आप में से बहुत से लोगों के घरों पर लड्डू गोपाल विराजित होंगे जिन्हें आप भिन्न-भिन्न प्रकार का भोग लगाते होंगे। जहां कुछ लोग घर पर बनी चीजों का लड्डू गोपाल को भोग लगाना पसंद करते हैं तो वहीं, कई लोग बाहर की चीजों का भी भोग लगाते हैं। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आज हम जानेंगे कि क्या लड्डू गोपाल को कोल्ड ड्रिंक या चाय का भोग लगाया जा सकता है।
शास्त्रों में लड्डू गोपाल की पूजा-सेवा से जुड़े कई नियम बताये गए हैं। इन्हीं में से कुछ नियम उनके भोग से संबंधित भी हैं, जैसे कि लड्डू गोपाल को कब भोग लगाना चाहिए, कब भोग नहीं लगाना चाहिए, कैसा भोग लगाना चाहिए और कैसा भोग लगाने से बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें: बढ़ती ठंड में लड्डू गोपाल को लगाएं ये भोग, लाला हो जाएगा प्रसन्न
ऐसे में अगर नियमों पर ध्यान दें तो लड्डू गोपाल को चाय या कोल्ड ड्रिंक का भोग नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इन दोनों ही पीने की चीजों में बाहरी तत्व मिश्रित होते हैं। वहीं, अगर लोक धारणाएं देखि जाएं तो लाडू गोपाल को इन दोनों चीजों का भोग लगाना गलत नहीं होगा।
असल में अगर हम इस धारण का निर्वाहन करें कि लड्डू गोपाल कोई भगवान नहीं बल्कि हमारा लाला है घर का बच्चा है तो उस हिसाब से लड्डू गोपाल को चाय और कोल्ड ड्रिंक का भोग लगाया जा सकता है क्योंकि भाव से भगवान को जो अर्पित करें वो उन्हें स्वीकार्य है।
यह भी पढ़ें: अचानक टूट जाए लड्डू गोपाल की बांसुरी तो क्या है मतलब?
हालन, लेकिन इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि अगर अप चाय या कोल्ड ड्रिंक अक भी भोग लगा रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि गलती से भी झूठा या अशुद्ध भोग अर्पित न करें क्योंकि भगवान को झूठा खिलाना तभी संभव है जब भक्ति शबरी माता जैसी हो।
यह विडियो भी देखें
इसके अलावा, इस बात का भी ध्यान रखें कि लड्डू गोपाल को कोल्ड ड्रिंक, चाय या जूस तक तो फिर भी ठीक है, लेकिन कुछ भी अन्य ऐसा न खिलाएं या पिलायें जिसके कारण आपकी सेवा में दोष उत्पन्न हो और लड्डू गोपाल आपसे पूर्ण रूप से अप्रसन्न हो जाएं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।