चन के भड़कने पर सभापति भी शांत नहीं रहे और उन्हें करारा जवाब दिया। क्या है यह पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
जया अमिताभ बच्चन कहे जाने पर फिर भड़की जया बच्चन
आज राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान, सभापति जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन की बारी आने पर, उन्हें जया अमिताभ बच्चन कहकर पुकारा। इसके बाद वह भड़क गईं। उन्होंने कहा, "मैं जया अमिताभ बच्चन ये बोलना चाहती हूं कि मैं एक कलाकार हूं... बॉडी लैंग्वेज समझती हूं...एक्सप्रेशन समझती हूं... और सर मुझे माफ करिएगा लेकिन आपका टोन जो है वो स्वीकार नहीं है।" इसके बाद वह और भी काफी कुछ कह रही थीं। लेकिन, सभापति ने उन्हें बैठने के लिए कहा। जया नहीं मानीं और अपनी बात कहती रहीं। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया।
सभापति ने भी दिया करारा जवाब
जया बच्चन, सदन में पहले भी इस मामले पर भड़क चुकी हैं। लेकिन, आज सभापति ने भी उन्हें सीधा जवाब दिया। सभापति ने पहले कहा कि आप एक्टर हैं...आपने काफी नाम हासिल किया है, लेकिन एक एक्टर भी डायरेक्टर के कहे अनुसार ही एक्टिंग करता है। इसके बाद, उन्होंने जया बच्चन को सीधा उत्तर देते हुए कहा, "मैं हर दिन रिपीट नहीं करना चाहता हूं कि मैं वैसा शख्स हूं जो आउट ऑफ द वे जाकर ऐसा नहीं कहता है। लेकिन, आप मेरी टोन, मेरे लहजे तक चली गईं...आप कोई होंगी सेलिब्रिटी...लेकिन आपको यहां हा डेकोरम समझना होगा। मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। सिर्फ आपकी ही प्रतिष्ठा नहीं है, जो यहां बैठा है, उसकी भी प्रतिष्ठा है।"
यह भी पढ़ें-अमिताभ बच्चन ने शादी के लिए जया के सामने रखी थी बड़ी शर्त
कब चर्चा में आया यह मामला?
यह मामला कुछ दिनों पहले चर्चा में आया, जब राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण को अपने नाम के लिए टोका। उन्होंने 'जया अमिताभ बच्चन' कहे जाने पर आपत्ति जताई और कहा कि उन्हें सिर्फ जया बच्चन कहा जाए। इसके बाद, उपसभापति ने साफ कहा कि क्योंकि वहां कागजों में उनका यही नाम दर्ज है इसलिए वह उन्हें यही पुकारेंगे। जया इस पर भड़कती हुई दिखीं और उन्होंने कहा, "ये कोई नया तरीका है क्या कि महिलाएं अपने पति के नाम से जानी जाए... उनका कोई अस्तित्व नहीं है क्या? उनकी अपने में कोई उपलब्धि नहीं है?..."
यह भी पढ़ें- क्या अभिषेक-ऐश्वर्या लेंगे Grey Divorce? क्या आप जानते हैं इसका मतलब?
आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों