Birthday Special:कंगना रनौत अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। साल 2006 में बॉलीवुड में फिल्म 'गैंगस्टर' से अपना एक्टिंग करियर कंगना रनौत ने शुरू किया था और अपने इस 17 साल के लम्बे करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दीं है। कंगना रनौत को आज किसी पहचान की जरूरत नही हैं। वह अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कंगना ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। कंगना अक्सर महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय देना नहींभूलती हैं। वो आए दिन कुछ ना कुछ ऐसे बयान देती रहती हैं जिसकी वजह से वो चर्चा में आ जाती हैं। चलिए जानते हैं उनके कुछ मुख्य बयानों के बारे में विस्तार से।
कंगना ने एक अखबार को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि वह जल्द ही शादी कर सकती हैं। वहीं जब बेबी प्लानिंग को लेकर उनसे पूछा गया तो उनका कहना था कि- 'वह शादी केवल बच्चे पैदा करने के लिए नहीं करना चाहती हैं'। उनके इस बयान के बाद लोगों ने उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया था।
इसे भी पढ़ेंःकॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत ने घर से भागकर की थी करियर की शुरुआत, आज हैं बॉलीवुड की हाई पेड एक्ट्रेस
एक समय कंगना रनौत और ऋतिक एक दूसरे से काफी ज्यादा प्यार करते थे। ऐसे में ऋतिक के खिलाफ उनके गुस्से वाले बयान ने हफ्तों तक सुर्खियां बटोरीं थी। ऋतिक संग ब्रेकअप के बाद कंगना ने कहा था कि- 'जब भी अब वह मुझे देखता है तो दूर से ही अपना रास्ता बदल लेता है'। उनके इस बयान की भी काफी ज्यादा आलोचना हुई थीं।
इसे भी पढ़ेंःकंगना रनौत से लेकर काजोल तक, इन बॉलीवुड डीवाज ने ठुकराए आइकॉनिक किरदार
यह विडियो भी देखें
कंगना रनौत को अक्सर करण जौहर के साथ जुबानी जंग करते हुए देखा गया है। बीते दिन सोशल मीडिया पर यूजर्स अक्षय की 'सेल्फी' को मेल वर्जन ऑफ 'धाकड़' कह रहे हैं। इस पर ही अभिनेत्री ने तंज कसा है। कंगना रनौत ने लिखा- 'करण जौहर की फिल्म ने 10 लाख रुपये भी नहीं कमाए लेकिन मीडिया वाले न उनका नाम इस्तेमाल कर रहे हैं, न उनके प्रोडक्शन का नाम। जिस फिल्म से मेरा कोई लेना देना नहीं, उसके फ्लॉप होने का रीजन भी मुझे बताया जा रहा है। वाह भाई करण जौहर वाह। ऐसा पहली बार नहीं है जब कंगना ने करण को लेकर कोई बयान दिया हो वह पहले भी बयान दे चुकी हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।