
कई बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है और वह कोई ना कोई बहाना बनाकर पढ़ाई से बचने का तरीका अपनाते हैं। अगर आपका बच्चा भी पढ़ाई ना करने के तरीके ढूंढता है तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे बच्चों को पढ़ा सकती हैं ताकि उन्हें पढ़ाई करने में मजा आए और उनका इंटरेस्ट भी बना रहे।

कई बार बच्चों को इंग्लिश की स्टोरी या फिर कविताएं याद करने में बहुत परेशानी होती है। इस कारण से उनके मार्क्स भी इस सब्जेक्ट में कम हो जाते हैं। अगर आप अपने बच्चे को इंग्लिश की कविताएं याद करवाना चाहती हैं तो आपको उसे हिंदी में पहले कविता का मतलब समझाना चाहिए और एक कहानी के रूप में उसे बताना चाहिए। इस प्रकार से आपके बच्चे को इंग्लिश की कविताएं सही से समझ आएगी और वह उन्हें आसानी से याद भी कर पाएगा।
एजुकेशन गेम्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये सभी गेम्स अलग-अलग कोर्स स्टडी के हिसाब से तैयार होते हैं।(छोटे बच्चों को पढ़ाने के लिए मेरे ये टिप्स आएंगे आपके काम)आप अपने बच्चे को अलग-अलग गेम्स की मदद से मैथ्स, साइंस, हिंदी आदि सब्जेक्ट्स पढ़ा सकती हैं। ऑनलाइन गेम्स जैसे पियानो किड्स गेम की मदद से आप अंग्रेजी अल्फाबेट याद करवा सकती हैं। इसके अलावा आप यूनिकॉर्न शेफ गेम या फिर कलर एंड लर्निंग गेम की मदद से आपके बच्चे न सिर्फ रंगों की पहचान करना सीख पाएंगे बल्कि उनके नाम और स्पेलिंग भी आसानी से याद कर लेंगे। )
इसे भी पढ़ें-बचपन में ही दें बच्चों को ये 5 सीख, कभी गलत संगत में नहीं पड़ेगा आपका लाडला
मैथ्स में नंबरिंग याद कराने के लिए आप बच्चों को टर्टल डायरी जैसे गेम खेलने के लिए कह सकती हैं। यह गेम खेलने में उन्हें मजा आएगा और वह कुछ नया भी सीखना चाहेंगे। आप बच्चों को इस गेम की मदद से मैथ्स के सवालों को सॉल्व करना भी सीखा सकती हैं। यह गेम बहुत इंटरेस्टिंग होता है और इससे बच्चे मैथ्स से जुड़े हुए सवालों को बेहतर तरह से समझ पाएंगे।
इसे भी पढ़ें: पेरेंटिंग के ये 5 इफेक्टिव टिप्स जो करेंगे आपके बच्चे का बेहतर विकास
आप इन सभी इंटरेस्टिंग तरीकों को अपनाकर बच्चों को पढ़ा सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।