आईएएस और आईपीएस अफसर के बारे में पढ़ना लोग बहुत पसंद करते हैं। अपनी मेहनत के बल पर अफसर फर्श से लेकर अर्श तक का सफर तय करते हैं। रातों की नींद त्याग और दिन-रात जमकर परिश्रम करते हैं। आईपीएस पूजा यादव की स्टोरी भी काफी इंस्पायरिंग है। एक समय पर वो रिसेप्शनिस्ट की तरह भी काम कर चुकी हैं। आइए जानते हैं उनका अफसर बनने का सफर।
जानें IPS पूजा यादव के बारे में (IPS Pooja Yadav Biography)
View this post on Instagram
आईपीएस पूजा यादव मूल से हरियाणा से हैं और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई हरियाणा से ही की है। बायोटेक्नोलॉजी एंड फूड टेक्नोलॉजी में एमटेक करने के बाद उन्होंने कनाडा जाने का निर्णय लिया। कनाडा में कुछ सालों का समय बिताने के बाद वो जर्मनी भी गईं। जर्मनी में कुछ समय बिताने के बाद उन्होंने दोबारा भारत आने का फैसला लिया।
इसे भी पढ़ेंःकौन हैं वंदे भारत ट्रेन को ऑपरेट करने वाली पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव?
कब लिया यूपीएससी करने का फैसला (IPS Pooja Yadav Rank)
जर्मनी के लौटने के बाद आईपीएस अफसर पूजा यादव ने यूपीएससी की तैयारी का फैसला लिया। जमकर तैयारी करने के बाद वो पहले प्रयास में असफल भी हुईं लेकिन वो डरी नहीं। दूसरे प्रयास में आईपीएस पूजा ने एग्जाम क्लियर किया और 174 वीं रैंक हासिल की।
रिसेप्शनिस्ट की तरह भी कर चुकी हैं काम
रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएस पूजा यादव यूपीएससी की तैयारी के दौरान पैसों के लिए रिसेप्शनिस्ट और ट्यूशन टीचर की रूप में भी काम कर चुकी हैं। उनकी मेहनत और सब्र का ही फल है कि वो आज इतने बड़े मुकाम पर हैं।
बहुत खास है लव स्टोरी
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाली IPS पूजा यादव की लव स्टोरी बहुत खास हैं। उन्होंने 2016 बैच के आईएएस ऑफिसर विकल्प भारद्वाज से 2 साल पहले शादी की है। रिपोर्ट्स की माने तो दोनों की मुलातार ट्रेनिंग के दौरान मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में हुई थी।
इसे भी पढ़ेंः17 साल की यह लड़की महिलाओं को दे रही हैं फ़ाइनेंशियल आजादी, जानें कैसे
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: IPSPoojaYadav/Instagram
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों