भारतीय संस्कृति में शरीर के किसी भी हिस्से में काला धागा पहनने का चलन सदियों से चला आ रहा है। इसे खासतौर पर नकारात्मक ऊर्जा, बुरी नजर और जीवन की कठिनाइयों से बचाव के लिए पहना जाता है। मान्यता है कि जो व्यक्ति सही स्थान पर काला धागा पहनता है उसके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं हो पाता है।
हालांकि इसे आपको शरीर के ही कुछ हिस्सों में पहनना चाहिए। जैसे आपको गले, कमर और हाथ में काला धागा पहनने की सलाह दी जाती है। वहीं अगर आप पैरों में काला धागा पहनते हैं तो आपको इसके बारे में जान लेना चाहिए कि क्या पैरों में काला धागा पहनना ठीक है।
जब बात पैर में काला धागा पहनने की आती है, तो इसे लेकर कई तरह की मान्यताएं और सवाल सामने आते हैं। क्या पैर में काला धागा पहनना शुभ है? क्या यह वास्तव में बुरी शक्तियों से रक्षा करता है? ज्योतिष के अनुसार, काले धागे का संबंध शनि ग्रह और राहु-केतु जैसे छाया ग्रहों से है, जो व्यक्ति के जीवन में बाधाएं और परेशानियां ला सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि पैर में काला धागा पहनने से इन ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सकता है। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें इसके बारे में विस्तार से कि आपको पैर में काला धागा पहनना चाहिए या नहीं।
काले धागे का ज्योतिषीय महत्व
ज्योतिष में काले रंग का गहरा संबंध शनि ग्रह से बताया गया है। शनि को कर्मों का न्यायाधीश माना जाता है, जो व्यक्ति को उसके अच्छे और बुरे कर्मों का फल प्रदान करता है। ऐसा माना जाता है कि काला धागा पहनने से शनि ग्रह की नकारात्मक ऊर्जा को संतुलित किया जा सकता है। यह धागा शनि से संबंधित समस्याओं को कम करने में सहायक होता है और बुरी शक्तियों को दूर रखने में मदद करता है।
काले धागे को राहु और केतु ग्रहों के साथ भी जोड़ा जाता है, जिन्हें ज्योतिष में छाया ग्रह कहा जाता है। राहु और केतु अक्सर जीवन में भ्रम, अनिश्चितता और नकारात्मकता का कारण बनते हैं। मान्यता है कि काले धागे को धारण करने से इन ग्रहों के अशुभ प्रभाव को कम किया जा सकता है। विशेष रूप से तब, जब किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि, राहु, या केतु का दोष हो, तो काला धागा एक रक्षा कवच के रूप में कार्य करता है।
इसके अलावा, काले धागे को बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा से बचाने वाला भी माना जाता है। इसे पहनने से व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और मानसिक शांति प्राप्त होती है। हालांकि, इसे धारण करने से पहले किसी योग्य ज्योतिषी से परामर्श करना आवश्यक है सही दिशा-निर्देश के अनुसार इसका लाभ उठाया जा सके।
इसे जरूर पढ़ें: हाथों और पैरों में काला धागा बांधते समय न करें ज्योतिष ये जुड़ी ये गलतियां
क्या पैर में काला धागा पहनना चाहिए?
काले धागे को पैरों में पहनना काफी लंबे समय से चला आ रहा है। आजकल लोग इसे फैशन स्टेटमेंट तो मानते ही हैं और शनि के दोष से मुक्ति का उपाय भी समझते हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि आपको पैरों में काला धागा नहीं पहनना चाहिए। आइए जानें इसके कारणों के बारे में -
पैरों को शरीर का सबसे निचला हिस्सा कहा जाता है
हिंदू धर्म में पैर को शरीर का सबसे निचला और अपवित्र हिस्सा माना जाता है। पैर से जमीन का संपर्क रहता है, जो नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत मानी जाती है। जब आप पैर में काला धागा पहनते हैं, तो यह धागा उन नकारात्मक ऊर्जाओं को अवशोषित कर लेता है। ऐसा करने से आपके शरीर में नकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं और आपकी समृद्धि में भी बाधा आ सकती है।
इसे जरूर पढ़ें: Black Thread: इन विशेष दिनों में हाथ और पैर में बांधें काला धागा, खुल सकती है किस्मत
काला धागा पैर में पहनने से शनि दोष होता है
आप भले ही ऐसा समझते हों कि काले धागे को पैर में पहनने से शनि के प्रभाव को कम करने में मदद मिलती है, लेकिन वास्तविकता यह है कि यदि आप काला धागा पैरों में पहनते हैं तो ये शनिदेव का अपमान होता है और इससे शनि देव नाराज हो सकते हैं। काला धागा शनि से संबंधित है और इसे पैरों में पहनने से शनि का प्रभाव बढ़ सकता है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि पहले से ही अशुभ स्थिति में है, तो यह धागा पहनना उसके लिए और भी कष्टकारी हो सकता है। कोशिश करें कि आप काला धागा पैर में पहनने से बचें।
पैर में काला धागा पहनना धन हानि का संकेत
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पैर में काला धागा पहनने को लेकर विशेष सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि यह आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। मान्यता है कि काला धागा पहनने से अनावश्यक खर्चों में वृद्धि हो सकती है और धन का अभाव महसूस हो सकता है।
इस धागे को पहनने से व्यक्ति के आर्थिक जीवन में अस्थिरता आ सकती है और आय की तुलना में खर्चे अधिक बढ़ सकते हैं। कुछ ज्योतिष विशेषज्ञों का मानना है कि काले धागे का गलत तरीके से उपयोग करने से न केवल धन हानि होती है, बल्कि घर में समृद्धि और शांति भी प्रभावित हो सकती है।
हालांकि, यह भी जरूरी है कि किसी भी धागे या उपाय को अपनाने से पहले उसकी सही विधि और उद्देश्य को समझा जाए। हर व्यक्ति की कुंडली और ग्रह स्थिति अलग होती है, इसलिए बिना किसी विशेषज्ञ की सलाह के इन उपायों को अपनाने से बचना चाहिए।
यदि आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तो बेहतर होगा कि किसी योग्य ज्योतिषी से परामर्श लें और उनके द्वारा सुझाए गए उपायों का पालन करें। यह आपके धन और समृद्धि को स्थिर रखने में मदद कर सकता है।
यदि आप पैरों में काला धागा पहनती हैं तो एक बार इसके बारे में ज्योतिष परामर्श जरूर लें जिससे इसके कोई नकारात्मक प्रभाव न पढ़ें। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों