herzindagi
Can i take laddu gopal outside with me

क्या लड्डू गोपाल को अपने साथ हर जगह ले जाना ठीक है? ज्योतिष एक्सपर्ट से जानें इससे जुड़ी बातें

क्या आप भी लड्डू गोपाल को अपने साथ हर जगह ले जाती हैं? आइए, यहां एक्सपर्ट से जानते हैं कि लड्डू गोपाल को जगह-जगह लेकर जाना सही है या नहीं। 
Editorial
Updated:- 2025-01-24, 14:08 IST

भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की पूजा करने वाले भक्त उन्हें लड्डू गोपाल भी कहकर पुकारते हैं। लड्डू गोपाल की पूजा और सेवा एक छोटे बच्चे की तरह की जाती है। भक्त अपनी भक्ति और श्रद्धा के अनुसार हर सुबह उन्हें स्नान कराते, वस्त्र पहनाते, भोग लगाते और रात के समय सुलाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि लड्डू गोपाल की बच्चे की तरह सेवा करने से घर में सुख-समृद्धि का वास रहता है। लेकिन, आज कल देखने को मिल रहा है कि लोग लड्डू गोपाल की सेवा के नाम पर उन्हें जगह-जगह घूमाने ले जाते हैं। केवल घुमाने ही नहीं, लड्डू गोपाल को टोकरी या डलिया में बैठाकर खरीददारी, मेले और मंदिर में ले जाते हैं।

लड्डू गोपाल को इस तरह टोकरी या डलिया में बैठाकर हर जगह लेकर जाने के पीछे लोगों का मत होता है कि वह अपने बालक को घर में अकेला नहीं छोड़ सकते हैं, तो फिर लड्डू गोपाल को कैसे छोड़ दें। लेकिन, लड्डू गोपाल को इस तरह से हर जगह लेकर कितना सही है या नहीं, यह आज हम इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं। वास्तु और ज्योतिषी के अनुसार यह एक संवेदनशील विषय है, क्योंकि इसे लेकर अलग-अलग मत देखने को मिलते हैं। कुछ का मानना है कि लड्डू गोपाल को हर जगह लेकर जाना शुभ नहीं है, लेकिन कुच का कहना है कि यह पूरी तरह से व्यक्ति की आस्था और श्रद्धा पर निर्भर करता है।

अगर आपके मन में भी बार-बार यह सवाल आता है कि क्या लड्डू गोपाल को हर जगह लेकर जाना चाहिए या नहीं, तो इसका जवाब हमें पंडित आचार्य उदित नारायण त्रिपाठी ने दिया है।

इन कारणों की वजह से लड्डू गोपाल को बाहर नहीं लेकर जाना चाहिए

शुद्धता की कमी 

can i take laddu gopal everywhere

घर से बाहर लड्डू गोपाल को नहीं लेकर जाने के पीछे की सबसे पहली वजह शुद्धता की कमी होती है। ट्रेन, बस या गाड़ी आप किसी भी सवारी से ट्रैवल करें लेकिन उस तरह की साफ-सफाई और शुद्धता कायम नहीं रख सकती हैं, जितनी मंदिर या लड्डू गोपाल के कक्ष में होती है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढे़ं: क्या लड्डू गोपाल को चाय-कोल्ड ड्रिंक का भोग लगा सकते हैं?

सफर के दौरान आप बाथरूम भी जाना पड़ता है, ऐसे में आप चाहे जितने मर्जी हाथ-पैर और मुंह धो लें लेकिन उस तरह की शुद्धता कायम नहीं रख सकती हैं, जो सुबह स्नान करने के बाद रहती है।

सफर के दौरान आप भोजन भी करते हैं और वहीं झूठे में लड्डू गोपाल को रख देते हैं, जो बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है। कई बार घर से निकलने के बाद जो भोजन हम करते हैं, वही लड्डू गोपाल को भी खिलाते हैं लेकिन, यह अच्छा नहीं माना जाता है। क्योंकि, घर से बाहर की रसोई में पके भोजन में उस तरह की शुद्धता नहीं रखी जाती है, जो आप खुद करते समय रखती हैं।

स्थापित करने के बाद नहीं हटाना चाहिए 

can i take laddu gopal to market

लड्डू गोपाल को एक बार मंदिर में स्थापित करने के बाद उस स्थान से हटाना नहीं चाहिए। क्योंकि, लड्डू गोपाल को जब हम घर में भाव और भक्ति के साथ लेकर आते हैं, तब उनके साथ रिद्धि-सिद्धि और अन्य देवी-देवता भी आते हैं। ऐसे में लड्डू गोपाल को बार-बार बाहर लेकर जाने से रिद्धि-सिद्धि भी चले जाते हैं।

लड्डू गोपाल को केवल उनके बैठने वाले स्थान से उठाकर कभी-कभी पालने में बैठाया जा सकता है। अगर लड्डू गोपाल को जगह-जगह लेकर जाएंगी, तो उनका भाव खत्म हो जाता है और वह केवल एक मूर्ति की तरह ही रह जाते हैं।

इसे भी पढे़ं: क्या लड्डू गोपाल को बासी तुलसी की पत्तियां चढ़ाई जा सकती हैं? जानें ज्योतिष की राय

सेवा में रहता है अंतर

अगर आप किसी कथावाचक या साधु-संत को हाथ में लड्डू गोपाल लेकर चलते देखती हैं और सोचती हैं कि यह लेकर जा रहे हैं तो हम भी लेकर जा सकते हैं। लेकिन, ऐसा करना सही नहीं होता है। क्योंकि, साधु-संत या किसी कथावाचक की तरह आप कड़े नियमों का पालन नहीं कर सकती हैं। वह लोग सात्विक भोजन ही लड्डू गोपाल को कराते हैं, कई बार तो पूरी-पूरी सामग्री और रसोइया भी साथ लेकर चलते हैं। ऐसे में अगर आप पूरी व्यवस्था लड्डू गोपाल के लिए कर सकती हैं, तभी उन्हें अपने साथ लेकर जाना चाहिए।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।