IAS Tina Dabi से जानें यूपीएससी क्लियर करने के बाद का पूरा प्रोसेस

IAS Tina Dabi एक वीडियो में यूपीएससी क्लियर करने के बाद का पूरा प्रोसेस साझा कर रही हैं। चलिए हम भी जानते हैं। 

tina dabi share what happens after upsc
tina dabi share what happens after upsc

यूपीएससी देश की सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक हैं। यही कारण है कि इस परीक्षा के सिलेबस और तैयारी करने के सही तरीके के बारे में लोग अक्सर बातें करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि यूपीएससी क्लियर हो जाने के बाद क्या होता है? इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं।

आईएएस टीना डाबी के इंस्टाग्राम पर मौजूद एक पुराने वीडियो में वो यूपीएससी के बाद का प्रोसेस बता रही हैं। चलिए हम भी जानते हैं इस विषय के बारे में विस्तार से।

सबसे पहले होती है ट्रेनिंग

ias tina dabi share upsc after process

आईएएस टीना डाबी वीडियो में बताती हैं, "यूपीएससी क्लियर करने के बाद सबसे पहले उम्मीदवारों को सर्विस अलॉट होती है। सर्विस के साथ-साथ कैडर भी मिल जाता है।" वह आगे बताती हैं, "ट्रेनिंग के लिए उम्मीदवारों को एलबीएसएनएए यानि लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकैडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन जाना होता है। यहां लगभग 1.5 से 2 साल तक ट्रेनिंग दी जाती हैं।"

इसे भी पढ़ेंःTina Dabi ही नहीं ये आईएएस भी कर चुके हैं अपने बैचमेट से शादी

कैसे दी जाती है ट्रेनिंग?

आईएएस टीना डाबी बताती हैं, "ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को हर तरह की परेशानी से रुबरु करवाया जाता है। क्या योजनाएं चल रही हैं, किस तरह फील्ड पर काम करना है, यह सब बताया जाता है। इस दौरान तमाम आईएएस आकर भी अपने एक्सपिरीयंस शेयर करते हैं जिससे हमें कठीनाईयों के बारे में जानने को मिलता है। साथ ही स्पोर्टस एक्टिविटीज भी कराई जाती है।"

ट्रेनिंग के बाद क्या होता है?

View this post on Instagram

A post shared by Tina Dabi (@dabi_tina)

आईएएस टीना डाबी बताती हैं कि ट्रेनिंग के बाद हमें अलग-अलग मिनिस्ट्री में असिस्टेंट पद पर भेजा जाता है। इसी के बाद हमें कैडर अलॉट होता है और हम अपना काम शुरू करते हैं।

टीना डाबी ने क्या-क्या सीखा?

आईएएस टीना डाबी बताती हैं कि फील्ड पर काम करने के दौरान बहुत कुछ सीखने के लिए मिलता है। बढ़े पदों पर काम करने वाले अफसर इस दौरान बहुत कुछ सीखाते हैं।

कर्म कर, फल की इच्छा ना कर: IAS टीना डाबी

आईएएस टीना डाबी बताती हैं, "मैं हमेशा आगे बढ़ने और नया सीखने के प्रयास जारी रखती हूं। मेराी मां हमेशा कहती हैं कि कर्म कर और फल की इच्छा ना कर। इसी नियम को मैं भी फॉलो करती हूं।

इसे भी पढ़ेंःTina Dabi से जानें UPSC क्रैक करने के सीक्रेट्स

आपको इस बारे में जानकर कैसा लगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP