किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने और तरक्की करने के लिए अच्छे से पढ़ाई करना जरूरी भी है। अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने से लेकर सरकारी नौकरी पाने तक के लिए भी मार्कस बहुत मायने रखते हैं। वैसे हर बच्चा पढ़ने में अच्छा हो ऐसा जरूरी नहीं है। बहुत बार बच्चे पढ़ाई करते वक्त बहुत लापरवाही भी दिखाते हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर आज मैं यानी पूनम यादव आपको कुछ ऐसी टिप्स बताऊंगी जिससे आपका बच्चा पढ़ाई में खुद दिलचस्पी लेने लगेगा।
मेरा मानना है कि पढ़ाई के मामले में जबरदस्ती करने का तरीका कभी भी काम नहीं आता है। ऐसा करने से बच्चा जो पढ़ता है वो भी बंद कर देता है। आपको हमेशा आराम से अपने बच्चों को पढ़ाना चाहिए और गुस्सा भी नहीं करना चाहिए।
जैसे छोटे बच्चों को हिंदी और इंग्लिश की कई पोयम याद करनी होती हैं। कविताएं सिखाने के लिए उन्हें किताब से ना पढ़कर फोन की मदद से सिखाएं। आपको इंटरनेट पर भी हर तरह की कविता वीडियो फोर्म में मिल जाएगी लेकिन अगर आपका बच्चा बड़ा है तो उसे उसे कठिन विषयों को इंटरनेट पर मौजूद को देखकर समझने की सलाह दें।
बच्चे को पढ़ाने से पहले उनका लर्निंग स्टाइल जानना जरूरी होता है। लर्निंग स्टाइल यानि विज़ुअल, ऑडियो, वर्बल या लॉजिकल आदि। कुछ बच्चे विज़ुअल देखकर ज्यादा सीखते हैं, तो कुछ ऑडियो को सुनकर चीजों को जल्दी याद कर लेते हैं। जो ऐसा स्टाइल आसानी से समझता हो उसे उसी स्टाइल में सिखाएं। इससे आप उन्हें आसानी से पढ़ा सकती हैं।
अगर आप अपने बच्चे को लगातार लंबे समय तक पढ़ाई करवाती हैं तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। आपको उसे ब्रेक लेकर पढ़ने की आदत डालवानी चाहिए। ब्रेक लेकर पढ़ने से पढ़ाई से बोर नहीं होते और पढ़ना आसान लगता है।
यह विडियो भी देखें
इसके साथ-साथ आपको बता दूं कि बच्चों की पढ़ने की हैबिट धीरे-धीरे बनती है। ऐसे में शुरुआत से ही उन्हें टाइम टेबल की आदत डालें। इससे धीरे-धीरे में उन्हें पढ़ते वक्त किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी और वो खुद ब खुद पढ़ने लग जाएंगे।
मैं अपने बच्चों को ये टिप्स फॉलो करके पढ़ाती हूं। आप इन टिप्स की मदद से अपने बच्चे को पढ़ा सकती हैं। यह लेख पूनम यादव जो सीएमएस स्कूल में टीचर (लखनऊ) हैं उनके द्वारा लिखा गया है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं साथ ही फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।