herzindagi
kangana ranaut movies

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी से लोकसभा चुनाव लड़ने वाली पहली महिला बनी Kangana Ranaut, जानें उनसे जुड़ी 5 इंटरेस्टिंग बातें

हिमाचल प्रदेश में भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ने वाली पहली महिला कंगना रनौत बन गई हैं। आइए कंगना रनौत से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जान लेते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-04-01, 20:30 IST

Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश में भाजपा की टिकट पाकर लोकसभा चुनाव लड़ने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत पहली महिला बन गई हैं। बीजेपी ने साल 1952 से 2019 तक चारों संसदीय क्षेत्र मंडी, शिमला, हमीरपुर और शिमला के लिए कभी भी महिला को टिकट नहीं दिया था। 

बॉलीवुड की जानी मानी और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर कंगना रनौत फिल्मी जगत से अब राजनीति के तरफ अपना रुख कर लिया है। उनके लिए यहां तक पहुंच पाना इतना आसान नहीं था। पढ़ाई-लिखाई से लेकर फिल्मी दुनिया में कदम रखने और फिर अब राजनीति में आने तक उन्होंने काफी मेहनत की हैं। आइए कंगना के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग बातें जान लेते हैं, जिसे बहुत कम ही लोग जानते होंगे।

कंगना रनौत से जुड़ी 5 दिलचस्प बातें (5 Unknown Facts About Kangana Ranaut)

kangana ranaut lesser known facts

कंगना स्कूल के समय थी बास्केट बॉल प्लेयर

कंगना अपने स्कूल में पढ़ाई के अलावा, एक बास्केट बॉल प्लेयर भी थीं। इसके अलावा, उन्हें शुरू से ही डिबेट आदि का शौक था। इसलिए, कंगना अपने स्कूल के दौरान ही डिबेट्स और डिस्कशंस आदि में पार्ट लेती थी। 

कथक डांसर भी हैं कंगना

कॉलेज के बाद कंगना रनौत ने एलीट स्कूल ऑफ मॉडलिंग और दिल्ली से थिएटर एक्टिंग का कोर्स भी किया था। बता दें, अभिनेत्री एक ट्रेन्ड कतक डांसर भी हैं। 

साल 2006 में की थी करियर की शुरुआत

साल 2006 में कंगना ने थ्रिलर फिल्म गैंगस्टर के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। गैंगस्टर फिल्म के लिए कंगना को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था।

इसे भी पढ़ें- कंगना रनौत के 3 बोल्ड स्टेटमेंट्स

कम उम्र में नेशनल अवार्ड भी जीते

कंगना ने कम उम्र में ही 3 नेशनल और 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीते हैं। उन्होंने 22 साल की उम्र में ही ये अवॉर्ड्स जीते हैं, जो बॉलीवुड जगत में बहुत बड़ी बात है। इसके अलावा, कंगना को साल 2020 में सरकार के तरफ से पद्म श्री पुरस्कार भी मिला है, जो कि बहुत कम ही कलाकारों को मिल पाता है। 

इसे भी पढ़ें-  लग्जरी लाइफ जीती हैं कंगना रनौत, जानिए कितनी है नेट वर्थ

फैशन और स्टाइल में भी हैं मशहूर

kangana ranaut in mandi

कंगना रनौत सिर्फ एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि बॉलीवुड जगत में स्टाइलिश क्वीन भी हैं। अभिनेत्री ने Vero Moda नाम का क्लोदिंग ब्रांड भी लॉन्च किया है।

इसे भी पढ़ें-  जानिए बॉलीवुड की मशहूर हिरोइन कंगना रनौत की कुल कितनी है संपत्ति? 

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।