Birthday Special: कंगना रनौत के 3 बोल्ड स्टेटमेंट्स

Birthday Special: कंगना रनौत आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में आज हम आपको एक्ट्रेस के 3 बोल्ड स्टेटमेंट्स के बारें में बताने वाले हैं।

Kangana Ranaut

Birthday Special:कंगना रनौत अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। साल 2006 में बॉलीवुड में फिल्म 'गैंगस्टर' से अपना एक्टिंग करियर कंगना रनौत ने शुरू किया था और अपने इस 17 साल के लम्बे करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दीं है। कंगना रनौत को आज किसी पहचान की जरूरत नही हैं। वह अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कंगना ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। कंगना अक्सर महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय देना नहींभूलती हैं। वो आए दिन कुछ ना कुछ ऐसे बयान देती रहती हैं जिसकी वजह से वो चर्चा में आ जाती हैं। चलिए जानते हैं उनके कुछ मुख्य बयानों के बारे में विस्तार से।

बच्चे पैदा करने को लेकर दिया बेहद बोल्ड बयान

 bold and fearless statements by kangana ranaut

कंगना ने एक अखबार को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि वह जल्द ही शादी कर सकती हैं। वहीं जब बेबी प्लानिंग को लेकर उनसे पूछा गया तो उनका कहना था कि- 'वह शादी केवल बच्चे पैदा करने के लिए नहीं करना चाहती हैं'। उनके इस बयान के बाद लोगों ने उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया था।

ऋतिक रोशन को लेकर कई बार दिए बयान

एक समय कंगना रनौत और ऋतिक एक दूसरे से काफी ज्यादा प्यार करते थे। ऐसे में ऋतिक के खिलाफ उनके गुस्से वाले बयान ने हफ्तों तक सुर्खियां बटोरीं थी। ऋतिक संग ब्रेकअप के बाद कंगना ने कहा था कि- 'जब भी अब वह मुझे देखता है तो दूर से ही अपना रास्ता बदल लेता है'। उनके इस बयान की भी काफी ज्यादा आलोचना हुई थीं।

इसे भी पढ़ेंःकंगना रनौत से लेकर काजोल तक, इन बॉलीवुड डीवाज ने ठुकराए आइकॉनिक किरदार

करण जौहर पर दिया था बयान

कंगना रनौत को अक्सर करण जौहर के साथ जुबानी जंग करते हुए देखा गया है। बीते दिन सोशल मीडिया पर यूजर्स अक्षय की 'सेल्फी' को मेल वर्जन ऑफ 'धाकड़' कह रहे हैं। इस पर ही अभिनेत्री ने तंज कसा है। कंगना रनौत ने लिखा- 'करण जौहर की फिल्म ने 10 लाख रुपये भी नहीं कमाए लेकिन मीडिया वाले न उनका नाम इस्तेमाल कर रहे हैं, न उनके प्रोडक्शन का नाम। जिस फिल्म से मेरा कोई लेना देना नहीं, उसके फ्लॉप होने का रीजन भी मुझे बताया जा रहा है। वाह भाई करण जौहर वाह। ऐसा पहली बार नहीं है जब कंगना ने करण को लेकर कोई बयान दिया हो वह पहले भी बयान दे चुकी हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP