herzindagi
Tawa Ke Astro Tips

Inverted Griddle: बारिश के दौरान क्यों रखते हैं लोग छत पर उल्टा तवा

अक्सर आपने सुना होगा कि बारिश के दौरान घर के बड़े छत पर तवा उल्टा रखने के लिए बोलते हैं। आइये जानते हैं क्यों।  
Editorial
Updated:- 2022-11-08, 08:30 IST

Inverted Griddle: अकसर ऐसा देखा जाता है कि अनचाही बारिश होने पर घर के बड़े छत पर तवे को उल्टा करके रखने की सलाह देते हैं और ऐसा करने से बारिश रुक भी जाती है लेकिन किसी को ये नहीं पता कि आखिर ऐसा बोला क्यों जाता है और क्या है इसके पीछे का लॉजिक। जब हमने अपने ज्योतिष एक्सपर्ट से इस बारे में बात की तो उन्होंने इस विषय के बारे में हमें कुछ ऐसा बताया जो न सिर्फ हैरान कर देने वाला था बल्कि बेहद दिलचस्प भी था। तो चलिए बिना आपको इंतजार कराए फटाफट बता देते हैं तवे को छत पर उल्टा रखे जाने के पीछे का कारण।

घर में शादी के दौरान या किसी अन्य कार्यक्रम के दौरान जब बारिश के आसार बनते हैं तो ये जाहिर है कि सबका मन परेशान हो जाता है क्योंकि अनचाही बारिश कार्यक्रम का सारा मजा ही किरकिरा कर देती है। ऐसे में उस अनचाही बारिश को रोकने के लिए दादी नानी वाला नुस्खा आजमाया जाता है। तवे को छत पर उल्टा रखा जाता है।

तवे के ज्योतिषीय टोटका

ulta tava

  • असल में ये नुस्खा एक ज्योतिषीय टोटका है जिसका वर्णन शास्त्रों में भी मिलता है। यहां तक कि इस टोटके के कुछ नियम भी हैं जिनका पालन करने पर ही बारिश रुकती है। सबसे पहले आपको टोटके के बारे में में बताते हैं।
  • होता ये है कि बारिश को रोकने के लिए एक कन्या को छत पर तवे के साथ भेजा जाता है और वह कन्या तवे को छत पर उल्टा रखते हुए भगवान से बारिश रोकने की प्रार्थना करती और वर्षा मंत्रों (बच्चों की पढ़ाई के लिए मंत्र) का जाप करती है।

इसे जरूर पढ़ें: Hair Oil Astrology: इन दिनों में तेल लगाने से हो न जाए आपकी तिजोरी खाली

  • जब शादी-ब्याह के दौरान बारिश नहीं होती या रुक जाती है तो वही कन्या भगवान का धन्यवाद करती है और अपने साथ उस तवे को नीचे ले आती है।

तवा रखे जाने के नियम

kadhai ke vastu niyam

  • अब आपको नियमों के बारे में भी बता देते हैं। नियमों के मुताबिक, तवा रखने वाली कन्या कुंवारी होनी चाहिए या फिर वो कन्या हो जिसका खुद का विवाह हो।
  • छत पर तवा रखने से पहले उस कन्या को ऐसे वस्त्र धारण करने चाहिए जिनमें किसी भी प्रकार की कोई गांठ न हो।
  • उसके बाद उस कन्या को छत पर तवे (तवे के वास्तु नियम) के साथ जाना चाहिए। अगर तवा न हो तो कढ़ाई भी चल सकती है।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें: शनिवार के दिन करें इस एक पौधे के चमत्कारी उपाय, होगी धन की वर्षा

  • ध्यान रहे तवा हो या कढ़ाई होनी लोहे की ही चाहिए। तवे को छत पर ऐसे स्थान पर रखें जहां आसमान खुला दिखता हो।
  • फिर वरुण देव से वर्षा रोकने की प्रार्थना करें और 'ॐ वरुण देवाय नमः' मंत्र का जाप करें।
  • ऐसा करने से बारिश रुक जाएगी और आपके घर में चल रहा है फंक्शन सरलता से पूर्ण हो जाएगा।

तो ये थे वारिश के दौरान तवे को छत पर रखने का कारण और नियम। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।