Kokilaben Ambani Life Story: कोकिलाबेन और धीरूभाई अंबानी की कहानी, मुंबई आने के बाद ऐसे बदल गई थी जिंदगी

Dhirubhai Ambani And Kokilaben Ambani Story: हमें मुकेश और नीता अंबानी, अनिल और टीना अंबानी की कहानी पता है, लेकिन धीरूभाई और कोकिलाबेन अंबानी की कहानी भी कम खास नहीं थी।
best story of kokilaben and dhirubhai ambani

धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन की शादी 1955 में हुई थी। यह वह समय था जब धीरूभाई अपनी नौकरी के लिए यमन के अदन शहर गए थे। बहुत कम लोगों को पता है कि कोकिलाबेन भी उनके साथ यमन गई थीं और उनके बड़े बेटे मुकेश अंबानी का जन्म भी वहीं हुआ था।

kokilaben ambani age

हालांकि कोकिलाबेन ने कभी कोई इंटरव्यू नहीं दिया, लेकिन उनका एक इंटरव्यू काफी मशहूर है जिसमें उन्होंने अपनी शादी और धीरूभाई के बारे में खुलकर बात की थी।अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की फिल्म 'गुरु', जो धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन पर आधारित है, उसमें भी उनकी जिंदगी के कई दिलचस्प किस्से नहीं दिखाए गए हैं।

interesting facts about dhirubhai and kokilaben

इसे जरूर पढ़ें-Quiz: नीता अंबानी की लाइफ से जड़ें कुछ रोचक सवाल, दें जवाब

शादी के बाद कुछ ऐसे बदली जिंदगी-

शादी के बाद कोकिलाबेन की जिंदगी ही बदल गई थी। जो कोकिलाबेन अपने शहर में ही अपनी दुनिया बसाए बैठी थीं वो मुंबई और यमन गईं। यमन में उन्हें शुरुआत में बहुत मुश्किल होती थी। यहां तक कि जिस स्टीमर में बैठकर वो अदन शहर पहुंची थीं वो भी उनके लिए बहुत नया था। अदन शहर में उन्होंने बहुत अलग चीज़ें देखीं। पर धीरूभाई हमेशा उनके साथ ही थे और उन्हें हर चीज़ समझाते थे।

love life of dhirubhai ambani and kokila ambani

पहली कार की बात थी कुछ खास-

जिस समय धीरूभाई ने पहली कार खरीदी थी उस समय कोकिलाबेन अंबानी चोरवाड़ (गुजरात) में ही थीं। वहां उन्हें धीरूभाई का खत मिला जिसमें लिखा था कि उन्होंने कार खरीद ली है और उस कार का रंग उनकी तरह ही काला है। कोकिलाबेन को अपने पति द्वारा लिखे खत की ये बात याद रही। जब कोकिलाबेन अदन पहुंची तो धीरूभाई उन्हें लेने कार में आए। जहां एक ओर वो चोरवाड़ में बैलगाड़ी से आईं थीं वहीं अदन में उन्हें कार में बैठने का मौका मिला।

मायानगरी ने बदल दी जिंदगी-

अदन के बाद धीरूभाई मुंबई आए। मुंबई में जो बदलाव देखने को मिले वो शायद ही कोकिलाबेन ने सोचे हों। रिलायंस की शुरुआत होने वाली थी। धीरूभाई और कोकिलाबेन की जिंदगी में बहुत कुछ हुआ। धीरूभाई हमेशा कोकिलाबेन को अपने साथ लेकर जाते। हर प्लांट के इनॉगरेशन में कोकिलाबेन साथ जाती थीं। भले ही कोकिलाबेन ज्यादा बोलती नहीं थीं, लेकिन जाती जरूर थीं।

love life of kokilaben ambani and dhirubhai ambani

धीरूभाई कहते थे कि दुनियाभर के लोगों से मिलने से नॉलेज बढ़ती है और यही काम कोकिलाबेन करती थीं।

इसे जरूर पढ़ें- नीता अंबानी के हैं ये 5 महंगे शौक, आप भी जानें

मुंबई आने के बाद सीखनी पड़ी इंग्लिश-

कोकिलाबेन हमेशा गुजराती में बोलती थीं। वो गुजराती स्कूल में ही पढ़ी थीं और मुंबई आने के बाद उन्होंने इंग्लिश सीखना शुरू कर दिया। बच्चों को इंग्लिश सिखाने के लिए एक टीचर आता था और धीरूभाई ने एक दिन अपनी पत्नी से कहा कि वो खुद भी क्यों नहीं इंग्लिश सीख लेतीं।

Kokilaben ambani and family facts

धीरूभाई जब भी कोकिलाबेन को 5 स्टार में लेकर जाते तो चीन, जापान, मेक्सिको, इटली आदि देशों का खाना खिलाते जिससे उनकी नॉलेज बढ़े। वो नहीं चाहते थे कि कोकिलाबेन कभी भी खुद को अलग महसूस करें।

कोकिलाबेन अब देश की सबसे चर्चित महिलाओं में से एक हैं और वो एक बहुत ही अच्छी पत्नी और मां साबित हुई हैं। अपने पति के साथ कदम से कदम मिलाकर वो चली हैं। हम सिर्फ ये अंदाज़ा ही लगा सकते हैं कि कुछ चीज़ें कोकिलाबेन के लिए कितनी मुश्किल रही होंगी। उन्हें परदेस में कितना अकेलापन लगता होगा। उन्हें खुद को मॉर्डन बनाने में कितनी मुश्किलें आई होंगी, लेकिन कोकिलाबेन ने अपने बच्चों के लिए एक ऐसी नींव तैयार की जिसे हिला पाना मुमकिन नहीं।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • कोकीलाबेन अंबानी का जन्म कब हुआ था?

    कोकीलाबेन अंबानी का जन्म 24 फरवरी 1934 में जामनगर गुजरात में हुआ था।
  • कोकीलाबेन अंबानी अभी कितने साल की हैं?

    कोकीलाबेन अंबानी 2025 में 91 साल की हो गई हैं।