Kya Sadhe Sati Aur Dhaiya Ek Sath Aati Hai: शनिदेव को हिन्दू धर्म में कर्मफलदाता माना गया है। शनिदेव जब किसी को उसके अच्छे कर्मों का फल देते हैं तो उसे रंक से राजा बना देते हैं लेकिन वहीं, अगर जब वह किसी को उसके पापों का फल देते हैं तो साढ़े साती और ढैय्या के रूप में उसे कष्ट प्रदान करते हैं। इसी कारण से लोगों के जीवन में साढ़े साती और ढैय्या की अवधि चलती है। हालांकि यह बहुत कम लोग ही जानते हैं कि क्या ढैय्या और साढ़े साती एक साथ आती है या अलग-अलग और कैसा होता है इसका प्रभाव। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
धर्म शास्त्रों के अनुसार, शनि की साढ़े साती तब शुरू होती है जब शनि किसी राशि में बाहरवें भाव में हों या फिर किसी ग्रह के साथ दूसरे भाव में नीच स्थान पर हों। शनि की साढ़े साती किसी भी व्यक्ति के जीवन में 7 साल के अंतराल में तीन बार आती है और साढ़े सात साल तक रहती है।
यह भी पढ़ें: शनिदेव की चाल क्यों है टेढ़ी? किसने दिया था लंगड़े होने का श्राप
वहीं, ढैय्या की बात करें तो जब शनि किसी राशि में चतुर्थ और अष्टम भाव में गोचर करते हैं, तब उस राशि में शनि की ढैय्या शुरू हो जाती है। किसी भी राशि में शनि ढाई साल तक निवास करते हैं और इस दौरान व्यक्ति को अपने जीवन में भयंकर आर्थिक समस्या से जूझना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: शनि देव की पूजा करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान
वहीं, शनि की साढ़े साती और ढैय्या एक साथ कभी नहीं आती है। ऐसा इसलिए क्योंकि ढैय्या और साढ़े साती से मिलने वाले प्रभाव भिन्न होते हैं और हमेशा साढ़े साती और ढैय्या के बीच में 3 साल का अंतराल होता है। ढैय्या या साढ़े साती का एक साथ जीवन में आना संभव नहीं है।
यह विडियो भी देखें
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि जीवन में साढ़े साती और ढैय्या क्या एक साथ आती है और अगर हां, तो कैसा होता है इसका व्यक्ति एवं घर-परिवार पर प्रभाव। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।